फ्री बिजली,फ्री शिक्षा नई भर्तिया, बचत-राहत-बढत सरकार का पांचवा बजट यंहा से देंखे लाइव
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 10 फरवरी को प्रातः 11 बजे विधानसभा में इस सत्र का पांचवा व अंतिम बजट पेश करने वाले हैं। गहलोत सरकार का यह बजट युवाओं व किसानो को समर्पित रहने वाला है । गहलोत सरकार के द्वारा बजट में अलग-अलग विभागों में करीब एक लाख नई भर्तियों की घोषणा हो सकती हैं। तथा शिक्षा व आवेदन शुल्क भी समाप्त या कम किए जा सकते है इस बजट में गहलोत सरकार के द्वारा अनेक फ्री स्कीम की घोषनाओ की सम्भावना है नए रोजगार के अवसर प्राप्त होने के आसार है इस बजट सत्र में किसानो , महिलाओ , युवा शक्ति बुजर्गो को अनेक राहत प्रदान करने की सम्भावनाये है महिलाओ के लिए उज्ज्वला योजना के तहत 500 रूपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा करना लगभग टी है क्योकि मुख्यमंत्री अशोक अशोक गहलोत इसकी पूर्व में भी जिक्र कर चूके हैं। इस। बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बुजुर्ग पेंशन राशी में बढ़ोतरी कर सकते है वाही अनेक कर्मचारियों को के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम शुरू कर सकते है तथा राज्य कार्मिको को पदोन्नति के लिए 4 अवसर प्रदान किए जा सकते है
बचत, राहत और बढ़त
लाएगा राजस्थान का बजटप्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति की #बचत_राहत_बढ़त की सुनिश्चितता के संकल्प के साथ बजट 2023 को अंतिम रूप प्रदान किया। pic.twitter.com/Pf2Q60IwGb
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 9, 2023
10 फरवरी को लाइव बजट निम्न माध्यम से देख सकते है
राजस्थान बजट 2023
दिनांक: 10 फरवरी 2023
समय: प्रातः 11 बजे
बजट भाषण निम्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव प्रसारित होगा उनकी डायरेक्ट लिंक हम आपको उपलब्ध करवा रहे है
यू ट्यूब से लाइव https://www.youtube.com/@GehlotAshok
फेसबुक पेज से https://www.facebook.com/AshokGehlot.Rajasthan?mibextid=ZbWKwL
राहत बढत के अवसर यंहा
- जोधपुर, कोटा में मेट्रो की घोषणा व जयपुर में मेट्रो का विस्तार
- सरकारी महिला कर्मचारियों के लिए पीरियड्स के दौरान वर्क फ्रॉम होम की सुविधा
- रोडवेज में महिला कार्मिको / महिला शक्ति किराया में छुट में वृध्धि
- किसानों के लिए पेंशन योजना
- बुजर्गो की पेंशन राशी में वृद्धि
- नए जिलो व सम्भागो की घोषणा
- इंदिरा रसोई योजना का विस्तार
- कॉलेज शिक्षा फ़ीस में राहत
- नवीन अंग्रेजी स्कुल खोलने की घोषणा
वर्गवार बजट से उम्मीदे
रोजगार के क्षेत्र
- अलग अलग डिपार्टमेंट में एक लाख भर्तियो की घोषणा
- स्किल डेवलेपमेंट नये सेंटर खोलने की घोषणा
- युवाओ को खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए योजना
शिक्षा के क्षेत्र में
नई लेवल प्रथम – द्वितीय शिक्षक भर्ती 30K प्लस ,द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती करीबन 7 K , प्रथम श्रेणी शिक्षक भर्ती करीबन 5000
नये अंग्रेजी माध्यम विद्यालय
छात्रो को भर्ती परीक्षा आवेदन शुल्क में राहत व कॉलेज शिक्षा तक मुफ्त पढ़ाई
कर्मचारियों के लिए
महिलाओ के लिए पीरियड्स लीव / पीरियड्स के दौरान वर्क फ्रॉम होम
वेतन विसंगति दूर करना
कर्मचारियों को चार पदोन्नति केअवसर प्रदान करना कर्मचारियों के लिए 8, 16,24 व 32 साल में को मंजूरी मिल सकती है ऐसे में 3 की जगह 4 प्रमोशन मिल सकेंगे।
विभिन्न कर्मचारियों को ओ पी एस प्रदान करना
विभिन्न क्षेत्रो में राहत
फ्री बिजली यूनिट में वृद्धि
बुजर्ग,विकलांग ,विधवा पेंशन राशि में वृद्धि
चिरंजीवी योजना में 10 लाख तक की दुर्घटना बीमा राशि