WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
You Tube Join Now

CEIR Portal : CEIR Portal आसानी से खोया हुआ फोन कैसे ढूंढे

CEIR Portal : CEIR Portal आसानी से खोया हुआ फोन कैसे ढूंढे भारत सरकार द्वारा वर्तमान में सेंट्रल इक्यूमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर्ड पोर्टल लॉन्च किया हैं। इसकी सहायता से कोई भी व्यक्ति अपने चोरी तथा खोए हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक कर सकता हैं, और पुलिस इसी पोर्टल की मदद से आसानी से मोबाइल पता कर सकती हैं।

यह पोर्टल उपयोगकर्ताओं को अपने चोरी हुए उपकरणों को ब्लॉक करने या ट्रैक करने की सुविधा प्रदान करता हैं, जबकि TAFCOP इन्हें मोबाइल कनेक्शन नंबरों की जांच करने और डिस्कनेक्ट करने की अनुमति प्रदान करता हैं। इस वेबसाइट को उनके IMEI विवरण दर्ज करके उनकी खोई हुई या चोरी हुए फोन को ब्लॉक करने में सहायता करता हैं।

CEIR Portal

CEIR Portal क्या है ? ( What Is CEIR In Hindi ) ?

CEIR भारतीय दूरसंचार विभाग की और से शुरू किया गया सर्विस पोर्टल है। इस पोर्टल की शुरुआत 2019 में की गई उसके बाद इस पोर्टल को सम्पूर्ण देश में लांच कर दिया गया है। इस पोर्टल को लांच करने का उद्देश्य भारत में फ़ोन चोरी को कम करना व मोबाइल उपयोगकर्ता के हितो की रक्षा करने के लिए किया गया। CEIR का फुल फॉर्म अर्थात पूरा नाम Central Equipment Identity Register है।

 

SMS नंबर से CEIR Portal के माध्यम से कैसे मोबाइल को ट्रेक किया जाता हैं।

अपने मोबाइल से KYM – 15 अंक IMEI नंबर – लिखकर 14422 इस नंबर पर एसएमएस करें।

एप के माध्यम से कैसे करें ?

IMEI नंबर के माध्यम से फोन को ट्रेक करने के लिए आपकों Find My Device नाम से एप डाउनलोड करना होगा, एवम् फ़ोन को ट्रेक करने के लिए आपकों IMEI नंबर, मोबाइल नंबर आदि जानकारी देनी होंगी।

CEIR Portal लांच 2023

CEIR Portal दूरसंचार विभाग ने CDOT के साथ मिलकर बनाया एवम् 17 – 05-2023 को अस्तित्व में आया। इस पोर्टल के माध्यम से कोई खोई हुए चोरी किए हुए मोबाइल का पता लगाकर पीड़ित को राहत पहुंचाई जा सकती हैं।

 KYM – Know Your Mobile

 KYM - Know Your Mobile

CEIR Portal Process , CEIR पोर्टल प्रक्रिया

CEIR पोर्टल, दूरसंचार विभाग ‘Department Of Telecommunication ‘ के द्वारा शुरू की गई एक सर्विस पोर्टल वेबसाइट हैं, सबसे पहले इसकी शुरुआत कुछ राज्यों में 2019 में हुई थी, अब इस पोर्टल को पूरे भारत में लॉन्च किया गया हैं , CEIR Portal का पुरा नाम Central Equipment Identify Register होता हैं।

CEIR Portal Main objective : CEIR पोर्टल का मुख्य उद्देश्य 

  • भारत में नकली मोबाइल बाजार पर रोक लगाना हैं।
  • फोन चोरी अपराध को कम करना हैं।
  • उपभोक्ता हितों की रक्षा करना।

 Use Of CEIR Portal : CEIR Portal के उपयोग

आप CEIR की मदद से अपने खोये हुएं मोबाइल IMEI के जरिये ब्लाक कर सकते हैं।

यदि आप CEIR पर किसी फ़ोन को ब्लॉक करने की एप्लीकेशन देते हैं तो आप अपने एप्लीकेशन स्टेट्स आसानी से कम्पलेंट आइडी नंबर की मदद से ट्रेक कर सकते हैं।

CEIR Portal आपके खोये हुएं फ़ोन को एप्लीकेशन भरने के 24 घंटे के भीतर ब्लांक करने की सुविधा देते हैं।

How To Find Lost Mobile : Know Mobile With CEIR Portal

जैसा कि आप सभी ने देखा होगा कि खोये हुएं मोबाइल की शिकायत आपको काफ़ी बार देखने को मिलीं होंगी।

1. एप के माध्यम से अपने मोबाइल का पता करें।

प्ले स्टोर पर आपको फाइंड माय फोन नाम से एक एप्लीकेशन मिलेगा जो कि आपका फोन की लाइव लोकेशन को बतायेगा, आपको अपनी जीमेल आईडी का इस्तेमाल करना होगा और अपने फोन को आप आसानी से लॉगिन कर पाएंगे।

CEIR Portal यह पोर्टल भारत दूरसंचार विभाग की तरफ से लांच किया गया हैं, और इस पोर्टल की सहायता से आप अपने खोए हुए फोन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं, और उसे मोबाइल को ब्लॉक या अनब्लॉक भी कर सकते हैं, इस पोर्टल के माध्यम से आप अपने फोन को ब्लॉक करने के बाद आपका फोन बिल्कुल काम करना बंद हो जाएगा और एकदम लॉक हो जाएगा फिर आप उसे फोन को ट्रैक करके उसे फोन को प्राप्त करके आप उसे मोबाइल को दोबारा से अनब्लॉक कर सकते हैं

How To Track Or Lock Your Lost Mobile : चोरी हुए फोन को ट्रैक या ब्लॉक कैसे करें ?

  • . सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाकर खोए हुए मोबाइल की रिपोर्ट दर्ज करवानी होगी।
  • . उसके बाद आपको सी आई ए आरceir’ की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा।
  • . आपको इसमें तीन विकल्प दिखाई देंगे :-
    . ब्लॉक मोबाइल
    . अनब्लॉक मोबाइल
    . चेक रिक्वेस्ट स्टेटस
  • . अब आपको ब्लॉक मोबाइल पर क्लिक करना होगा, अब आपके सामने कोई हुए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक करने के लिए एक ऑनलाइन फॉर्म दिखाई देगा, उसमें आपको संबंधित विवरण सही दर्ज करना हैं।
  • . अब आपको डिवाइस में जोशी में उसका आपको नंबर दर्ज करना हैं, यदि आपकी मोबाइल फोन में दो सिम कार्ड है तो दोनों सिम कार्ड के नंबर दर्ज करने हैं।
  • . अब आपको IMEI नंबर दर्ज करने हैं।
  • ( यदि आपको अपने मोबाइल का आईएमइआई नंबर पता करना हैं तो *#06# डायल करें )
  • . अपने मोबाइल फोन की पूरी जानकारी ऑनलाइन फॉर्म में दर्ज करनी हैं।
  • . और पुलिस में दर्ज करवाई रिपोर्ट की एक कॉपी स्कैन करके अपलोड करें।
  • . संपूर्ण जानकारी दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें।

अब आपका मोबाइल सफलतापूर्वक ब्लॉक हो जाएगा, और जिसने मोबाइल चोरी किया होगा, अब मोबाइल को वह चोर उपयोग नहीं कर पायेगा।

मोबाइल / आईएमईआई को अनब्लॉक का तरीका

चोरी हुए फोन के आईएमईआई को अनब्लॉक करने के लिए आपको सबसे पहले नजदीकी स्थानीय पुलिस के पास में इसकी सूचना देनी होगी की आपको आपका मोबाइल फ़ोन ममिल गया है इसको अब अन ब्लाक करना है

  • पाए गए फोन केIMEI को अनब्लॉक करने के अनुरोध फॉर्म भरना होगा। फॉर्म भरने के लिए पोर्टल लिंक नीचे दी जा रही है
  • फॉर्म भरने के बाद में आपके मोबाइल का  IMEI को अनब्लॉक कर दिया जायगा।

यंह भी पढ़े 

Check Complaint Status From Here : शिकायत का स्टेट्स यंहा से चेक करे

यहां पर हम आपको शिकायत का स्टेटस से जानने की संपूर्ण प्रक्रिया बता रहे हैं कृपया निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें

  • शिकायत फॉर्म दर्ज करते समय एप्लीकेशन नम्बर व रजिस्टर मोबाइल नम्बर अपने पास रखना जरुरी है
  • शिकायत फॉर्म भरते समय आपके रजिस्टर मोबाइल पर OTP भेजा जायगा उसे दर्ज करना है
  • OTP दर्ज करने पर आपके सामने आपकी शिकायत की स्तिथि शो कर दी जायगी

FAQ

What Is CIER Full Form ? CIER फॉर्म क्या है ?

CIER की फुल फॉर्म Central Equipment Identity Register / सेंट्रल इक्यूमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर्ड है

भारत में CIER पोर्टल कब लॉन्च किया गया था?

दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा CEIR पोर्टल को 17 मई, 2023 को देश भर में लॉन्च किया गया था  
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
You Tube Join Now