Jan Aadhar Family E-Kyc | जन आधार कार्ड में फैमिली Ekyc करना किया अनिवार्य : आज ही कर ले जनाधार में जुड़े सभी सदस्यों की KYC वरना बंद हो जाएगी जन आधार से जुड़ी सभी सेवाएं Janaadhar family ekyc, jan aadhar family ekyc kaise kare , how to do Janaadhar family ekyc
राजस्थान सरकार ने राज्य में रहने वाले सभी निवासियों के लिए अब जन आधार की केवाईसी करना अनिवार्य हो चुका हैं।
सरकार द्वारा मिलने वाली सभी योजना व सभी योजनाओं का लाभ उन्हें नागरिकों को मिलेगा जिन्होंने जन आधार द्वारा ई केवाईसी करवाई हैं, यदि आप जन आधार फ़ैमिली ई केवाईसी नहीं करवाई है तो आपको आने वाले सभी सुविधाओं से वंचित र:हना पड़ेगा।
Jan Aadhar Family E-Kyc क्या हैं ?
आप सभी को बता दो जन आधार परिवार सदस्य ईकेवाईसी एक ऐसी प्रक्रिया हैं, जिसके माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा जन आधार परिवार की सभी सदस्यों का आधार सत्यापन करवा रही हैं, ताकि आगे भविष्य में मिलने वाली सभी योजनाओं को इस जन आधार कार्ड से जोड़ा जाए, एवं जन आधार से मिलने वाले सभी लाभ आपको मिले।
Jan Aadhar Card Family Ekyc जन आधार कार्ड ई-केविईसी
राजस्थान सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं में जन आधार कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज हैं, यदि आप सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास जन आधार कार्ड दस्तावेज होना आवश्यक हैं, सरकार के द्वारा अब जन आधार कार्ड डाटा को अधिक सुरक्षित वह अधिक मान्य बनाने के उद्देश्य से जन आधार कार्ड में सभी परिवार के सदस्यों की एक ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य किया जा चुका हैं।
5 वर्ष से अधिक आयु की सदस्य का आधार ई केवाईसी अनिवार्य हैं।
Live World Cup 2023 Match on Mobile-TV-Laptop : मोबाइल, टीवी व लेपटोप पर फ्री मैच ऐसे देंखे
CEIR Portal : CEIR Portal आसानी से खोया हुआ फोन कैसे ढूंढे
Jan Aadhar Card Ekyc Update
यदि आपने अभी तक जन आधार कार्ड ई केवाईसी नहीं करवाया है तो उससे पहले आपको इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।
- . सबसे पहले आपको आधार कार्ड में अपनी संपूर्ण डीटेल्स को देखें, एवं जांच करें कि आधार कार्ड में हमारी संपूर्ण डिटेल सही है या नहीं हैं।
- क्योंकि जन आधार कार्ड ई केवाईसी करवाने के बाद किसी भी प्रकार का संशोधन संभव नहीं होगा, जिसमें सदस्य का नाम जन्मतिथि लिंग व फोटो का आधारशी सत्यापन होगा तो इस डाटा को जरूर ध्यान रखें।
- जन आधार कार्ड फैमिली मेंबर ई केवाईसी करवाने के लाभ , Benefits Of Janaadhar Family Ekyc. सभी प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ के लिए आवश्यक
- . असुरक्षा व धोखाधड़ी कम करने में सहायक
- . दस्तावेजों का सरलीकरण भी ई केवाईसी का मुख्य उद्देश्य हैं।
Jan aadhar Family E kyc Documents
- जन आधार कार्ड सभी सदस्यों का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर या बायोमेट्रिक
How To Jan aadhar Card Family E kyc
यदि आप राजस्थान के नागरिक है तो आप को जन आधार कार्ड में ई केवाईसी करवाना अनिवार्य हैं, आप अपनी एसएसओ आईडी या अपने नजदीकी ईमित्र पर जाकर ई केवाईसी करवा सकते हैं।
Janaadhar Family E kyc Full Process
- . सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या अपने सिस्टम पर अपनी एसएसओ आईडी को लॉगिन करना होगा।
- . एसएसओ आईडी लॉगिन होने के बाद आपको सच बार में सर्च करना है ‘जन आधार’ उसे सर्विस पर क्लिक करें।
- . अब आपको अपनी जन आधार नंबर से लॉगिन करना होगा।
- . आपको जन आधार संबंधित सभी सर्विसेज उपलब्ध मिल जाएगी।
- . सबसे नीचे आपके फैमिली ई केवाईसी का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- . फैमिली की केवाईसी पर क्लिक करने के बाद आपको अपने बायोमेट्रिक या ओटीपी से सत्यापित करना होगा।
- . अब आपको जिस सदस्य यानी जन आधार कार्ड में जुड़ा कोई भी सदस्य जिसकी आप एक केवाईसी करवाना चाहते हैं “Go To केवाईसी” पर क्लिक करें।
- . अब बायोमैट्रिक या ओटीपी के माध्यम से सत्यापित करें, उसे सदस्य की सफलता पूर्वक ई केवाईसी हो जाएगी।
इस प्रकार आप एक-एक सदस्य की जन आधार कार्ड फैमिली ई केवाईसी आसानी से कर सकते हैं।
importants links
Family Ekyc Direct Link | Click Here |
Join Whatsapp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |