भजन लाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री : Bhajan Lal Sharma NEW CM RAJASTHAN – राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया गया है भजन लाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया गया है भाजपा की विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लगाई गई अब आप सभी सदस्यों के लिए राजस्थान के नए मुख्यमंत्री का जीवन परिचय का विस्तृत जानकारी प्रदान करने जा रहे है
भजनलाल शर्मा सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने हैं और वह पहली बार विधायक बनकर राजस्थान के मुख्यमंत्री बने है भजन लाल शर्मा मुख्यतः भरतपुर जिले के रहने वाले है भजन लाल शर्मा को सागानेर से बीजेपी से टिकट दिया गया था भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेन्द्र भारद्वाज को 48081 वोटों से हराया राजस्थान में भी दो होंगे डिप्टी सीएम, दीया सिंह और प्रेमचंद बैरवां
Bhajan Lal Sharma New CM Rajasthan
भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है भजन लाल शर्मा मुख्यतः भरतपुर जिले के निवासी हैं और अभी वर्तमान में सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री से पहले बीजेपी के प्रदेश महासचिव भी रहे है
भजन लाल शर्मा जीवन परिचय
- नाम – भजन लाल शर्मा
- पिता का नाम – श्री किसन स्वरूप शर्मा
- योग्यता – एम् ए राजनीति विज्ञान
- मूल निवासी – अटारी गाँव, तहसील- नंदबई, जिला- भरतपुर
- जन्म दिवस – 15 दिसम्बर
- उम्र – 56 वर्ष
- विधायक – सांगानेर ( जयपुर )
- पत्नी का नाम – गीता शर्मा
राजनेतिक जीवन
- सरपंच – 2000 से 2005 (अटारी )
- जिला अध्यक्ष भरतपुर 2009-2014
- मुख्यमंत्री – कार्य ग्रहण तिथि जल्द …
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट हैं, उन्होंने एमए पॉलिटिक्स से पढ़ाई की है. भजनलाल शर्मा ने राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर से अपनी मास्टर डिग्री हासिल की है.