Indian Airforce Agniveer Vayu Recruitment 2023 : इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु भर्ती 2023 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हो चुका है | यह नोटिफिकेशन कुल 3500 पदों के लिए जारी किया गया है | यह भर्ती इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु Intake 01/2024 के तहत निकली गई हैं | पदों से संबंधित विस्तृत विवरण इस लेख में दिया गया हैं | नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक स्वर्णिम अवसर हैं | योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 27 जुलाई 2023 से 17 अगस्त 2023 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं | नौकरी करने का स्थान अखिल भारतीय है | यहां Indian Airforce Agniveer Vayu Recruitment 2023 से संबंधित शैक्षणिक योग्यता ,आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि , आवेदन की अंतिम तिथि , आयु सीमा , चयन प्रक्रिया , आवेदन करने का तरीका आदि सम्पूर्ण जानकारी दी गई हैं | आवेदकों को सलाह दी जाती हैं की वे आवेदन करने से पूर्व ऑफिशियल नोटिफिकेशन को एक बार अवश्य देख लेवें |
Indian Airforce Agniveer Vayu Recruitment 2023Vacancy Details
यह भर्ती अग्निवीर वायु के कुल 3500 पदों पर हो रही हैं | साथ ही इस रिक्रूटमेंट को इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु Intake 01/2024 के तहत निकाला गया हैं | पदवार विस्तृत विवरण के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है |
Indian Airforce Agniveer Vayu Recruitment 2023 Important Dates
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 27 जुलाई 2023 से 17 अगस्त 2023 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं | आवेदकों को सलाह दी जाती हैं की वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना आवेदन कर देवें |
Education Qualification
इस भर्ती से संबंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है –
✓ Science Subject :-
• Candidates should have passed Intermediate / 10+2/ Equivalent examination with Mathematics, Physics and English from an Education Board listed as COBSE member with minimum 50% marks in aggregate and 50% marks in English.
OR
• Passed 3 years Diploma Course in Engineering (Mechanical / Electrical/ Electronics/Automobile/ Computer Science / Instrumentation Technology / Information Technology) from a Government recognized Polytechnic institute with 50% marks in aggregate and 50% marks in English in diploma course (or in Intermediate / Matriculation, if English is not a subject in Diploma Course).
OR
• Passed Two years Vocational Course with non-vocational subject viz. Physics and Maths from State Education Boards / Councils which are listed in COBSE with 50% marks in aggregate and 50% marks in English in vocational course (or in Intermediate / Matriculation, if English is not a subject in Vocational Course).
✓ Other Than Science Subject :-
• Passed Intermediate / 10+2 / Equivalent Examination in any subject approved by Central State Education Boards listed as COBSE member with minimum 50% marks in aggregate and 50% marks in English.
OR
• Passed two years vocational course from Education Boards listed as COBSE member with minimum 50% marks in aggregate and 50% marks in English in vocational course or in Intermediate / Matriculation if English is not a subject in Vocational Course.
Age Limit
आवेदक अभ्यर्थी का जन्म 27 जून 2003 से 27 दिसम्बर 2006 के बीच का होना चाहिए | ये दोनों तिथियां भी इसमें शामिल की गई हैं |
Application Fees
सभी वर्ग वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 250 रूपये रखा गया हैं | आवेदन शुल्क का भुगतान Online माध्यम से किया जाएगा |
Salary
चयन प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत अंतिम रूप से चयनितों को 30,000 रूपये प्रतिमाह का वेतनमान दिया जाएगा | वेतनमान से संबंधित विस्तृत विवरण के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है |
Selection Process
उम्मीदवारों का चयन निम्न तरीके से किया जाएगा –
• Written Examination
• CASB Test (Central Airmen Selection Board)
• Physical Efficiency Test (PET)
• Physical Measurement Test (PMT)
• Adaptability Test I
• Adaptability Test II
• Document Verification
• Medical Examination
How To Apply For Indian Airforce Agniveer Vayu Recruitment 2023
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2023 आवेदन Online Mode में किया जाएगा | आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें –
- आवेदक सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ पर जाएं |
- पर उपलब्ध इस भर्ती से संबंधित विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ लेवें |
- अब इस भर्ती से संबंधित ” Apply Online ” लिंक को Search करके उस पर क्लिक कर देवें |
- आपके सामने Application Form खुल जाएगा | इस आवेदन पत्र को सही जानकारी के साथ ध्यानपूर्वक भर देवें |
- आवश्यक होने पर डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड़ कर देवें |
- Submit पर क्लिक करने के उपरांत यदि आवेदन शुल्क मांगा जाता हैं तो आवेदन शुल्क भी जमा कर देवें |
- अब आपने सफलतापूर्वक इस भर्ती के लिए आवेदन कर दिया है | इस भरे हुए आवेदन पत्र की Print Out अवश्य निकाल देवें |