ब्रिज – रेमेडिएशन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम 2022–23 दिशा– निर्देश
राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम‘ कार्यक्रम के मुख्य बिंदु ब्रिज–रेमेडिएशन कार्यक्रम के प्रभावी निष्पादन तथा कार्यपुस्तिकाओं के श्रेष्ठ उपयोग हेतु पूरे प्रदेश में ब्रिज रेमेडिएशन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत ब्रिज उपचारात्मक कार्यक्रम, दक्षता आधारित आकलन, प्रत्येक विद्यार्थी के लिए समग्र प्रगति रिपोर्ट एवं शिक्षक एप जैसे प्रमुख बिन्दुओं का विशिष्ट परिचय, लक्ष्य एवं क्रियान्वयन का परिचय प्रदान करना है अतः यह प्रशिक्षण सभी शिक्षक साथी तक पहुचना जरूरी है जिससे सभी शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त क्र प्रभावी तरीके से कार्यक्रम को सफल बना सके
अपनी अटेंडेंस का स्टेट्स चेक करने के लिए यंहा क्लिक करे क्लिक करे
शिक्षक प्रशिक्षण की RSCERT द्वारा आयोगित PEEO,KRP प्रशिक्षण में 29 जिलो में से केवल 27 % PEEO ने भाग लिया
ब्रिज रेमेडिएशन शिक्षक प्रशिक्षणों के प्रमुख उद्देश्य
1. ‘राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम’ (RKSMBK) कार्यक्रम के अंतर्गत ब्रिज उपचारात्मक कार्यक्रम, दक्षता आधारित आकलन, प्रत्येक विद्यार्थी के लिए समग्र प्रगति रिपोर्ट एवं शिक्षक एप जैसे प्रमुख बिन्दुओं का विशिष्ट परिचय, लक्ष्य एवं क्रियान्वयन का परिचय प्रदान करना।
2. कोरोना महामारी के कारण अपनी कक्षा–स्तर से नीचे के विद्यार्थियों का लर्निंग लॉस और लर्निंग गेप रिकवर करने के संबंध में शिक्षक की समझ विकसित करना।
3. शिक्षक को विद्यार्थियों के बेसलाइन आकलन के आधार पर समूहीकरण की प्रक्रिया समझाना।
4. ब्रिज– रेमेडिएशन कार्यक्रम के लिए निर्मित कार्यपुस्तिकाओं का कक्षानुरूप सही प्रयोग करने का तरीका सीखाना ।
5. ब्रिज– रेमेडिएशन कार्यक्रमानुसार विद्यार्थियों की दक्षताओं को अर्जित करवाने के लिए निर्मित कार्यपुस्तिकाओं का गतिविधि आधारित शिक्षण करवाना।
6. प्रदत्त निर्देशो के आधार पर विद्यार्थियों का आकलन करना एवम फीडबैक प्रदान करना ।
LIVE ON YOU TUBE LIVE ON FACEBOOK
ब्रिज रेमेडिएशन शिक्षक प्रशिक्षण का स्वरूप एवं स्तर
ब्रिज रेमेडिएशन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रमुख उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, उदयपुर ने प्रशिक्षण मॉड्यूल का निर्माण कर प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया है। उक्त प्रशिक्षण हेतु परिषद स्तर पर एसआरजी (राज्य संदर्भ समूह) को 20 जून 2022 को ऑनलाइन मोड में प्रशिक्षित किया गया है।
उक्त प्रशिक्षित SRG द्वारा प्रत्येक PEEO/UCEEO एवं उनके क्षेत्राधीन विद्यालयों से एक दक्ष शिक्षक जिसे पिछले वर्ष गूगल फॉर्म के माध्यम से शिक्षक सारथी के रूप में चयन किया गया था, को जुलाई में प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रमानुसार KRP के रूप में ऑनलाइन प्रशिक्षित जाएगा। उक्त KRP प्रशिक्षण राज्य के नौ शैक्षिक संभागों के आधार पर आयोजित किए जाने हैं।
ब्रिज रेमेडिएशन शिक्षक प्रशिक्षण KRP प्रशिक्षण प्रस्तावित कार्यक्रम
निम्न लिंक के माध्यम से सभी पीईईओ/यूसीईईओ एवं एक शिक्षक को केआरपी के रूप में अनिवार्यतः प्रशिक्षण लेना है।
संभाग | जिला | दिनांक | KRP मीटिंग लिंक | PEEO/UCEEO व KRP द्वारा प्रशिक्षण | |||||||
अजमेर
———————— पाली |
|
प्रथम दिवस
सत्र प्रथम दिनांक: 13–07–2022 | समय:8.30 से 10.00 |
http://bit.ly/skbktraining01
|
दिनांक 14 जुलाई 2022 से 16 जुलाई 2022 तक | |||||||
बीकानेर
———————— जोधपुर |
|
प्रथम दिवस
सत्र द्वितीय दिनांक:13–07–2022 समय:11.00 AM से 12.30 PM |
bit.ly/skbktraining02
|
दिनांक 14 जुलाई 2022 से 16 जुलाई 2022 तक | |||||||
जयपुर
————————
कोटा |
|
द्वितीय दिवस
सत्र प्रथम दिनांक:14–07–2022 | समय: 8.30 से 10.00 AM
|
http://bit.ly/skb
|
दिनांक 15 जुलाई 2022 से 17 जुलाई 2022 तक | |||||||
भरतपुर
चुरू |
|
द्वितीय दिवस व द्वितीय सत्र
दिनांक 14–07–2022 समय: 11.00 AM से 12.30 PM |
bit.ly/skbktraining04
|
दिनांक 15 जुलाई 2022 से 17 जुलाई 2022 तक | |||||||
उदयपुर |
|
तृतीय दिवस
सत्र प्रथम दिनांक:15–07–2022 समय: 8.30 से 10.00 AM |
http://bit.ly/skbktraining05
|
दिनांक 16 जुलाई 2022 से 18 जुलाई 2022 तक | |||||||
सभी संभाग | वंचित संभागी एवं अजीज प्रेमजी समूह के प्रतिनिधि दक्ष प्रशिक्षक के रूप में शिक्षक संबलन हेतु | तृतीय दिवस सत्र द्वितीय
दिनांक 15 जुलाई 2022 समय 11 बजे से 12 . 30 AM |
http://bit.ly/skbktraining06
|
अजीज प्रेमजी फाउंडेशन प्रतिनिधि RSCERT के साथ समन्वय PEEO/UCEEO स्तर के प्रशिक्षण में सहयोग करेंगे |
Important: सभी संबधित अधिकारी/कर्मचारी प्रशिक्षण में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण के बीच में उपस्थिति लिंक साझा किया जाएगा और रिपोर्ट सीडीईओ के साथ साझा की जाएगी।
प्रशिक्षण से सम्बन्धित समस्त अपडेट क्लिक करे
समस्त PEEO / UCEEO एवं एक प्रशिक्षित शिक्षक KRP के रूप में 18 जुलाई तक अपने क्षेत्राधीन विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक कार्यपुस्तिकाओं का शिक्षण करवाने वाले शिक्षको को ऑफलाइन मोड में प्रशिक्षित करेंगे।
ब्रिज रेमेडिएशन शिक्षक प्रशिक्षण पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण हेतु अग्रिम तैयारी के बिंदु
1- प्रोजेक्टर, PPT प्रदर्शन हेतु
2- पर्याप्त बैठक व्यवस्था
3- इस वर्ष की कार्यपुस्तिकाओं की प्रति
PEEO / UCEEO अपने क्षेत्र के FLN प्रशिक्षण की समय सारणी को ध्यान में रखकर ब्रिज-रेमेडिएशन शिक्षक प्रशिक्षण आयोजित करवाएँगे । प्रत्येक संबंधित शिक्षक अनिवार्यतः इस प्रशिक्षण को पूरा करेंगे । यदि कोई शिक्षक वंचित रहता है तो PEEO/UCEEO उनके प्रशिक्षण की पुनर्व्यवस्था करेगे शिक्षक के प्रशिक्षण से वंचित रहने की समस्त जिम्मेदारी PEEO/UCEEO की होगी।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर एवं निदेशक RSCERT उदयपुर द्वारा KRP प्रशिक्षण एवं पंचायत स्तर पर आयोजित इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का सघन पर्यवेक्षण किया जाएगा सभी CDEO / DEO/ DIET PRINCIPAL / CBEO उक्त प्रशिक्षणों का क्षेत्रीय स्तर पर प्रभावी निरीक्षण एवं प्रबोधन करना सुनिश्चित करेगे
प्रशिक्षण की सफलता व सार्थकता के लिए सभी शिक्षक साथियों के साथ इस पोस्ट को शेयर अवश्य करे
धन्यवाद