tech knowledge – RAJ EDUCATION NEWS https://rajeducationnews.com My WordPress Blog Mon, 08 Apr 2024 16:05:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://rajeducationnews.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-cropped-1710597987698-32x32.png tech knowledge – RAJ EDUCATION NEWS https://rajeducationnews.com 32 32 SBI WhatsApp Banking बैंक अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट Whatsapp पर देंखे, जानें रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रोसेस https://rajeducationnews.com/sbi-whatsapp-banking/ https://rajeducationnews.com/sbi-whatsapp-banking/#respond Mon, 08 Apr 2024 16:05:02 +0000 https://rajeducationnews.com/?p=9810 Read more]]> SBI WhatsApp Banking : भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को बिना ब्रांच गए बैंक से जुड़ी महत्वपूर्ण सर्विस का लाभ अब व्हाट्सएप पर मिल सकता है। एसबीआई की व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस के जरिए ग्राहक बड़ी ही आसानी से अपना बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहक को हमारे बताए गए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा।

अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई के ग्राहक हैं। तो यह खबर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है, क्योंकि अब आपको बैंक बैलेंस से चेक करने के लिए बैंक के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। अब आप घर बैठे अपना एसबीआई बैंक बैलेंस बड़ी ही आसानी से जान सकते हैं। आपको बैंक बैलेंस समेत कई सेवाएं व्हाट्सएप पर ही प्राप्त हो जाएगी। एसबीआई की व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस का फाइल लेने के लिए आपका एसबीआई बैंक में अकाउंट होना अनिवार्य है। इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Must Read  Rajasthan BSTC 2024 : राजस्थान बीएसटीसी एप्लीकेशन फॉर्म 2024

 एसबीआई वाट्सऐप बैंकिंग का फायदा

एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने की संपूर्ण प्रक्रिया व प्रोसेस हम नीचे स्टेप वाइज बता रहे हैं-

  • सबसे पहले आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से WAREG” स्पेस देकर अपना अकाउंट नंबर टाइप करें और 7208933148 पर SMS भेजना होगा।
  • मैसेज सेंड करने के बाद आपको एसबीआई बैंक के द्वारा 90226 90226 नंबर से एक मैसेज आपके व्हाट्सएप मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा।
  • आपका व्हाट्सएप सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है। अब आपको बैलेंस चेक करने के लिए hii या hyy का मैसेज लिखकर भेजना होगा।
  • जैसे ही आप यह मैसेज सेंड करेंगे। आपके सामने सर्विस का मीनू दिखाई देने लगेगा।
  • मीनू में आपको Get Balance, Get Mini Statement और Other Services का.आप अपनी जरूरत के मुताबिक विकल्प का चुनाव कर लेना है।
  • इससे आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
SBI WhatsApp Banking
SBI WhatsApp Banking

SBI की वाट्सऐप बैकिंग द्वारा कार्य 

  • मिनी स्टेटमेंट 10 ट्रांजैक्शन तक ज्ञात करना
  • बैंक अकाउंट बैलेंस की जांच करना
  • अकाउंट की स्टेटमेंट अधिकतम ढाई सौ ट्रांजैक्शन तक प्राप्त करना
  • अन्य स्टेटमेंट सर्विस जैसे एजुकेशन लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट में होम लोन जैसी सुविधा प्राप्त करना
  • पेंशन स्लिप सर्विस को प्राप्त करना
  • होम लोन कर लोन गोल्ड लोन पर्सनल लोन व एजुकेशन लोन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर में ब्याज दरें
  • परी अप्रूव्ड लोन
  • डिजिटल बैंकिंग की जानकारी प्राप्त करना

 

Must Read    SUMMATIVE ASSESSMENT 3 Question Paper | SA3 | SA3 Question Paper | योगात्मक मूल्यांकन 3 प्रश्नपत्र

 

 

 

]]>
https://rajeducationnews.com/sbi-whatsapp-banking/feed/ 0
Rajasthan Pension Verification 2023 राजस्थान पेंशन वार्षिक भौतिक सत्यापन शुरू https://rajeducationnews.com/rajasthan-pension-verification-2023/ https://rajeducationnews.com/rajasthan-pension-verification-2023/#respond Fri, 22 Dec 2023 03:34:02 +0000 https://rajeducationnews.com/?p=8917 Read more]]> Rajasthan Pension Verification 2023 राजस्थान पेंशन वार्षिक भौतिक सत्यापन शुरू  राजस्थान में वार्षिक पेंशन सत्यापन 202324 से शुरू हो गया है। पेंशन लेने वाले लाभार्थियों को प्रत्येक वर्ष नवंबर व दिसंबर माह में पेंशन सत्यापन करवाना अनिवार्य होता है। इसके अभाव में पेंशन की राशि बंद की जा सकती है। हम यहां इस आर्टिकल में पेंशन सत्यापन कैसे करें। इसकी संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने वाले हैं

Rajasthan Pension Verification Link, Rajasthan Online Pension Verification, Rajasthan Pension Verification Kese Kare, राजस्थान सरकार ने बड़े बुजुर्गों के लिए पेंशन वार्षिक भौतिक  सत्यापन बहुत ही आसान कर दिया है। अब पेंशन हेतु वार्षिक भौतिक सत्यापन घर बैठे आसानी से किया जा सकता है। पेंशन वेरिफिकेशन के बाद पेंशनर्स को पेंशन की राशि नियमित बैंक खाते में ट्रांसफर होती रहेगी। अतः बिना किसी परेशानी के पेंशन प्राप्त करते रहने के लिए अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन अवश्य करवा लेना है। राजस्थान के सभी पेंशनधारियों को अब पेंशन के वार्षिक भौतिक सत्यापन की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब घर बैठे ही आप अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं।

Rajasthan Pension Verification 2023
Rajasthan Pension Verification 2023

Rajasthan Pension Verification 2023

राजस्थान समाज कल्याण विभाग की ओर से प्रतिवर्ष नवंबर या दिसंबर माह में वृद्ध व्यक्ति, विकलांग व विधवा पेंशन भोगियों के लिए वेरिफिकेशन प्रक्रिया की जाती है। यदि आप के घर में किसी सदस्य को वृद्धावस्था, विकलांग या विधवा पेंशन मिलती है। तो आप भी पेंशन भौतिक वार्षिक सत्यापन 31 दिसंबर 2023 से पहले अवश्य करवा ले। इसके अभाव में वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन व विधवा पेंशन रोकी जा सकती है।

पेंशन लेने वाले प्रत्यय के लाभार्थी को अपने जीवित होने का प्रमाण सरकार के समक्ष देना होता है। इसके बाद ही समाज कल्याण विभाग पेंशन को सुचारू रखता है। वह पेंशनधारी के बैंक के खाते में पेंशन की राशि ट्रांसफर की जाती है। यदि आप नवंबर या दिसंबर माह में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत वार्षिक भौतिक सत्यापन नहीं करवाते हैं, तो आपको पेंशन से वंचित कर दिया जाएगा। अतः आप बिना विलंब किए 31 दिसंबर 2023 से पहले पेंशन हेतु वार्षिक भौतिक सत्यापन अवश्य करवा लेंवे। पेंशन लाभार्थी अपनी वार्षिक भौतिक सत्यापन नजदीकी ईमित्र से या राजीव गांधी सेवा केंद्र पर जाकर फिंगरप्रिंट बायोमेट्रिक से करवाते हैं।

यह भी पढ़े 

Rajasthan Pension Verification 2023 Required Documents

यदि आप भी अपने नजदीकी ईमित्र या राजीव गांधी सेवा केंद्र पर अपनी या अपने परिवार के किसी सदस्य की पेंशन के लिए भौतिक सत्यापन के लिए जा रही हैं। तो आप निम्न दस्तावेजों को अवश्य लेकर के जाएं।  जिससे आपको वह आपके साथ जाने वाले बुजुर्गों को बार-बार भौतिक सत्यापन के लिए चक्कर में लगाने पड़े।

  • जन आधार कार्ड ।
  • आधार कार्ड ।
  • बैंक पास बुक {पेशन प्राप्त अकाउंट}।
  • PPO नम्बर या प्रति कॉपी ।

Rajasthan Pension Verification 2023 Kaise Kare

यदि आपके घर में भी किसी सदस्य को वृद्धावस्था, विधवा या विकलांग पेंशन प्राप्त हो रही है, तो उसके लिए भौतिक वार्षिक सत्यापन करवाना आवश्यक है। यहां पर आपको भौतिक सत्यापन करवाने की संपूर्ण प्रक्रिया से बता रहे हैं।

 

  • नियमित पेंशन प्राप्त करने के लिए आपको नवंबर या दिसंबर माह में प्रतिवर्ष भौतिक सत्यापन करवाना आवश्यक होता है।
  • भौतिक सत्यापन करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी ईमित्र या राजीव गांधी सेवा केंद्र पर जाना होगा।
  • केंद्र पर जाने से पूर्व हमने ऊपर बताएं सभी डॉक्यूमेंट अपने साथ अवश्य लेकर के जाएं।
  • पेंशन धारी को साथ में अवश्य लेकर के जाएं क्योंकि वहां पर फिंगरप्रिंट डिवाइस है फिंगर वेरिफिकेशन भी किए जाते हैं।
  • यदि किसी कर्म से फिंगर में नहीं होते हैं तो आप फोटो वेरिफिकेशन भी करवा सकते हैं।
  • दोस्तों यह वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पेंशन लाभार्थी के जीवित होने का प्रमाण होता है।

 Important Link

 

Rajasthan Pension Verification Last Date 31 December 2023
Official Website Click here
Apply Online Click here
Rajasthan Pension Verification by  App Click Here
Join Telegram Click Here
Join Whatsapp  Click Here

राजस्थान पेंशन हेतु भौतिक वार्षिक सत्यापन कब तक करवा सकते हैं?

राजस्थान पेंशन हेतु भौतिक वार्षिक सत्यापन 31 दिसंबर 2023 तक करवा सकते हैं

राजस्थान पेंशन हेतु भौतिक वार्षिक सत्यापन कैसे करें?

राजस्थान पेंशन हेतु भौतिक वार्षिक सत्यापन की संपूर्ण प्रक्रिया इस ऊपर बताई गई है

]]>
https://rajeducationnews.com/rajasthan-pension-verification-2023/feed/ 0
Caller Name Announcer आपका स्मार्टफोन बताया कि किसका कॉल या मैसेज आ रहा है https://rajeducationnews.com/caller-name-announcer-2/ https://rajeducationnews.com/caller-name-announcer-2/#respond Thu, 21 Dec 2023 12:46:25 +0000 https://rajeducationnews.com/?p=8819 Read more]]> Caller Name Announcer आपका स्मार्टफोन बताया कि किसका कॉल या मैसेज आ रहा है- जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा है। अब आपका स्मार्टफोन आपका मोबाइल किसी भी प्रकार के कॉल या मैसेज आने पर आपके मोबाइल देखने से पहले ही पता देगा, कि आपके मोबाइल पर किसका कॉल या मैसेज आ रहा है। हम यहां पर आपको एक ऐसे यूजफुल एप के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है। इस मोबाइल ऐप का उपयोग करने का सबसे बेहतर उपयोग यही है। कि यह आपकी पॉकेट में रखे होने या ट्रैवल के समय आपको बता देता है। कि किसका फोन आ रहा है। जिसका यह अनाउंसमेंट करता है। इस सड़क दुर्घटना होने की संभावना कम हो जाती है। क्योंकि आपको पहले ही पता चल जाता है कि यह कॉल जो आपके मोबाइल पर प्राप्त हो रही है। वह आपके लिए उपयोगी है या नहीं है।

जब हमारा मोबाइल फोन हमसे थोड़ा दूर रखा रहता है। या हम व्यस्त होते हैं तो हमारा स्मार्टफोन पर आने वाली कॉल के बारे में हमें यह मोबाइल एप अनाउंस करके बता देता है, कि हमें किसी व्यक्ति या नंबर से कॉल या मैसेज आ रहा है। दूर रखें मोबाइल फोन पर यदि पहले से ही यह अनाउंस हो जाए कि यह आपके किसी परिचित का कॉल है। तो आप उस कॉल को अटेंड करने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। अन्यथा आप इसे दूर से ही इग्नोर भी कर सकते हैं।

Caller Name Announcer

Caller Name Announcer

ड्राइविंग के समय आपकी पॉकेट में मोबाइल फोन रखा हो और आपके मोबाइल पर आ रहे कॉल के बारे में आपको पाकिट / जेब में रखे रखे ही पता चल जाएगा तो कितना बेहतर हो सकता है। इससे दुर्घटनाओं के चांस कम हो सकते हैं। क्योंकि आजकल होने वाले अधिकतर दुर्घटनाएं ड्राइविंग के समय मोबाइल के उपयोग से हो रही है।

Caller Name Announcer मोबाइल एप डाउनलोड करने से यह ऐप आपके मोबाइल पर प्राप्त होने वाले सभी कॉल या मैसेज को पढ़कर के बता देता है। जैसे आपके मोबाइल में किसी अमित नाम के व्यक्ति का मोबाइल नंबर सेव है। तो जब भी अमित आपके पास कॉल करेगा तो वह उसे अनाउंस करके बता देगा कि अमित की कॉल आ रही है।

यदि आपके मोबाइल में आने वाले कॉल के नंबर सेव नहीं है। तब भी उसके नंबर को अनाउंस करेगा जिस को पता चल जाएगा कि यह आपके कांटेक्ट लिस्ट से कॉल नहीं आया है।

How To Download Caller Name Announcer App

हम यहां पर आपको कॉलर नेम एनाउंसर अप के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं। कॉलर एनाउंसर अप आप और मोबाइल के लिए गूगल प्ले स्टोर तथा आईओएस प्लेटफार्म के लिए आप एप्पल एप स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

Caller Name Announcer App डाउनलोड Link – Download

How To Use Call Name Annoucer App

  • सबसे पहले आपको Caller Name Announcer एप डाउनलोड कर लेना है। 
  • डाउनलोड करने के बाद आपको एप को ओपन कर लेना है ।
  • यंहा पर कॉल,ऑडियो व मैसेज का ऑप्सन आयगा जिसमे कॉल पर क्लिक कर लेना है ।
  • कॉल सेटिंग के ऑप्शन से इनेबल कर लेना है ।
  • एसा करने के बाद आपको कॉल या मैसेज आने पर कॉलर का नाम सुनाई देगा।
Caller Name Announcer App डाउनलोड Link – Download

]]>
https://rajeducationnews.com/caller-name-announcer-2/feed/ 0
Caller Name Announcer आपका स्मार्टफोन बताया कि किसका कॉल या मैसेज आ रहा है https://rajeducationnews.com/caller-name-announcer/ https://rajeducationnews.com/caller-name-announcer/#respond Thu, 21 Dec 2023 12:46:25 +0000 https://rajeducationnews.com/?p=8819 Read more]]> Caller Name Announcer आपका स्मार्टफोन बताया कि किसका कॉल या मैसेज आ रहा है- जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा है। अब आपका स्मार्टफोन आपका मोबाइल किसी भी प्रकार के कॉल या मैसेज आने पर आपके मोबाइल देखने से पहले ही पता देगा, कि आपके मोबाइल पर किसका कॉल या मैसेज आ रहा है। हम यहां पर आपको एक ऐसे यूजफुल एप के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है। इस मोबाइल ऐप का उपयोग करने का सबसे बेहतर उपयोग यही है। कि यह आपकी पॉकेट में रखे होने या ट्रैवल के समय आपको बता देता है। कि किसका फोन आ रहा है। जिसका यह अनाउंसमेंट करता है। इस सड़क दुर्घटना होने की संभावना कम हो जाती है। क्योंकि आपको पहले ही पता चल जाता है कि यह कॉल जो आपके मोबाइल पर प्राप्त हो रही है। वह आपके लिए उपयोगी है या नहीं है।

जब हमारा मोबाइल फोन हमसे थोड़ा दूर रखा रहता है। या हम व्यस्त होते हैं तो हमारा स्मार्टफोन पर आने वाली कॉल के बारे में हमें यह मोबाइल एप अनाउंस करके बता देता है, कि हमें किसी व्यक्ति या नंबर से कॉल या मैसेज आ रहा है। दूर रखें मोबाइल फोन पर यदि पहले से ही यह अनाउंस हो जाए कि यह आपके किसी परिचित का कॉल है। तो आप उस कॉल को अटेंड करने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। अन्यथा आप इसे दूर से ही इग्नोर भी कर सकते हैं।

Caller Name Announcer

Caller Name Announcer

ड्राइविंग के समय आपकी पॉकेट में मोबाइल फोन रखा हो और आपके मोबाइल पर आ रहे कॉल के बारे में आपको पाकिट / जेब में रखे रखे ही पता चल जाएगा तो कितना बेहतर हो सकता है। इससे दुर्घटनाओं के चांस कम हो सकते हैं। क्योंकि आजकल होने वाले अधिकतर दुर्घटनाएं ड्राइविंग के समय मोबाइल के उपयोग से हो रही है।

Caller Name Announcer मोबाइल एप डाउनलोड करने से यह ऐप आपके मोबाइल पर प्राप्त होने वाले सभी कॉल या मैसेज को पढ़कर के बता देता है। जैसे आपके मोबाइल में किसी अमित नाम के व्यक्ति का मोबाइल नंबर सेव है। तो जब भी अमित आपके पास कॉल करेगा तो वह उसे अनाउंस करके बता देगा कि अमित की कॉल आ रही है।

यदि आपके मोबाइल में आने वाले कॉल के नंबर सेव नहीं है। तब भी उसके नंबर को अनाउंस करेगा जिस को पता चल जाएगा कि यह आपके कांटेक्ट लिस्ट से कॉल नहीं आया है।

How To Download Caller Name Announcer App

हम यहां पर आपको कॉलर नेम एनाउंसर अप के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं। कॉलर एनाउंसर अप आप और मोबाइल के लिए गूगल प्ले स्टोर तथा आईओएस प्लेटफार्म के लिए आप एप्पल एप स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

Caller Name Announcer App डाउनलोड Link – Download

How To Use Call Name Annoucer App

  • सबसे पहले आपको Caller Name Announcer एप डाउनलोड कर लेना है। 
  • डाउनलोड करने के बाद आपको एप को ओपन कर लेना है ।
  • यंहा पर कॉल,ऑडियो व मैसेज का ऑप्सन आयगा जिसमे कॉल पर क्लिक कर लेना है ।
  • कॉल सेटिंग के ऑप्शन से इनेबल कर लेना है ।
  • एसा करने के बाद आपको कॉल या मैसेज आने पर कॉलर का नाम सुनाई देगा।
Caller Name Announcer App डाउनलोड Link – Download

]]>
https://rajeducationnews.com/caller-name-announcer/feed/ 0
Bhajan Lal Sharma NEW CM RAJASTHAN : भजन लाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री https://rajeducationnews.com/bhajan-lal-sharma-new-cm/ https://rajeducationnews.com/bhajan-lal-sharma-new-cm/#respond Tue, 12 Dec 2023 11:58:03 +0000 https://rajeducationnews.com/?p=8782 Read more]]> भजन लाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री : Bhajan Lal Sharma NEW CM RAJASTHAN – राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया गया है भजन लाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया गया है भाजपा की विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लगाई गई अब आप सभी सदस्यों के लिए  राजस्थान के नए मुख्यमंत्री का जीवन परिचय का विस्तृत जानकारी प्रदान करने जा रहे है 

Bhajan Lal Sharma New CM Rajasthan
Bhajan Lal Sharma New CM Rajasthan

भजनलाल शर्मा सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने हैं और वह पहली बार विधायक बनकर राजस्थान के मुख्यमंत्री बने है भजन लाल शर्मा मुख्यतः भरतपुर जिले के रहने वाले है भजन लाल शर्मा को सागानेर से बीजेपी से टिकट दिया गया था  भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेन्द्र भारद्वाज को 48081 वोटों से हराया राजस्थान में भी दो होंगे डिप्टी सीएम, दीया सिंह और प्रेमचंद बैरवां

Bhajan Lal Sharma New CM Rajasthan

भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है भजन लाल शर्मा मुख्यतः भरतपुर जिले के निवासी हैं और अभी वर्तमान में सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री से पहले बीजेपी के प्रदेश महासचिव भी रहे है 

 

भजन लाल शर्मा जीवन परिचय

  • नाम – भजन लाल शर्मा 
  • पिता का नाम – श्री किसन स्वरूप शर्मा
  • योग्यता – एम् ए राजनीति विज्ञान
  • मूल निवासी – अटारी गाँव, तहसील- नंदबई, जिला- भरतपुर 
  • जन्म दिवस – 15  दिसम्बर
  • उम्र – 56 वर्ष 
  • विधायक – सांगानेर ( जयपुर )
  • पत्नी का नाम – गीता शर्मा

 

राजनेतिक जीवन

  • सरपंच – 2000 से 2005 (अटारी )
  • जिला अध्यक्ष भरतपुर 2009-2014
  • मुख्यमंत्री – कार्य ग्रहण तिथि जल्द …

 

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट हैं, उन्होंने एमए पॉलिटिक्स से पढ़ाई की है. भजनलाल शर्मा ने राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर से अपनी मास्टर डिग्री हासिल की है.

फेसबुक प्रोफाइल 

Insta Profile

 

]]>
https://rajeducationnews.com/bhajan-lal-sharma-new-cm/feed/ 0
YONO SBI Registration Kaise Kare – योनो एसबीआई घर बैठे रजिस्ट्रेशन कैसे करें https://rajeducationnews.com/yono-sbi-registration-kaise-kare/ https://rajeducationnews.com/yono-sbi-registration-kaise-kare/#respond Mon, 11 Dec 2023 03:15:00 +0000 https://rajeducationnews.com/?p=8771 Read more]]> YONO SBI Registration Kaise Kare- क्या आप भी स्टेट बैंक आफ इंडिया अर्थात एसबीआई बैंक / SBI BANK के खाताधारक है। आप एसबीआई की योनो एप / YONO APP का USE करना चाहते हैं। योनो एप का इस्तेमाल करके आप इंटरनेट बैंकिंग सर्विस को एक्टिवेट करना चाहते हैं। तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होने वाला है। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको योनो एसबीआई रजिस्ट्रेशन कैसे करें इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

आज भी बहुत से व्यक्ति ऐसे है, जो SBI बैंक का अकाउंट तो USE करते है। लेकिन उन्हें अभी तक SBI बैंक के योनो एप / YONO APP  के बारे में नही जानते है। योनो एप के फीचर्स के बारे में नही जानते है उन्हें आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से योनो एप की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे है। यदि आप yono sbi registration process के बारे में जानना चाहते है, तो इस article को End तक अवश्य पढना है। जिससे आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़े।

YONO SBI Registration Kaise Kare
YONO SBI Registration Kaise Kare

YONO SBI Registration Kaise Kare

यदि आप भी योनो एस बी आई बैंक का रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आपको यंहा सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा रहे है जिससे आप योनो एप में बड़ी आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते है

एसबीआई योनो एप्प में आप 3 तरीकों से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ये तीन तरीके निम्न प्रकार से है –

  • Internet Banking के माध्यम से,
  • ATM Card Details के माध्यम से,
  • Account Details के माध्यम से।

Yono SBI Registration Kaise Kare – Overview

Artical Name Yono App Registration Kaise Kare?
App Name YONO APP
Bank Name State Bank Of India
Registration Mode Online
Requiredment Account Number, Registered Mmobile Number & ATM Card

SBI Yono Mobile App Benefits | एसबीआई योनो मोबाइल एप के फायदे

एसबीआई yono app खाता धारक घर बैठे बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं

एसबीआई योनो एप खाता धारक घर बैठे अपने बैंक का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं

एसबीआई के खाताधारक योनो एप के इस्तेमाल से एजुकेशन लोन होम लोन कर लोन पर आदि के लिए भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

एसबीआई के खाताधारक योनो एप के इस्तेमाल से मोबाइल रिचार्ज, बिजली पानी  बिल भुगतान, ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर जैसे कार्य कर सकते हैं।

How to download SBI YONO Mobile App?

दोस्तों आप भी अपने स्मार्टफोन में एसबीआई योनो एप बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं हम यहां पर आपको स्टेप बाय स्टेप पहुंचता रहे हैं

सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन कर लेना है

यहां पर अब आपको एसबीआई योनो एप टाइप करके सर्च करना है

सर्च करने पर एसबीआई योनो एप स्क्रीन पर दिखाई देगा वहां से उसे डाउनलोड कर लेना है

एसबीआई एप डाउनलोड करने के बाद उसमें लॉगिन कर लेना है

DOWNLOAD YONO SBI APP

आपके लिए विशेष 

YONO SBI Registration By Internet Banking

दोस्तों यदि आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से योनो एसबीआई एप में रजिस्टर करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको स्टेप बाय स्टेप संपूर्ण प्रक्रिया बताई जा रही है-

सबसे पहले आपको योनो एसबीआई एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है

योनो एसबीआई एप को डाउनलोड कर ओपन करना है वह EXISTING CUSTOMER के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको यहां पर इंटरनेट बैंकिंग का User name और पासवर्ड दर्ज करना है उसके बाद सबमिट पर क्लिक करना है।

सबमिट करने के बाद टर्म एंड कंडीशन एग्री पर क्लिक करके आगे बढ़ाना है।

इसके बाद आपको अपना 6 अंक का मीन बनाकर कंफर्म करना है।

इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी दर्ज कर आगे बढ़ाना है।

ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको कंग्रॅजुलेशन इसका मैसेज मिल जाएगा जिस पर आपको ओके करना है।

इन सभी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करने पर आप योनो एसबीआई एप में इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा। अब आप योनो एसबीआई एप का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Bank Account Details से YONO SBI मे रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

यदि आप ऊपर बताइ इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से योनो एप में रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं, तो हम यहां पर आपको बैंक अकाउंट डिटेल से योनो एसबीआई एप में रजिस्ट्रेशन करने की संपूर्ण प्रक्रिया में प्रोसेस बता रहे हैं। बैंक अकाउंट डिटेल से योनो एसबीआई एप में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको इन स्टेप्स का पालन करना होगा-

योनो एसबीआई एप को डाउनलोड कर ओपन कर लेना है।

ऐप को ओपन करने के बाद Existing Customer के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद अकाउंट डिटेल में अपने अर्थात खाताधारक के अकाउंट नंबर वह जन्म दिनांक भरना है।

बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए ओटीपी को दर्ज करना है।

इसके बाद फुल ट्रांजैक्शन राइट / FUll Transaction Rights के ऑप्शन पर सेलेक्ट करने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना है उसे कंफर्म करना है।

यहां से आपको एक रेफरेंस नंबर प्राप्त होगा इस रेफरेंस नंबर को आपको अपनी नोटबुक में नोट कर लेना है।

7 दिनों के अंदर अपनी बैंक ब्रांच में जाकर के उसे रेफरेंस नंबर को बैंक कर्मचारियों को उपलब्ध करवाना है।

बैंक कर्मचारियों के द्वारा जैसे ही आपका रेफरेंस कोड को एक्टिवेट किया जाएगा आपके मोबाइल पर Activation code प्राप्त होगा।

उस Activation code को योनो एसबीआई एप में डालने पर आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा।

ATM से YONO SBI Registration कैसे करे?

दोस्तों ऊपर बताए गए दोनों ही तरीके बैंक अकाउंट डिटेल बाय इंटरनेट बैंकिंग से यदि आप योनो एसबीआई एप में रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं तो आप एटीएम के द्वारा भी योनो एसबीआई एप में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं उसके लिए आपको नीचे बताई जा रही संपूर्ण प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –

सबसे पहले आपको YONO SBI एप्प को ओपन करके Existing Customer के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

यंहा पर आपको अपनी बैंक अकाउंट डिटेल इंटर करनी है।

आपके एसबीआई बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी दर्ज करना है व Next पर क्लिक करना है।

अब यहां पर आपको अपना बैंक के आईएफएससी कोड दर्ज करना है व दिखाई दे रहे तीन ऑप्शन व्यू, लिमिटेड और फूल में से फूल के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

एक नए पेज ओपन होने पर आपको यहां पर एटीएम कार्ड के अंतिम छ अंक दर्ज करने हैं।

इसके बाद आपको यहां पर यूजर नेम में पासवर्ड बनाना है और इसे कंफर्म करना है कंफर्म करने से आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा।

इसके बाद आपको अपना 6 अंकों का MPIN  बनाना है और उसे कंफर्म करना है।

इसके बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा ओटीपी दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना है।

ओटीपी दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर  You Have Successfully Registered का मैसेज दिखाई देगा।

बधाई हो आपने एसबीआई का रजिस्ट्रेशन एटीएम कार्ड के द्वारा कंप्लीट कर लिया है अब आप योनो एप का इस्तेमाल कर सकते है ।

 

सारांश-

इस आर्टिकल में हमने स्टेट बैंक आफ इंडिया के सभी खाताधारक को Yono SBI Registration Kaise Kare? के बारे में संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में बताया है इस आर्टिकल का सावधानी से अध्ययन करने के बाद कोई भी एसबीआई खाता धारक अपने मोबाइल से यो एसबीआई रजिस्ट्रेशन आसानी से कर पाएगा आप सभी खाताधारक को हमारा यह है

आर्टिकल पसंद आया होगा इसी उम्मीद के साथ हम फिर एक नए आर्टिकल के साथ आपके सामने उपस्थित होंगे यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के पास अवश्य शेयर करना

 

]]>
https://rajeducationnews.com/yono-sbi-registration-kaise-kare/feed/ 0
INCOME TAX CALCULATION EXCEL Software FOR FY 2023-24 : आयकर गणना प्रपत्र 2023-24 https://rajeducationnews.com/income-tax-calculation-excel-software-for-fy-2023-24/ https://rajeducationnews.com/income-tax-calculation-excel-software-for-fy-2023-24/#respond Fri, 01 Dec 2023 03:04:21 +0000 https://rajeducationnews.com/?p=8536 Read more]]> INCOME TAX CALCULATION EXCEL Software FOR FY 2023-24 : INCOME TAX CALCULATION IN EXCEL FOR FY 2023-24 By GURU SMILE आयकर गणना प्रपत्र 2023-24

  Income Tax Calculation F.Y. 2023 – 24 in Excel

 आयकर गणना प्रपत्र वित्तीय वर्ष 2023 – 24

Fully Automatic Excel Software

इस इनकम टैक्स कैलकुलेटर की सहायता से आप किसी भी कार्मिक के वार्षिक आयकर गणना हेतु इनकम टैक्स की गणना चंद सेकिंडो में कर सकते हैं इस एक्सल सॉफ्टवेयर का निर्माण RK SAINI ने किया है

Income Tax Calculator Excel Software

RK SAINI EXCEL सॉफ्ट वेयर डाउनलोड करने के लिए नीचे ग्र्रीन बटन का उपयोग करे

इस एक्सल सॉफ्टवेयर के द्वारा आप अपने अधीनस्थ कार्मिकों का कितना इनकम टैक्स बनेगा वह आगामी आने वाले महीना में किस प्रकार के इनकम टैक्स के कटौती करनी है इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Excel Software RK SAINI With GURU SMILE

RK SAINI द्वारा बनाया गया एक्सल सॉफ्ट वेयर जिससे आप अपने इनकम टेक्स गणना स्वयम कर सकते है नीचे दिए ग्रीन बटन से डाउनलोड करे एक्सल सॉफ्ट वेयर

INCOME TAX CALCULATION SOFTWARE FOR FY 2023-24

 

]]>
https://rajeducationnews.com/income-tax-calculation-excel-software-for-fy-2023-24/feed/ 0
Election helpful material 2023 : चुनाव सहायता सामग्री 2023 यहा से डाउनलोड करे https://rajeducationnews.com/election-helpful-material-2023/ Mon, 20 Nov 2023 03:47:41 +0000 https://gurusmile.in/?p=8442 Read more]]> Election helpful material 2023 : चुनाव सहायता सामग्री 2023  नमस्कार साथियों इस आर्टिकल में हम सभी कर्मचारियों के लिए जिनकी भी ड्यूटी विधानसभा चुनाव 2023 में तय हुई है उनके लिए व्यक्तिगत उपयोग हेतु कुछ सहायक सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं जिनकी सहायता से आप अपनी चुनाव ड्यूटी को बड़े ही आसानी से संपूर्ण करवाने में उपयोग कर सकते हैं उपलब्ध सहायक सामग्री विभिन्न कार्मिकों के सहयोग से आपको उपलब्ध करवाई जा रही है इन शायद सामग्रियों का उपयोग करके आप अपने साथी कार्मिकों का मेहनत को सार्थक करें व इस आर्टिकल पोस्ट को अपने अधिक से अधिक चुनाव ड्यूटी वाले कार्मिकों के साथ में शेयर करें

इस आर्टिकल में उपलब्ध करवाई जा रही सहायक सामग्री चुनाव के दिन का मददगार वह उपयोगी साबित होने वाली है कि आपका काम को बहुत ही आसान से संपूर्ण करने में सहायक होगी ऐसी हमें उम्मीद है

Election helpful material 2023
Election helpful material 2023

पुरुष महिला गणना प्रपत्र

मतदान के समय पुरुष महिला गणना करने के लिए कर्मचारी सहायता के लिए पुरुष महिला गणना पर पत्र नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करें

DOWNLOAD HERE

 

उम्र गणना हेतु प्रपत्र

मतदान के समय उम्र गणना करने के लिए कर्मचारी सहायता के लिए प्रपत्र नीचे उपलब्ध करवाया गया है डाउनलोड बटन पर क्लिक करें

DOWNLOAD HERE

EVM Replacement

EVM रिप्लेसमेंट करने संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करें

DOWNLOAD HERE

 

Hindi Poll Process pdf

पॉल प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण पीडीएफ हिंदी में डाउनलोड करने के लिए नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करें

DOWNLOAD HERE

One Door Matdan Kaksh Lay Out

एक दरवाजे वाले मतदान कक्ष का लेआउट देखने के लिए नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करें

DOWNLOAD HERE

Two Door Matdan Kaksh Lay Out

दो दरवाजे वाले मतदान कक्ष का लेआउट देखने के लिए नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करें

DOWNLOAD HERE

Mock Poll Poster

DOWNLOAD HERE

PO1 और PO2 के कार्य

PO1 व po2 के कार्य पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करें

DOWNLOAD HERE

 

नोट -यहां उपलब्ध करवाई गई सभी सहायक सामग्री आपकी सुविधा के लिए प्रदान की गई है यह व्यक्तिगत उपयोग के लिए है उपलब्ध सामग्री के निर्माण में अत्यंत सावधानी बढ़ती गई है फिर भी त्रुटि होने पर हमें कमेंट बॉक्स में अवगत अवश्य करवाए यहां उपलब्ध करवाई गई सामग्री व्यक्तिगत रूप से कार्मिकों की सहायतार्थ उपलब्ध करवाई जा रही है यह चुनाव आयोग के द्वारा रिकमेंड नहीं है व्यक्तिगत सुविधा के लिए आप सामग्रियों का उपयोग कर सकते हैं

]]>
Rajasthan Election Selfie Contest : सेल्फी पर दस हजार रूपये इनाम जीतने का मौका https://rajeducationnews.com/rajasthan-election-selfie-contest/ Sat, 18 Nov 2023 10:29:27 +0000 https://gurusmile.in/?p=8420 Read more]]> Rajasthan Election Selfie Contest : सेल्फी पर दस हजार रूपये का इनाम जीतने का मौका – राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक करवाने के लिए विभिन्न प्रकार की कॉन्टेस्ट प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही हैं। इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं कि आप कैसे वोट डालने के पश्चात ₹10000 बड़ी आसानी से जीत सकते हैं। इसके लिए आप इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें-

जैसा कि आप सभी को पता ही है की राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है। अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए विभिन्न प्रकार के कॉन्टेस्ट जारी किए जा रहे हैं। उसी के तहत इस कांटेस्ट में वोटर को अपना सेल्फी फोटो बूथ पर बने सेल्फी पॉइंट से खींचना होगा। लिए गये सेल्फी फोटो को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना है। सोशल मीडिया की लिंक हम नीचे आर्टिकल में उपलब्ध करवा रहे हैं।

Rajasthan Election Selfie Contest
Rajasthan Election Selfie Contest

Rajasthan Election Selfie Contest

क्या आप भी राजस्थान राज्य के मतदाता हैं? यदि हां तो यह इनामी कॉन्टेस्ट आपके लिए है आपके लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि आप भी इस कॉन्टेस्ट को बड़ी ही आसानी से जीत सकते हैं। आप अपने मतदान करने के बाद पोलिंग बूथ पर बने सेल्फी पॉइंट से सेल्फी लेकर के ₹10000 कमा सकते हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान 100% करवाने को लेकर के सेल्फी कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता रखी गई है। जिसमें राजस्थान का कोई भी नागरिक अपने पोलिंग बूथ पर सेल्फी फोटो खींच विधानसभा क्षेत्र, भाग संख्या के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) हैंडल पर उनको टैग करके शेयर करना है

Rajasthan Election Selfie Contest Price List 

राजस्थान विधानसभा चुनावों में युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारीयों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी के अंतर्गत सेल्फी कॉन्टेस्ट के रूप में एक अनूठा नवाचार प्रयोग में लिया गया है। जिसमें किसी भी मतदाता के द्वारा वोट करने के बाद अपने बूथ पर उपलब्ध सेल्फी पॉइंट से सेल्फी फोटो खींचकर शेयर करना होगा। प्रथम विजेता को ₹10000, द्वितीय विजेता को ₹5000 तथा तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले मतदाता को ₹3000 की नगद राशि से सम्मानित किया जाएगा।

विजेता  सम्मानित राशि 
प्रथम विजेता 10000₹
द्वितीय विजेता 5000₹
तृतीय विजेता  3000₹

Election Selfie Contest Eligibility

  • राजस्थान राज्य का मूल नागरिक होना चाहिए 
  • आवेदक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चूका हो व मतदाता सूची में नाम दर्ज हो 
  • 25 नवम्बर की मतदान करना अनिवार्य
  • बूथ पर बने सेल्फी पॉइंट से सेल्फी लेना अनिवार्य 

How to Participate Election Selfie Contest?

सेल्फी कॉन्टेस्ट में भाग कैसे लें इसके लिए कैसे अप्लाई करें इसकी संपूर्ण प्रक्रिया से नीचे बताई जा रही है सेल्फी कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए नीचे बताई जा रही संपूर्ण प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो अवश्य करें

  • सेल्फी कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए सबसे पहले आपको 25 नवंबर 2023 को अपने बोलिंग बूथ पर अपने मत का प्रयोग करना होगा अर्थात आपको सबसे पहले 25 नवंबर 2023 मतदान करना होगा 
  • उसके बाद पोलिंग बूथ पर बने सेल्फी प्वाइंट के पास में जाना होगा
  • सेल्फी प्वाइंट के पास जाकर वहां एक अच्छी सी सेल्फी ले लेनी है
  • सेल्फी लेने के बाद उसे जिला निर्वाचन अधिकारी के पास विभिन्न सोशल मीडिया पर शेयर करनी है

( सेल्फी कॉन्टेस्ट के अंतर्गत सबसे ज्यादा लाइक प्राप्त करने वाली सेल्फी पोस्ट को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया जाएगा )

Rajasthan Election Selfie Contest

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सेल्फी कॉन्टेस्ट के रूप में एक अनूठा नवाचार किया उन्होंने बताया कि ज्यादा लाइक प्राप्त करने वाली सेल्फी को ₹10000 का नगद पुरस्कार मिलेगा जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉक्टर शिल्पा सिंह ने बताया कि युवाओं को बूथ तक लाने के लिए मतदान दिवस 25 नवंबर को सेल्फी कॉन्टेस्ट आयोजित किया जाएगा कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद सेल्फी पॉइंट पर जाकर सेल्फी लेनी होगी उसके बाद सेल्फी को विधानसभा क्षेत्र, भाग संख्या के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी के फेसबुक, इंस्टाग्राम सोशल मीडिया हैंडल पर टैग करना होगा उन्होंने यह भी बताया कि सेल्फी कॉन्टेस्ट में सर्वाधिक लाइक प्राप्त करने वाली सेल्फी को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

Where upload selfie To win contest?

यदि आप भी इसे मतदाता सेल्फी कॉन्टैक्ट को जीतना चाहते हैं तो आपके मन में यह विचार चल रहा होगा कि आपको अपनी सेल्फी कहां पर शेयर करनी है तो हम बताना चाहेंगे कि इसके लिए आपको आपके जिला निर्वाचन अधिकारी जैसे जयपुर के लिए @deojaipur करके विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना है

यह भी पढ़े –

]]>
Voter ID Card Kaise Download Kare : नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं , अपनाएं यह प्रोसेस https://rajeducationnews.com/voter-id-card-kaise-download-kare-2/ https://rajeducationnews.com/voter-id-card-kaise-download-kare-2/#respond Tue, 07 Nov 2023 02:18:48 +0000 https://gurusmile.in/?p=6965 Read more]]> Voter ID Card Kaise Download Kare भारत के प्रत्येक निवासी के पास एक वैद्य पहचान पत्र होना जरूरी है | भारत के संविधान में एकल नागरिकता का प्रावधान रखा गया है | जबकि अमेरिका के निवासियों के लिए दोहरी नागरिकता का प्रावधान है | भारत में रहने वाला प्रत्येक नागरिक एक पहचान पत्र के माध्यम से जाना जाता है | यहा पर एक देश एक नागरिक का प्रावधान होता है | वैद्य पहचान पत्र के तौर पर मतदाता पहचान पत्र भी एक वैद्य पहचान है | भारत के सभी निवासी जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है उन सभी को मतदाता पहचान पत्र बनवाना आवश्यक है | हर वर्ष भारत के लाखों निवासी 18 वर्ष की उम्र पूर्ण करते है | इस लेख में वोटर आइडी कैसे बनाए डिजिटल वोटर आईडी कैसे डाउनलोड करें ये सभी जानकारी आपको उपलब्ध करवाई जाएगी |

How To Make New Voter Id Card

भारत के प्रत्येक निवासी के लिए मतदाता पहचान पत्र बहुत ही आवश्यक होता है | भारत में अभी भी ऐसे लोग है जिनके पास मतदाता पहचान पत्र नही हैं | यदि आप भारत के निवासी है तो आपके पास अनिवार्य रूप से मतदाता पहचान पत्र होना चाहिए | पहले जो पहचान पत्र बनाया जाता था वह बहुत ही सिंपल तरीके से होता था | आज के समय में अगर ऑनलाइन वोटिंग कार्ड अगर खराब हो गए है तो आपको पता चल जाएगा की कोनसा वोटिंग कार्ड है |

Voter ID Card Kaise Download Kare
Voter ID Card Kaise Download Kare

 New voter id card benefit

  • मतदाता पहचान पत्र का होना आपके चुनाव में वोट देने योग्य हो जाता है जो सिर्फ और सिर्फ भारत के निवासीयो के लिए ही मान्य होता है |
  • पहचान पत्र के लिए किसी भी तरह का सिम कार्ड या कोई भी वस्तु लेने के लिए आप आईडी प्रूफ के माध्यम से इसका इस्तेमाल कर सकते हो |
  •  राशन कार्ड , आधार कार्ड और पासपोर्ट बनवाना जैसे सरकारी काम भी आसानी से कर सकते हो |
  •  

वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन दस्तावेज

  • मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए |
  •  वह भारत का निवासी होना चाहिए |
  • व्यक्ति के पास एक पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए |
  • आयु प्रमाण पत्र में आयु का कोई प्रमाण नहीं होगा | जन्म प्रमाण पत्र में पैन कार्ड , आधार कार्ड , 10वी मार्कशीट | जन्मतिथि आपके द्वारा उपयोग की जाएगी |
  • पहचान प्रमाण पत्र में इसमें आप पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , स्टूडेंट आईडी कार्ड आदि दस्तावेजों का उपयोग कर सकते हो |

मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं

यदि आप ऑनलाइन वोटिंग कार्ड बनाना चाहते हो तो आपको सबसे पहले मतदाता पहचान पत्र की वेबसाइट पर जाना होगा | जिसका नाम राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल है उसकी आधिकरिक वेबसाइट पर पर जाए | इस वेबसाइट के माध्यम से आप मतदाता पहचान पत्र पंजीकरण कर सकते है | इसके अलावा आप कोई चेंज करना चाहते हो जैसे मतदाता पहचान पत्र में पता , नाम परिवर्तन , जन्म तिथि , में सुधार करना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं |

नया वोटर कार्ड कैसे बनाएं

  • आधिकारिक वेबसाइट https://www.nvsp.in/ को ओपन करने के बाद आप रजिस्टर पर क्लिक करे | अगर आपने अभी तक लॉगिन रजिस्टर नहीं किया है तो ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर से साइन अप करे |
  •  लॉगिन रजिस्टर पर क्लिक करे |
  • अकाउंट नही है तो क्लिक करें |
  • मोबाइल नंबर डाला गया है तो आप इसके बाद कैप्चा कोड भी डाले |
  • ओटीपी कोड डाले और वेरिफाई करे |
  • मेरे पास एपिक नंबर नहीं है तो आप नया वोटर आइडी कार्ड बनवाना चाहते हो तो इस पर क्लिक करे |
  • अब सबसे पहले आप नाम , अंतिम नाम , ईमेल आईडी और पासवर्ड पर क्लिक कीजिए |
  •  फिर उसके बाद रजिस्टर पर क्लिक करें |

How to download new voter ID card

  • डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करने के बाद आपको EPIC नंबर या  रेफरेंस नंबर डालना होगा.
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इसे यहां दर्ज करें.
  • बाद मे आपको E-EPIC डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा. इसपर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको स्मार्टफोन में  Digital Voter ID Card डाउनलोड हो जाएगा

Rajasthan Voter ID Card Track Status

यदि आप नया वोटर कार्ड के लिए आवेदन किए हैं या किसी प्रकार का सुधार करवाएं हैं और आप चेक करना चाहते हैं अपना वोटर कार्ड का स्टेटस तो नीचे बताए गए स्टेप फॉलो करें-

  • सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP.IN) पर जाना है।
  • होम पेज पर Track Application Status पर क्लिक करें
  • यहां पर आपको Reference no दर्ज करना है फिर Track Status पर क्लिक करना है।

importants link

Download Voter ID Card Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Click Here
Join Whatsapp Click Here

 

]]>
https://rajeducationnews.com/voter-id-card-kaise-download-kare-2/feed/ 0