Pay Electricity Bill Online राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन जमा करें, यहां देखें बिल भरने का सबसे आसान तरीका
वर्तमान समय में हमारा देश डिजिटलीकरण की ओर कदम बढ़ा रहा हैं | अब ऐसी कई सुविधाएं हो चुकी है , जिनसे आप घर बैठे Paymemt और Bills का भुगतान कर सकते हैं | इन सुविधाओं का फायदा यह हो रहा है कि आपको लंबी लंबी कतारों में खड़े होकर पेमेंट और बिल का भुगतान नहीं करना पड़ता है | आपने अपने जीवन में कई लंबी कतारों में खड़े होकर बिजली का Bill जरूर भरा होगा और आपको उस समय कई तरह की परेशानियां भी हुई होगी | लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे कि आप घर बैठे अपने बिजली का बिल Check सकते हैं और उसे खुद से भर भी सकते हैं | यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है |
बिजली का बिल ऐसे करें चेक :-
अगर आप बिजली का बिल ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो आप अपने राज्य की बिजली सप्लाई कॉर्पोरेशन की Official Website विजिट कर सकते हैं | इसके अलावा आप Phone Pe Electricity Bill , Google Pay Electricity Bill या Paytm Electricity Bill की सहायता से भी अपने बिजली का बिल चेक कर सकते हैं | इसी तरह बिजली का बिल चेक करने के और भी बहुत से तरीके हैं | आप बिजली मीटर की रीडिंग पढ़कर मीटर में दिखाई गई यूनिट को प्रति यूनिट मूल्य से गुणा करके भी अपने बिजली का बिल पता कर सकते हैं | हमने आपको बिजली का बिल चेक करने के Online और Offline दोनों तरीके बता दिए हैं |
बिजली का बिल ऐसे भरे :-
वर्तमान में अधिकतर बिजली उपभोक्ताओं द्वारा अपना बिजली बिल ऑनलाइन ही भरा जा रहा है | क्योंकि इससे समय की बचत हो जाती है | आप भी बिजली का बिल Phone Pe, Google Pay या Paytm की सहायता से आसानी से घर बैठे भर सकते हैं | इसके अलावा अपने राज्य की बिजली सप्लाई कॉरपोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से भी आप अपने बिजली का बिल Online भर सकते हैं | अगर आपको ऑनलाइन Bill Payment से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो संबंधित बिजली विभाग ऑफिस में जाकर आप संपर्क कर सकते हैं |
Phone Pe से बिजली का बिल ऐसे भरे :-
अगर आप Phone Pe के माध्यम से अपने बिजली का बिल भरना चाहते हैं तो दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
(A) सबसे पहले आपको Phone Pe ऐप की होम स्क्रीन पर Electricity के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
(B) इसके बाद Billers (बिजली क्षेत्र का नाम) को सिलेक्ट करना पड़ेगा |
(C) अब आगे उपभोक्ता संख्या डालते ही आपको आपके बिजली का बिल बता देगा कि कितना बकाया है |
(D) अब बकाया बिल का पेमेंट कर देना हैं |
Google Pay से बिजली का बिल ऐसे भरे :-
अगर आप Google Pay के माध्यम से अपने बिजली का बिल भरना चाहते हैं तो दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
(A) सबसे पहले आपको Google Pay ऐप की होम स्क्रीन पर Electricity के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
(B) इसके बाद Billers (बिजली क्षेत्र का नाम) को सिलेक्ट करना पड़ेगा |
(C) अब आगे उपभोक्ता संख्या डालते ही आपको आपके बिजली का बिल बता देगा कि कितना बकाया है |
(D) अब बकाया बिल का पेमेंट कर देना हैं |
Paytm से बिजली का बिल ऐसे भरे :-
अगर आप Paytm के माध्यम से अपने बिजली का बिल भरना चाहते हैं तो दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
(A) सबसे पहले आपको Paytm ऐप की होम स्क्रीन पर Electricity के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
(B) इसके बाद Billers (बिजली क्षेत्र का नाम) को सिलेक्ट करना पड़ेगा |
(C) अब आगे उपभोक्ता संख्या डालते ही आपको आपके बिजली का बिल बता देगा कि कितना बकाया है |
(D) अब बकाया बिल का पेमेंट कर देना हैं |
नजदीकी बिजली कार्यालय का पता कैसे करें –
अगर आपको बिजली बिल के भुगतान से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप नजदीकी बिजली कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं | Google Maps की सहायता से आप अपने नजदीक बिजली Office का पता लगा सकते हैं |
बिजली बिल ज्यादा आने पर क्या करें –
अगर आपको लगता है कि आपका बिजली का बिल सामान्य से ज्यादा आया है तो आप इसकी शिकायत संबंधित बिजली विभाग कार्यालय में कर सकते हैं | शिकायत दर्ज करवाते समय अपने साथ पुराने बिजली के बिल अवश्य ले जाएं | बिजली विभाग द्वारा बिजली Line चेक करके इसका समाधान कर दिया जाएगा | इसके अलावा आप बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर पर फोन करके इसकी सूचना दे सकते हैं |
बिजली विभाग शिकायत Number :-
सभी राज्यों के लिए बिजली विभाग का शिकायत नंबर अलग अलग होता है | आप उस शिकायत नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवा सकते हैं | यहां कुछ टोल फ्री नंबर उपलब्ध करवाए जा रहे है –
Toll Free Number = 1912 , 18001804334
बिजली विभाग की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से बिल जमा करना
- इसके लिए सर्वप्रथम आपको अपने बिजली प्रोवाईडर बिजली विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको प्रोवाइडर कम्पनी का नाम सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद आपको K.No दर्ज करना होगा जो कि 12 अंकों का होता है तथा आपके बिल के ऊपर अंकित होता है।
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर तथा ईमेल एड्रेस डालकर गेट बिल डीटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपके सामने बिल की डिटेल्स ओपन हो जाएंगी, जिन्हें पढ़कर आप अपने बिल का भुगतान कर सकते है।
🔗Important Links
Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited Pay Electricity Bill |
Click Here |
Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited Pay Electricity Bill |
|
Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Limited Pay Electricity Bill |
Click Here |
pay electricity bill through Paytm |
Click Here |
pay electricity bill through phone pe | |
pay electricity bill through Google Pay | |
pay electricity bill through Amazon Pay |
Click Here |
Rajasthan Bijli Bill Online कैसे जमा करें ?
राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन जमा करने का तरीका और डायरेक्ट लिंक पर उपलब्ध करवा दिया है।