PRASHAST APP Orientation समावेशी शिक्षा
PRASHAST ऐप पर आधे घंटे का ओरिएंटेशन दिनांक 19.12.2022 से 23.12.2022 तक प्रातः 11:00 बजे से 11:30 बजे तक, सभी स्कूली शिक्षा पदाधिकारियों, शिक्षकों, प्राचार्यों/ प्रधानाध्यापकों, राज्यों के समावेशी शिक्षा समन्वयकों के लिए आयोजित किया जा रहा है। साथ ही एससीईआरटी, डाइट, आईएएसई आदि से विशेष शिक्षकों और प्रभारियों समग्र शिक्षा के राज्य एवं जिला अधिकारीयों को भी इस सत्र में भाग लेना है।
दिनांक 📅 ⏩ 19 दिसम्बर से 23 दिसम्बर
समय ⌚ ⏩ प्रातः 11 से 11.30 तक
इसके अतिरिक्त प्रशस्त ऐप, प्रशस्त फ्लिप बुक हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम में डाउनलोड लिंक निम्नानुसार है-
PRASHAST APP डाउनलोड केसे करे
प्रशस्त एप डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ओपन करना होगा वहा पर आपको PRASHAST APP सर्च करना होगा सर्च करने पर उसे डाउनलोड करना होगा PRASHAST APP को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक हमने नीचे उपलब्ध करवा दिया है डाउनलोड करने के बाद आप इस एप का उपयोग शुरू कर सकते है
एप को डाउनलोड करने के लिए नीचे ग्रीन बोक्स पर क्लिक करे
इस प्रोग्राम से आप सभी शिक्षक साथी यु ट्यूब लाइव से भी जुड़ सकते है लाइव लिंक हमने नीचे उपलब्ध करवाया है
PRASHAST APP में लॉग इन कैसे करें ?
सबसे पहले आपको एप डाउनलोड करना है जिसकी डायरेक्ट लिंक हमने उप्पर प्रोवाइड कर दी है एप को डाउनलोड करने के बाद ओपन करना है
- एप की होम स्क्रीन पर रजिस्टर एज न्यू यूजर पर क्लिक करें | वहा अपनी E-Mail ID दर्ज करे व नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे
- इस प्रकार आप सभी स्टेप फॉलो करते हुवे लॉगिन कर सकते है