DIKSHA APP – RAJ EDUCATION NEWS https://rajeducationnews.com My WordPress Blog Sun, 01 Jan 2023 13:15:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://rajeducationnews.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-cropped-1710597987698-32x32.png DIKSHA APP – RAJ EDUCATION NEWS https://rajeducationnews.com 32 32 STARS प्रोजेक्ट – 2021-22 के अन्तर्गत RSCERT द्वारा दीक्षा पोर्टल पर निर्मित 08 ऑनलाइन मॉड्यूल (प्रशिक्षण कोर्स) के शिक्षक प्रशिक्षण https://rajeducationnews.com/stars-diksha-training-direct-links/ https://rajeducationnews.com/stars-diksha-training-direct-links/#respond Sun, 01 Jan 2023 13:15:45 +0000 https://gurusmile.in/?p=2693 Read more]]>  DIKSHA TRAINING के अन्तर्गत RSCERT द्वारा दीक्षा पोर्टल पर निर्मित 08 ऑनलाइन मॉड्यूल (प्रशिक्षण कोर्स) के शिक्षक प्रशिक्षण

प्रिय शिक्षक साथियों,

दीक्षा प्रशिक्षण कोर्स 7 व 8 शुरू हो गये है  कोर्स ज्वाइन करने की लिंक नीचे उपलब्ध करवा दी गई है यह कोर्स जनवरी माह में पूरा किया जाना है 

STARS (Strengthening Teaching Learning & Results For State) प्रोजेक्ट 2021-22 अन्तर्गत SIG कम्पोनेन्ट III Strengthened in service teacher training and teachers knowledge अन्तर्गत RSCERT द्वारा शिक्षक आवश्यकता आकलन (Teacher Need Assessment) TNA 1 तथा TNA 2 के आंकड़ो का विश्लेषण कार्य कर शिक्षकों के प्रशिक्षण आवश्यकताओं की पहचान की गईप्राप्त निष्कर्षों के आधार पर राइज दीक्षा पोर्टल पर कुल 8 ऑनलाइन टीचर्स ट्रैनिंग कोर्स RSCERT द्वारा तैयार किये गए हैंइन मॉडयूल का प्रशिक्षण 07 नवम्बर से निम्न कार्यक्रम अनुसार दिया जाना हैं

NOTE ⏩ 1 से 4 तक के मॉड्यूल 30 नवम्बर तक पूर्ण करने हैं। इन मोड्यूल का नामाकंन 25 नवम्बर तक किया जा सकता है  मॉड्यूल संख्या 5 व 6 दिसम्बर माह में तथा मॉड्यूल संख्या 7 व 8 जनवरी माह में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना हैं ।   प्रशिक्षण शिक्षक साथियों द्वारा तय समय में पूरा किया जाना आवश्यक है प्रषिक्षण पूर्ण करने के पश्चात् उस मोड्यूल का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जायगा 

किन किन अध्यापको को करना यह कोर्स ?

यह प्रशिक्षण STARS Project 2022 के अंतर्गत शिक्षक आवश्यकता आकलन TNA पर आधारित DIKSHA प्रशिक्षण को सभी तृतीय श्रेणी के लेवल 1 और 2 के शिक्षकों को पूर्ण करना आवश्यक होगा । कुछ कोर्स को सभी अध्यापकों, वरिष्ठ अध्यापकों तथा व्याख्याताओं द्वारा भी किये जाने है । नीचे सभी मोड्यूल के डायरेक्ट लिंक आपको उपलब्ध करवाई जा रही है तथा साथ में लिस्ट की किन अध्यापको को कौनसा मोड्यूल करना है

 

 Diksha Login केसे करे ?

दीक्षा लॉग इन करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले  स्टोर से दीक्षा एप इंस्टाल करना होगा दीक्षा एप डाउनलोड करने के बाद अपनी 7 अंक की स्टाफ लॉग इन आईडी से यंहा दीक्षा एप में भी स्टेट लॉग इन से लॉग इन करना है सभी प्रोसेस निचे उपलब्ध है

 

शिक्षको द्वारा किए जाने वाले कार्य 

  • दीक्षा पोर्टल एप पर लॉगइन में उपलब्ध विकल्प में से केवल Log in with state system के लिंक के माध्यम से शाला दर्पण स्टाफ आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगइन करके प्रशिक्षण कोर्स पूर्ण करे अन्यथा प्रमाण पत्र जारी नहीं होगा। अतः अनिवार्य रूप से Log in with state system वे माध्यम से ही प्रशिक्षण पूर्ण करें।
  • किसी शिक्षक द्वारा पूर्व में दीक्षा पोर्टल पर ईमेल व मोबाइल नम्बर के माध्यम से लॉगइन किया हुआ है। तो लॉंगबाउट करके पुनः Log in with state system से ही लॉगइन करें। साथ ही Log in with state system से लॉगइन करने के बाद पूर्व लॉगइन को उपलब्ध मर्ज ऑप्सन की सहायता से ईमेल / मोबाइल नं. दर्ज कर OTP की सहायता से मर्ज करें।
  • प्रत्येक कोर्स में अनिवार्य रूप से नामांकन सुनिश्चित करें और निर्धारित अवधि में प्रशिक्षण कोर्स पूर्ण करें।
  • समस्त कोर्स की DO ID कोर्स प्रारम्भ के 02 दिवस पूर्व RSCERT द्वारा लिंक शेयर की जायेगी।
  • दीक्षा कोर्स शुरू करने के लिए लिंक डालें- https://dikshagov.in/explore-course/course / टेब में शेयर की गयी do Id लिखकर या RJ के नाम से सर्च करें।
  • Log in with State system के पश्चात दीक्षा में कोर्स के प्रत्येक मॉड्यलू के परिचय को ध्यानपूर्वक पढ़े और कोर्स ज्वाइन करें।
  • कोर्स को की-वर्ड RJ /RSCERT से भी सर्च करके पूरा किया जा सकता है।
  • कोर्स से जुड़ी किसी भी समस्या समाधान हेतु risedikshahelp@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
  • किसी भी तकनीकी समस्या के लिए शाला दर्पण प्रकोष्ट. राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् से संपर्क किया जा सकता है।
  • दीक्षा एप को इस्तेमाल से पूर्व दिशा निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह सुनिश्चित करें कि यह आपके फोन पर ठीक से काम कर रहा है। इसके लिए यह आवश्यक है कि आपके फोन में नेटवर्क की सुविधा हो ।
  • सुनिश्चित करें कि आपने अपना पासवर्ड जो कि आपकी शाला दर्पण आईडी है उसे दर्ज किया है।

 

प्रशिक्षण कोर्स के दौरान क्या करें

  • प्रशिक्षण के लिए आवश्यक सामग्री तैयार रखें जैसे नोटबुक एवं पेन साथ रखें । –
  • विडियो पूर्ण होने के बाद आगे बढ़ने के लिए अगला दबाएँ और पुनः विडियो देखने के लिए पिछला दबाएँ समी प्रशिक्षण कोर्स को ध्यानपूर्वक देखें और उनके जरूरी बिन्दुओं को नोट करें।
  • सुनिश्चित करे की आपने सभी प्रशिक्षण कोर्स को पूरा किया है और हर सत्र पूर्ण करने के बाद एक नीला चिन्ह आपको दिखाई दे रहा है।

 

प्रशिक्षण कोर्स के पश्चात क्या करें

  • प्रशिक्षण कोर्स देखने के बाद प्रश्नोत्तरी को पूर्ण करें।
  • प्रश्नोत्तरी को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए सही उत्तर देवें।
  • अपना प्रमाण पत्र जनरेट कर प्रिंट प्राप्त करें।
  • वार्षिक APAR में प्रमाण पत्र संलग्न करें।

 

दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध कोर्स लिंक 

कोर्स पूरा करने के अगले 5 से 7 कार्य दिवसों में इस आमुखीकरण कोर्स को पूरा करने का  “भागीदारी प्रमाण- पत्र”अर्थात सर्टिफिकेट  प्राप्त हो जाएगा l
आपके आमुखीकरण कोर्स पूरा होने के बाद दीक्षा एप पर प्रगति 100 प्रतिशत  होने में “24 घंटे” तक समय लग सकता हैं l

 

1 ⏩RJ_बहुकक्षीय -बहुस्तरीय शिक्षण शिक्षक लेवल-I तथा II के लिए

2 ⏩ RJ_शिद्यार्थी आकलन तकनीक शिक्षक लेवल-I तथा II के लिए

3 ⏩ RJ_कक्षा-कक्ष प्रबंधन शिक्षक लेवल-I तथा II के लिए

4 ⏩ RJ_समावेशी  शिक्षा शिक्षक लेवल-I तथा II, वरिष्ठ अध्यापक एवं व्याख्याता के लिए

मॉड्यूल 5 व 6 दिसंबर माह  में पूर्ण करने है
मॉड्यूल 5 व 6 दिसंबर माह मे पूरे किए  जाने है ये दोनो मॉड्यूल को 25 दिसंबर तक join  करना है तथा 31 दिसंबर तक पूर्ण करने है यह दोनो मॉड्यूल सभी अध्यापको को करने अनिवार्य है

 

 5⃣⏩ RJ_ डिजिटल शिक्षण 

 

6⃣ ⏩ RJ_कक्षा में अनुकूल वातावरण के लिए सामाजिक भावनात्मक एवं नैतिक शिक्षा

 

प्रिय शिक्षक साथियों  मोड्यूल संख्या 7 व 8 ज्वाइन करने के लिए लिंक आपको नीचे ग्रीन बटन में उपलब्ध करवाई जा रही है ये लिंक आपके ब्राउजर में ही ओपन हो तो आप एक बार यंहा लॉग इन करके स्टार्ट कर लीजये उसके बाद आप इसे अपने दीक्षा एप से भी कर पायंगे 

कोर्स जॉइन करने का समय 👉 25  जनवरी 2023 तक 

कोर्स पूर्ण करने का समय 👉 31 जनवरी 2023 तक 

 

 🧑‍💻7⃣⏩ RJ_हिंदी भाषा शिक्षण    new-gif-image - Sri Vidya Mandir Arts & Science college

 

🧑‍💻8⃣ ⏩ RJ_English Language Teaching (class 6-8) new-gif-image - Sri Vidya Mandir Arts & Science college   

 

अपने सभी शिक्षक साथियों तक शेयर अवश्य करे DIKSHA WHATSAPP GROUP से जुड़ने के लिए हमे  WHATSAPP पर मेसेज करे

दीक्षा ग्रुप  

ALL IN ONE

 

 

 

 

]]>
https://rajeducationnews.com/stars-diksha-training-direct-links/feed/ 0