WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
You Tube Join Now

शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 अब हर विषय की अलग परीक्षा होगी ,प्रश्न पत्र लीक होने पर एक विषय का पेपर ही होगा रद्द ,नॉर्मलाइजेशन की संभावना भी अब खत्म

reet exam paper pattern  शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 अब हर विषय की अलग परीक्षा होगी ,प्रश्न पत्र लीक होने पर एक विषय का पेपर ही होगा रद्द ,नॉर्मलाइजेशन की संभावना भी अब खत्म

शिक्षक भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा यह भर्ती परीक्षा 25 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित करवाई जाएगी। यह भर्ती परीक्षा 48,000 पदों पर होगी। पदों का वर्गीकरण किया जा चुका है।

Rajastha 3Rd Grade Teacher Recruitment 2022


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा राजस्थान 3rd ग्रेड अध्यापक भर्ती 2022 की प्रक्रिया पदों में बढ़ोतरी के साथ शुरू की जा चुकी हैं | यह भर्ती 48000 पदों के लिए होने वाली हैं | भर्ती में लेवल 2 में प्रत्येक पद की अलग अलग परीक्षा होगी | कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा यह भर्ती 25 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक करवाई जायेगी | बोर्ड अध्यक्ष हरीप्रसाद शर्मा ने बताया हैं की लेवल 1 और लेवल 2 के कुल 9 पेपर होंगे | इस कारण नॉर्मलाइजेशन की संभावना खत्म हो गई हैं | अब पेपर लीक होने पर भी बोर्ड संबंधित विषय का पेपर ही रद्द करेगी | यह तरीका कारगर साबित होगा क्योंकि इससे अन्य विद्यार्थियों को परेशानी नहीं होगी | और बोर्ड द्वारा अनावश्यक आर्थिक भार से भी बचा जा सकेगा | बोर्ड को कुल 9 पेपर करवाने हैं और उनके पास सिर्फ 4 दिन ही हैं | साथ ही 4 पारियों में 8 पेपर ही करवाए जा सकते हैं | 4 दिन में 9 पेपरों का अयोजन बोर्ड के सामने एक चुनौती के समान नज़र आ रहा हैं | ऐसे में यह भी संभावना बनती हैं की बोर्ड को कोई दो पेपर एक ही पारी में करवाने पड़ सकते हैं | इन सभी समस्याओं का निराकरण को आवदेन के बाद ही संभव हैं | बोर्ड इससे संबंधित निर्णय जैसे ही लेगा आपको सूचना उपलब्ध करवा दी जाएगी | आवेदन की अंतिम तिथि के बाद बोर्ड यह तय करेगा कि परीक्षा केंद्र किन किन शहरों में देना हैं | हालांकि बोर्ड यह मान रहा हैं की level 2 के 4 विषय ऐसे भी हैं जिनकी परीक्षा सिर्फ जयपुर में ही करवाई जा सकती हैं |

Examination of these subjects can be held in Jaipur –

कर्मचारी चयन बोर्ड का मानना हैं की Level 2 के 4 विषय – संस्कृत, उर्दू , पंजाबी और सिंधी विषय की परीक्षा जयपुर में करवाई जा सकती हैं क्योंकि इनके अभ्यर्थियों की संख्या कम हैं | बोर्ड के द्वारा इससे संबन्धित जो भी Notification जारी होगा वह आपको बता दिया जाएगा | कर्मचारी चयन बोर्ड के अनुसार लेवल टू के कुछ सब्जेक्ट है जैसे कि संस्कृत, उर्दू, पंजाबी और सिंधी विषय की परीक्षाओं के केंद्र केवल जयपुर में रखे जा सकते हैं, जिसकी सूचना अभ्यर्थियों को विज्ञापन के द्वारा बताई जा सकती है। इन  विषयों के परीक्षा केंद्र जयपुर में ही बनाने के कारण अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि जयपुर से विभिन्न जिलों से अभ्यर्थी को परीक्षा देने के लिए आना होगा।

Rajasthan 3rd grade Teacher Recruitment 2022 से TSP के अभ्यर्थी नाराज़ –


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा। विज्ञापन जारी किया गया है, जिसमें टीएसपी क्षेत्र के पदों में कमी को देखते हुए टीएसपी क्षेत्र कि अभ्यर्थी की नाराज हैं उन्होंने सरकार से पद को बढ़ाने की गुहार की है। TSP क्षेत्रों में Level 1 में पदों की संख्या कम रखी गई हैं इससे TSP के अभ्यर्थी बोर्ड से खासे नाराज़ हैं | अभ्यर्थियों की मांग है की Level 1 में TSP के पद बढ़ाएं जाए | Level 1 में 21000 में से सिर्फ 1808 पद ही TSP क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं | 

Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment 2022


रीट मुख्य परीक्षा 25 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक आयोजित करवाई जायेगी | राजस्थान थर्ड ग्रेड भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी जारी कर दिया गया है | यह भर्ती अनुसूचित और गैर अनुसूचित क्षेत्रों , दोनों के लिए की जाएगी | अनुसूचित क्षेत्र के लिए 6018 पद तथा गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 41482 निर्धारित किए गए हैं | Reet मुख्य परीक्षा का आयोजन 46500 पदों के लिए किया जा रहा था लेकिन अब इसमें पदों की बढ़ोतरी कर दी गई है , अब Reet मुख्य परीक्षा 48000 पदों के लिए होगी | Reet level 2 में 1500 पद बढ़ाए गए हैं | पहले रीट मुख्य परीक्षा के आयोजन की तिथि 4 और 5 फरवरी 2023 रखी गई थी लेकिन अब यह परीक्षा 25 से 28 फरवरी 2023 तक होगी | अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरूर देख लेवें | राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर रिक्रूटमेंट 2022 से संबंधित योग्यता, आयु सीमा , आवेदन शुल्क आदि की जानकारी यहां दी गई हैं |

Rajasthan Third Grade Teacher Recruitment 2022 Application Fees


राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती 2022 से संबंधित आवेदन शुल्क की जानकारी इस प्रकार है :-
(A) सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग , अति पिछड़ा वर्ग के आवेदन हेतु शुल्क = 500 रुपए
(B) राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग , अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदन हेतु शुल्क = 350 रुपए
(C) विधवा , विचिन्न विवाह महिला , विशेष योग्यजन तथा राजस्थान की अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति तथा सभी वर्गों के ऐसे आवेदक जिनकी पारिवारिक आय 250,000 रुपए से कम है , हेतु आवेदन शुल्क = 250 रुपए
(D) राजस्थान की TSP क्षेत्र के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया जनजाति के आवेदकों हेतु आवेदन शुल्क = 250 रुपए

Rajasthan Third Grade Teacher Recruitment 2022 Age Limit


राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती 2022 के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष रखी गई है | इस भर्ती के लिए आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानते हुए की जाएगी | इसके अतिरिक्त आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार छूट भी प्रदान की जाएगी |

Rajasthan Third Grade Teacher Recruitment 2022 Selection Process


राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती 2022 में अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा , डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल वेरिफिकेशन  के माध्यम से होगा |
• Written Examination
• Documents Verification
• Medical verification

Rajasthan Third Grade Teacher Recruitment 2022 Form Apply Date


राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती 2022 का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी हो चुका है | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 21 दिसंबर 2022 से 19 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है | आवेदकों को सुझाव दिया जाता है की अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना समय पर आवेदन कर देवें |

Rajasthan Third Grade Teacher Recruitment 2022 Educational Qualification
REET Level 1 :-
• Senior Secondary (Or Its Equivalent) With Atleast 50% Marks And Passed Or Appearing In Final Year Of 2 Year Diploma In Elementary Education (By Whatever Name Known)
OR
• Senior Secondary (Or Its Equivalent) With Atleast 45% Marks And Passed In 2 Year Diploma In Elementary Education (By Whatever Name Known) In Accordance With The NCTE
(Recognised, Norms And Procedure Regulation 2022)
OR
• Senior Secondary (Or Its Equivalent) With Atleast 50% Marks And Passed Or Appearing In Final Year Of 4 Years Bachelor Of Elementary Education (B.EL.ED)
OR
• Senior Secondary (Or Its Equivalent) With Atleast 50% Marks And Passed Or Appearing In Final Year Of 2 Years Diploma In Education (Special Education)
OR
• Graduation And 2 Year Diploma In Elementary Education (By Whatever Name Known)

REET Level 2 :-
अभ्यर्थी ग्रेजुएट होने के साथ संबंधित सब्जेक्ट में B.Ed होना चाहिए | यह भी आवश्यक है कि अभ्यर्थी रीट परीक्षा पास हो |
B.Ed / B.El.Ed + Reet 

reet certificate  Reet Certificate Distribution रीट सर्टिफिकेट आवेदन पत्र जारी यंहा से देखे सभी जिले के सर्टिफिकेट वितरण केंद्र

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
You Tube Join Now

Leave a Comment