WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
You Tube Join Now

PhonePe launches Indus Appstore फोन पे ने लॉन्च किया इंडस नया ऐप स्टोर

PhonePe launches Indus Appstore फोन पे ने लॉन्च किया इंडस नया ऐप स्टोर : वालमार्ट निवेश कम्पनी फोनपे अपना खुद का नया एप स्टोर तेयार कर दिया है। यू पी आई ट्रांजेक्शन के रूप में अभी तक फोन पे ने विश्व मार्किट में अपनी पहचान बनाई है। लेकिन अब फ़ोनपे ने खुद का एप लांच किया है। जिसका नाम इंडस एप स्टोर अपना रखा गया है। फोनेपे कम्पनी ने एप डेवलपर्स को अपने अपने एप को इंडस एप स्टोर पर लिस्ट करने के लिए इनवाईट किया है।

PhonePe launches ‘Indus’ app store | Indus AppStore | एप डेवलपर्स अपने एप इंडस एप स्टोर पर अब अपलोड कर सकते है। फोन पे के एप स्टोर के आने से गूगल तथा एप्पल एप स्टोर को चुनौती मिलेगी। इंडस एप स्टोर 12 स्थानीय भाषाओं में शुरू किया जा रहा है। इंडस एप को भारतीय उपयोगकर्ता के हिसाब से तैयार किया जा रहा है। जिससे भारतीय यूजर्स को इसका लाभ मिलने वाला है। इस आर्टिकल में हम आपको इंडस एप स्टोर के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले है ।

PhonePe launches Indus Appstore

PhonePe launches Indus Appstore

एप डेवलपर एपीआई के माध्यम से इंडस एप स्टोर पर ऐप को अपलोड कर सकते हैं। एप डेवलपर इंडस एप स्टोर पर अपने एप्लीकेशन को अपडेट कर सकते हैं। इस एपीआई का उपयोग केवल ऐप को अपडेट करने के लिए किया जा सकता है। फोनपे का नया ऐप स्टोर लॉन्च होने से गूगल तथा एप्पल स्टोर को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा क्योंकि यह दोनों कंपनियां अभी एप स्टोर के मामले में टॉप पर हैं। फोनपे का एप स्टोर को इंडस एप स्टोर नाम दिया गया है। यह एप 12 भाषाओं को सपोर्ट करेगा गूगल व एप्पल एप स्टोर दोनों ही कम्पनी अमेरिकन कम्पनी है। इंडस एप स्टोर शुरुआत में एप डेवलपर्स के लिए बहुत से फायदे लेकर आया है ।

 Most Trending  

एक साल तक फ्री एप लिस्टिंग

फोनपे के आधिपत्य वाला इंडस एप स्टोर एप डेवलपर को लुभाने के लिए 1 साल तक एप लिस्टिंग बिल्कुल फ्री देने वाला है। इसके बाद में एप डेवलपर से मामूली फीस वसूल की जाएगी। लेकिन कंपनी ने अभी यह तय नहीं किया है कि 1 साल बाद एप डेवलपर से सालाना कितना फीस ली जाएगी। एप डेवलपर्स को यंह बहुत पसंद आने वाला है क्योकि यंह एप स्टोर 12 भाषाओ में उपलब्ध हो रहा है।

फोन पे इंडस एप स्टोर की उम्मीदे

इंडस एप स्टोर को लॉन्च करने के बाद एप स्टोर के चीफ ऑफिसर और को फाउंडर आकाश डोगरे ने कहा कि 2026 तक भारत में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या एक अब से ज्यादा पहुंचने की उम्मीद है। फोनपे के ऐप स्टोर को पहले साल के लिए रजिस्ट्रेशन और ऐप अपलोड करना फ्री तय किया गया है।

Important Link

Indus App Store Link Click Here
Publish App Click Here
Latest Update Click Here

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
You Tube Join Now