WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
You Tube Join Now

REET MAINS EXAM 2023 रीट मुख्य परीक्षा तिथि घोषित REET Main Exam Date 2023: राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती की परीक्षा तिथि

 

REET Main Exam Date 2023: राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती की परीक्षा तिथि बदलाव REET MAINS EXAM 2023 , रीट मुख्य परीक्षा 25 से 28 फरवरी 2023 को  होगी

Reet मुख्य परीक्षा का आयोजन 46500 पदों के लिए किया जा रहा था लेकिन अब इसमें पदों की बढ़ोतरी कर दी गई है , अब Reet मुख्य परीक्षा 48000 पदों के लिए होगी | Reet level 2 में 1500 पद बढ़ाए गए हैं | रीट मुख्य परीक्षा के आयोजन की तिथि 4 और 5 फरवरी 2023 रखी गई थी लेकिन अब इन दिनों में यानी कि 4 फरवरी , 5 फरवरी और 11 फरवरी 2023 को सीनियर सेकेंडरी CET परीक्षा का आयोजन होगा | कुछ ही समय पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा अपने वार्षिक टाइम टेबल में बदलाव किया गया है | रीट मुख्य परीक्षा 2023 के लिए तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी तैयारी पहले की तरह रखें |
REET MAINS EXAM 2023, REET main exam will not be held in February 2023. Reet main exam was being conducted for 46500 posts but now the posts have been increased, now Reet main exam will be for 48000 posts. 1500 posts have been increased in Reet level 2. The date of conduct of REET main examination was kept on 4th and 5th February 2023 but now on these days i.e. on 4th February, 5th February and 11th February 2023, Senior Secondary CET examination will be conducted. Shortly before, the Rajasthan Staff Selection Board has changed its annual time table. Candidates preparing for REET Main Exam 2023 are advised to keep their preparation as before.

 

REET MAINS 2023 EXAM DATE


रीट मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 46500 पदों के लिए किया जाना तय था लेकिन पदों में बढ़ोतरी के कारण अब यह परीक्षा 48000 पदों के लिए होगी | शिक्षा के क्षेत्र में अपने भविष्य का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह एक स्वर्णिम अवसर है | रीट Level – 1 में 21,000 और रीट Level – 2 में 25,500 पदों के लिए भर्ती की जा रही है जिसमें Level -2 में 1500 पद बढ़ा दिए गए हैं | वर्तमान में डीपीसी के तहत 4500 पद है इन पदों को बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है |राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा आयोजित सीनियर सेकेंडरी CET परीक्षा के कारण इसकी परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है | रीट मुख्य परीक्षा 4 फरवरी 2023 और 5 फरवरी 2023 को होनी थी लेकिन CET के कारण इसमें बदलाव कर दिया गया है | लेकिन अब यह परीक्षा फरवरी माह के 23 से 28 तारीख को की  जा रही है  रीट Level 1 के लिए 2.03 लाख , वही रीट Level 2 के लिए 6.03 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे | रीट मुख्य परीक्षा 2023 को लेकर बोर्ड के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है और जल्द ही नई तिथि घोषित कर दी गई है  | 

Reet Level 1 Mains Exam Date

रीट Level 1 Mains एग्जाम सिर्फ वही अभ्यर्थी दे सकते हैं जिन्होंने रीट Level 1 एग्जाम क्वालीफाई किया है | रीट Level 1 में सिर्फ वही अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होते हैं जिन्होंने बीएसटीसी कर रखी है | रीट Level 1 Mains की परीक्षा 2.03 लाख अभ्यर्थी देंगे | रीट Level 1 के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी 2023 और 5 फरवरी 2023 को होना तय था लेकिन अब इसकी तिथि में बदलाव कर दिया गया है | अब एक शोर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया  है कि इसकी परीक्षा 25 से 28 फरवरी  2023 को आयोजित की जायगी  | नई परीक्षा तिथि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन के द्वारा दे दी जाएगी |

Reet Level 2 Mains Exam Date


रीट Level 2 Mains एग्जाम सिर्फ वही अभ्यर्थी दे सकते हैं जिन्होंने रीट Level 2 एग्जाम क्वालीफाई किया है | रीट Level 2 में सिर्फ वही अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होते हैं जिन्होंने B.Ed कर रखी है | रीट Level 2 Mains की परीक्षा 6.03 लाख अभ्यर्थी देंगे | रीट Level 2 के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी 2023 और 5 फरवरी 2023 को होना तय था लेकिन अब इसकी तिथि में बदलाव कर दिया गया है | अब यह परीक्षा फरवरी माह की 25 से 28 फरवरी  2023 को आयोजित होगी  |

Reet Level 1 Mains Exam Pattern 


रीट लेवल वन एग्जाम क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी ही रीट लेवल वन मैंस का एग्जाम दे सकते हैं | राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा इसका आयोजन फरवरी माह में किया जाना प्रस्तावित था लेकिन इसका आयोजन मार्च माह या इसके बाद कभी भी किया जा सकता है | रीट लेवल वन मैंस में प्राप्त अंकों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट बनेगी | रीट लेवल 1 Mains से संबंधित एग्जाम पैटर्न यहां उपलब्ध करवाया गया है :-
(A) Reet Level 1 Mains की परीक्षा 300 अंकों की होगी |
(B) Reet Level 1 Mains की परीक्षा के लिए 02:30 घंटे का समय दिया जाएगा |
(C) सभी 150 प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे |
(D) प्रश्न पत्र में एक तिहाई नकारात्मक अंकन भी होगा |

REET LEVEL 2 MAINS EXAM PATTERN


रीट लेवल 2 एग्जाम क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी ही रीट लेवल 2 मैंस का एग्जाम दे सकते हैं | राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा इसका आयोजन फरवरी माह में किया जाना प्रस्तावित था लेकिन इसका आयोजन मार्च माह या इसके बाद कभी भी किया जा सकता है | रीट लेवल 2 मैंस में प्राप्त अंकों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट बनेगी | रीट लेवल 2 Mains से संबंधित एग्जाम पैटर्न यहां उपलब्ध करवाया गया है :-
(A) Reet Level 2 Mains की परीक्षा 300 अंकों की होगी |
(B) Reet Level 2 Mains की परीक्षा के लिए 02:30 घंटे का समय दिया जाएगा |
(C) सभी 150 प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे |
(D) प्रश्न पत्र में एक तिहाई नकारात्मक अंकन भी होगा |

 

पदों का वर्गीकरण



How To Check Reet Mains 2023 Exam Date

रीट लेवल 1 और रीट लेवल 2 के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन मार्च माह या इसके बाद कभी भी किया जा सकता है | यहां आपको पूरी प्रोसेस दी गई है कि आप रीट मैंस 2023 की परीक्षा तिथि किस तरह से चेक कर सकते हैं :-
(A) सबसे पहले आपको राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट ( rsmssb.rajasthan.gov.in ) पर जाना है |
(B) इसके बाद आपको न्यूज़ एंड नोटिफिकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
(C) अब Reet Mains Exam Date 2023 का ऑप्शन पर क्लिक करें |
(D) आपके सामने Reet Mains Exam Date 2023 की PDF ओपन हो जायेगी | इसमें आप अपने एग्जाम डेट देख सकते हैं |

 

important link

Rajasthan 3rd Grade Teacher Bharti 2022 form Start Date 21 December 2022
Rajasthan 3rd Grade Teacher Bharti 2022 form Last Date 19 January 2023
Exam Date  25 Feb. to 28 February
Official  Order Click Here
Official website  click here 

 

KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय में निकली बंपर वैकेंसी, 5 दिसम्बर से आवेदन शुरू

RPSC 1st Grade Teacher Answer Key 2022 आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड अध्यापक  परीक्षा के प्रश्न पत्र और आंसर की जारी यंहा से करे डाउनलोड 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
You Tube Join Now

Leave a Comment