Whatsapp Account Hack होने से केसे बचाए व अपना Whatsapp अकाउंट हैक होने पर करे ये काम
आजकल जिस भी व्यक्ति के पास खुद का स्मार्टफोन है उसके पास Whatsapp Application होना स्वाभाविक हैं | सभी के स्मार्टफोन में Whatsapp जरूर होता हैं | Whatsapp वर्तमान में सबसे ज्यादा यूज़ किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं | इस कारण इसमें Hacking भी बहुत ही ज्यादा बढ़ चुकी हैं | अगर आपका Whatsapp हैक हो जाए तो आपको समस्या हो सकती हैं , साथ ही आपकी प्राइवेट जानकारी भी हैकर्स ले लेते हैं | आज की यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी होने वाली हैं क्योंकि इसमें आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से WhatsApp Hacking का शिकार होने से बच सकते हैं |
what happened hacking whatsapp account
- हेकर आपके किसी भी चैट को पढ़ सकता है। उनको व्यक्तिगत मेसेज भेज सकता है
- आपके मैसेज को फॉरवर्ड कर सकता है।
- आपके चैट को डिलीट कर सकता है। जिससे आपकी जरूरत के मेसेज डिलीट हो सकते है
- आपके मोबाइल की Acces करके किसी को भी फोटो वीडियो कांटेक्ट नंबर सेंड कर सकता है
- आपकी प्रोफाइल पिक्चर स्टेटस चेंज कर सकता है।
- जो भी आपके व्हाट्सएप में फोटो वीडियो ऑडियो है उसको डाउनलोड कर सकता है। और उसको कहीं पर भी यूज़ कर सकता है।
- आपके अकाउंट से आपकी प्रोफाइल पिचर से आपके किसी परिचित से इसे मांग सकता है
Whatsapp Hack के तरीके
1 Whatsapp web के द्वारा हैकिंग:-
आज के समय में व्हाट्सएप अकाउंट को हैक करने का सबसे सरल और आसान तरीका whatsapp-web माना जाता है इस तकनीक का इस्तेमाल करके आपका व्हाट्सएप पर अकाउंट आसानी से हेक किया जा सकता है इसे whatsapp अकाउंट हेक करने के लिए बस आपका कुछ सेकंड के लिए मोबाइल चाहिए होता है इसमें WhatsApp Web की वेबसाइट पर जाकर कोई भी व्यक्ति आपके whatsapp से सकें कर आपका अकाउंट को हैक कर सकता है।
बचाव:
- सबसे पहले अपना व्हाट्सएप ओपन करें उसके बाद : इसे 3 डॉट्स ऑप्सन में जाकर whatsapp web या लिंक डिवाइस के ऑप्शन पर क्लिक करें
- उसके बाद आपके सामने व्हाट्सएप ग्रुप का ऑप्शन दिख जाएगा तथा वहां पर आप चेक करें कि कहीं आपका व्हाट्सएप अकाउंट कहीं दूसरे मोबाइल में तो लॉगिन नहीं है यदि है तो उसे Log out कर दें।
- जितना ज्यादा जरूरी है अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप पासवर्ड प्रोटेक्शन या फिंगर लॉक लगाकर अवश्य कर रखें।
Whatsapp Hack होने से कैसे बचाएं
अगर आप चाहते हैं की भविष्य में कभी भी आपका व्हाट्सएप हैक नहीं हो तो आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –
- अपने Whatsapp Application पर Lock जरूर लगाकर रखें | Password , Pin या Pattern की सहायता से इसे लॉक किया जा सकता हैं | यह ध्यान रखे की आपका लॉक या पासवर्ड Strong हों |
- किसी Unknown व्यक्ति द्वारा द्वारा कोई भी लिंक , एप्लीकेशन या फाइल भेजी जाती हैं तो उसे अच्छी तरह से जांचे परखे और बाद में ओपन करें |
- व्हाट्सएप App चलाते समय पब्लिक WiFi का उपयोग न करें |
- जब भी Play Store में व्हाट्सएप को अपडेट करने का ऑप्शन आ जाएं तो तुरंत अपने व्हाट्सएप को अपडेट कर देवें , पुराने वर्जन का उपयोग न करें |
- Third Party App WhatsApp का यूज़ भूलकर भी न करें |
- व्हाट्सएप टू स्टेप वेरिफिकेशन जरूर करें
- अपने मोबाइल को अपने साथ में रखें, कोई भी आपके मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन करके आपके Whatsapp को हैक कर सकता है।
- Whatsapp account में Privacy Setting को अपने अनुसार रखें,कहने का मतलब अपनी पर्सनल डिटेल को हाइड करके रखें। जिससे आपकी आपकी पर्सनल डिटेल न देख पाए
- . Whatsapp पर अज्ञात नंबर से भी मैसेज आते रहते है उनमे आई अनवांटेड लिंक पर कभी भी क्लिक न करे इस प्रकार के मैसेज को ओपन ना करें
- हैकर वाई फाई कनेक्टिंग के द्वारा मोबाइल को हैक कर सकते हैं इसके लिए कभी भी पब्लिक वाईफाई का यूज़ ना करें।
- पब्लिक प्लेस में चार्जिक स्लॉट में यू एस बी केबल से अपना मोबाइल चार्ज न करे चार्जिक एडप्टर का ही प्रयोग करे
- अपने मोबाइल में किसी भी APP को इंस्टॉल एक्टिवेट करते समय उसकी Terms And Conditions जरूर चेक करें वह क्या Access मांग रहा है। उसके बाद ही एप इंस्टाल करे
Whatsapp Account Hack होने पर तुरंत करें यह काम
अगर आपका व्हाट्सएप हैक हो जाता है तो आपको तुरंत ही दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करना हैं | इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने हक हुए व्हाट्सएप को वापस रिकवर कर सकते हैं |
- सबसे पहले अपना Whatsapp Application Uninstall कर देवें |
- अब अपने Android मोबाइल से अपनी सिम निकालें और सिम को साइड में रख देवें |
- अपने बिना सिम के Android मोबाइल को WiFi से कनेक्ट करके Whatsapp वापस इंस्टॉल करें |
- आपने जो सिम निकाली थी उसे अब एक कीपैड मोबाइल में डालें |
- Android Phone से Whatsapp Verification Code के लिए कॉल की सहमति प्रदान करें |
- 10 से 20 मिनिट के बाद आपके कीपैड फ़ोन पर Verification Code आ जायेगा | वो अपने एंड्रॉयड फोन में डाले और लॉग इन करें |
आपका व्हाट्सएप एप्लीकेशन पुनः शुरू हो जाएगा और अब यह Safe हैं |
Note :- Cyber Helpline Number = 1930
WhatsApp Double Security / Two Step Verification Security Feature
अपने व्हाट्सएप को हैक होने से बचाने के लिए व्हाट्सएप डबल सिक्योरिटी या टू स्टेप वेरीफिकेशन एक कारगर उपाय है | टू स्टेप वेरिफिकेशन के माध्यम से आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को सुरक्षित कर सकते हैं | आपको व्हाट्सएप टू स्टेप वेरीफिकेशन On करना पड़ता है | आप इस तरीके से व्हाट्सएप टू स्टेप वेरीफिकेशन फीचर को एक्टिव कर सकते हैं –
- सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सएप एप्लीकेशन ओपन करना है |
- व्हाट्सएप एप्लीकेशन ओपन करने के बाद दाहिनी तरफ ऊपर 3 डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करें |
- अब आप पहले सेटिंग्स पर क्लिक कीजिए , फिर अकाउंट सेटिंग्स पर क्लिक करें |
- इसके बाद आपको Whatsapp Two Step Verification का ऑप्शन दिखेगा उसे Enable कर दीजिए |
- अब आपको इसके लिए 6 डिजिट का Pin डालना होगा | आपको यह ध्यान रखना है कि पिन ऐसा हो जिसे आप याद रख सके |
- पिन डालने के बाद इसे नेक्स्ट कीजिए अब एक बार फिर से वहीं Pin आपको डालना होगा |
- अब अपनी ईमेल आईडी डाल दीजिए फिर नेक्स्ट पर क्लिक करते ही एक बार पुनः आपको अपनी ईमेल आईडी कंफर्म करनी होगी |
- अंत में आपको सेव पर क्लिक करना है | सेव पर क्लिक करते ही आपका टू स्टेप वेरीफिकेशन ऑन हो जाएगा |
उम्मीद है कि यह पोस्ट भविष्य में आपके काम आएगी | इस पोस्ट में हमने आपको व्हाट्सएप हैक होने से बचने के लिए किए जाने वाले काम और व्हाट्सएप हैक होने के बाद करने वाले काम बताए हैं | जिनको फॉलो करके आप अपने व्हाट्सएप को सुरक्षित कर सकते हैं | इस ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को अवश्य शेयर कर उन्हें भी इस फ्रोड से बचा सकते है
RPSC 2nd Grade Teacher Admit Card 2022 आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर एडमिट कार्ड 2022 जारी
RPSC 2nd Grade Teacher Admit Card 2022 आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर एडमिट कार्ड 2022 सुचना