WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
You Tube Join Now

Contract Teacher Recruitment 2022 : संविदा कैडर 10000 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी , यहां से देखे संपूर्ण जानकारी

Contract Teacher Recruitment 2022 अंग्रेजी माध्यम के संविदा कैडर के 10,000 पदों पर संविदा आधारित शिक्षक भर्ती विज्ञापन जारी यंहा से देंखे सम्पूर्ण जानकारी 

Rajasthan Contractual Hiring to Civil Posts Rules, 2022 शिक्षा विभाग राजस्थान ने अंग्रेजी माध्यम के संविदा कैडर के 10,000 पदों पर संविदा आधारित शिक्षक भर्ती करने हेतु विभाग द्वारा स्वीकृति का विज्ञापन जारी किया गया  है । इस संविदा भर्ती का विज्ञापन 10 हजार पदों के लिए जारी हुआ है जिसमे सहायक अध्यापक लेवल प्रथम के 7140 पद , सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय गणित के 1430 पद और सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय अंग्रेजी के 1430 पद रखे गए है ।Contractual Teacher Vacancy,Rajasthan Contractual Teacher Recruitment 2022 , Contractual Teacher Recruitment 2022 ,Contractual Teacher Bharti 2022,Contractual Teacher Vacancy 2022 , Contractual Teacher Recruitment 2022 Post Details,Rajasthan Contractual Teacher Recruitment 2022 ,Rajasthan Contractual Teacher Bharti 2022,Rajasthan Contractual Teacher Vacancy 2022 , Rajasthan Contractual Teacher Recruitment 2022 Post Details से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, पदो की जानकारी,वेतन नियुक्ति, संविदा पर नियुक्त कार्मिकों के दायित्व,पदो में नियुक्ति से सम्बन्धित जानकारी नीचे दी हुई है । अतः इस ब्लॉग को पूरा अवश्य पढ़े

 

Contractual Teacher Recruitment 2022 Post Details

Rajasthan Contractual Hiring to Civil Posts Rules, 2022 अंग्रेजी माध्यम के संविदा कैडर के 10,000 पदों पर संविदा आधारित शिक्षक भर्ती  के अन्तर्गत सहायक अध्यापकों की भर्ती का विज्ञापन 10 हजार पदों के लिए जारी हुआ है जिसमे सहायक अध्यापक लेवल प्रथम के 7140 पद , सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय गणित के 1430 पद और सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय अंग्रेजी के 1430 पद रखे गए है ।

Civil Posts Rules, 2022 के तहत नियुक्त शिक्षकों की कुल संख्या 10,000 से अधिक नहीं होगी।

पद नाम विषय पदों की संख्या
सहायक अध्यापक लेवल प्रथम 7140
सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय गणित 1430
सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय अंग्रेजी 1430
कुल पद  10,000

Rajasthan Contractual Hiring to Civil Posts Rules, 2022 के प्रावधानों की पूर्णतः पालना करते हुए इन पदों को भरा जाएगा । शिक्षा  विभाग की आवश्यकतानुसार इन पदों को बढ़ाया या घटाया जा सकता है, रिक्त रखा जा सकता है, पद समाप्ति से संविदा पर लगाये गए कार्मिक किसी प्रकार की क्षतिपूर्ति के हकदार नहीं होंगे।

 

Contractual Teacher Recruitment 2022 मानदेय प्रति माह

Rajasthan Contractual Hiring to Civil Posts Rules, 2022 अंग्रेजी माध्यम के संविदा कैडर के 10,000 पदों पर संविदा आधारित शिक्षक भर्ती  के अन्तर्गत सहायक अध्यापकों की भर्ती का विज्ञापन 10 हजार पदों के लिए जारी हुआ है जिसमे सहायक अध्यापक लेवल प्रथम के 7140 पद , सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय गणित के 1430 पद और सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय अंग्रेजी के 1430 पद रखे गए है । इनका मानदेय निम्न रूप से तय किया गया है

पद नाम मानदेय प्रति माह
सहायक अध्यापक लेवल प्रथम 16900
सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय (गणित) 16900
सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय (अंग्रेजी) 16900

 

 संविदा नियुक्ति का तरीका 

  1. समस्त पदों की जिलेवार गणना की जाकर विभागाध्यक्ष स्तर से केन्द्रीकृप्रेस विज्ञप्ति वं प्रचार-प्रसार के अन्य उपायों से पात्र व्यक्तियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जायेंगे, जिसमें सेवा शर्तों और पात्रता की शर्तों का स्पष्ट व पूर्ण  उल्लेख किया जागा।
  2. . आवेदन पत्र उक्त पदों हेतु नियुक्ति अधिकारी द्वारा प्राप्त किए जायेंगे।
  3. आवेदन पत्रों और वांछित दस्तावेजों की जांच नियुक्ति धिकारी स्तर पर की जाएगी
  4. पात्र पाए गए आशार्थियों की वरीयता का निर्धारण उक्त पद की न्यूनतम वांछित शैक्षणिक योग्यता का 75% एवं न्यूनतम वांछित प्रशैक्षणिक योग्यता का 25% जोड़कर प्राप्त प्राप्तांकों के आधार पर जिला स्तर पर की जाएगी
  5.  समान प्राप्तांक के एक से अधिक आशार्थी होने पर धियु के आशार्थी को वरीयता में ऊपर खा जाएगा था न्यून आयु के आशार्थी को वरीयता क्रम में नीचे रखा जाएगा।
  6. आयु भी समान होने पर न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में जिसके अंक अधिक है, उसे वरीयता में ऊपर रखा जाएगा, जबकि न्यून अंक वाले आशार्थी को वरीयता सूची में उससे नीचे रखा जाएगा।
  7. Rajasthan Contractual Hiring to Civil Posts Rules, 2022 के न्तर्गत नियुक्ति प्रदान करते समय पदों के आरक्षण हेतु उक्त निमों के निय10 के प्रावधाकी पालना सुनिश्चित की जावें
  8. आरक्षित पदों की णना नियुक्ति अधिकारी के परिक्षेत्र में अधिसूचित रिक्तियों के आधार पर की जाएगी

संविदा आधार पर नियुक्ति आदेश

पदस्थापन हेतु विद्यालयों का आवंटन काउंसलिंग प्रक्रिया से केवल ग्रामीण क्षेत्र में __स्थित विद्यालयों में किया जाएगाइस हेतु पात्र एवं चयनित आशार्थियों की वरीयता क्रम में प्राथमिकता सूची तैयाकी जाएगी। 

  1. काउंसलिंग प्रक्रिया से पूर्व महात्मा गांधी विद्यालयों/अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की (केवल ग्रामीण क्षेत्र) की रिक्तियों को सार्वजनिक प्रदर्शित किया जाएगा
  2.  प्राथमिकता क्रमानुसार चयनित शार्थियों द्वारा विद्यालय का विकल्प चुना जाएगा।
  3. संविदा आधार पर प्रथम नियुक्ति अधिकतम एक वर्ष से अनधिवधि के लिए अथवा योजना/परियोजना की समाप्ति, जो भी पहले हो, क के लिए की जाएगीयदि राज्य सरकार द्वारा उक्त अवधि को बढ़ाया जाता है, तो प्रति एक वर्ष पश्चात् कार्य समीक्षा उपरान्त सन्तोषप्रद सेवा होने पर ही बढ़ाया जा सकेगा
  4. संविदा आधार पर लगाए गए शिक्षक एक पद से दूसरे पद पर स्थानान्तरण हेतु पात्र नहीं होंगे।
  5.  आयु व अन्य सामान्य व विशिष्ट सेवा शर्ते “राजस्थान सिविल पदों पर संविदा पखा जाना, नियम-2022″ के प्रावधानानुसार होगी।

संविदा पर नियुक्त कार्मिकों के दायित्व 

  1. महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम)/राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कक्षा-01 से 05 तक शिक्षण कार्य एवं सहायक अध्यापक मूल्यांकन कार्य करना
  2.  प्राचार्य द्वारा समय-समपर सौंपे जाने वाले समस्त कार्य करना।
  3. महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम)/राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कक्षा-06 से 08 तक अंग्रेजी/ गणित सहायक अध्याविषय का शिक्षण कार्य एवं मूल्यांकन कार्य करना

 Important Link

Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Group Click Here
Join Whatsapp Group Click Here

 

संविदा कैडर के अंतर्गत 10000 पदों पर भर्ती का विज्ञापन  कब जारी होगा ?

संविदा कैडर के अंतर्गत 10000 पदों पर भर्ती का विज्ञापन  जारी हो चुका है ।

संविदा कैडर के अंतर्गत भर्ती केसे की जायगी ?

संविदा कैडर के अंतर्गत भर्ती प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी उप्पर बताई गई है ।

must read ….

Rajasthan BSTC Result 2022 बीएसटीसी रिजल्ट यहां से देखें बी एस टी सी 2022 रिजल्ट

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 विद्या संबल योजना भर्ती 2022 रिक्त पद व विज्ञप्ति यंहा से करे आवेदन

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
You Tube Join Now

Leave a Comment