राजस्थान बीएसटीसी 2022 प्रवेश परीक्षा-प्री डी.ईएल.एड परीक्षा तिथि,आवेदन पत्र,पाठ्यक्रम
राजस्थान बीएसटीसी 2022 – राजस्थान बीएसटीसी 2022 परीक्षा तिथि, आवेदन पत्र शिक्षा विभाग परीक्षा द्वारा जारी किया जाता है। बेसिक स्कूल टीचर कोर्स (बीएसटीसी) एक राज्य स्तरीय शिक्षा प्रवेश परीक्षा है। यह राजस्थान में विभिन्न सार्वजनिक और निजी शिक्षक शिक्षा संस्थानों में D.El.Ed, D.El.Ed (संस्कृत) में प्रवेश के लिए है। राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों को अंतिम तिथि से पहले पंजीकरण करना चाहिए, फिर आधिकारिक वेबसाइट predeled.com पर प्रवेश पत्र डाउनलोड करना चाहिए। राजस्थान बीएसटीसी 2022 परीक्षा तिथि, पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, नमूना पत्र, पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र, आवेदन पत्र, प्रवेश पत्र, उत्तर कुंजी, परिणाम पर नवीनतम समाचार यहां प्राप्त करें।
राजस्थान बीएसटीसी 2022
परीक्षा के बारे में: राजस्थान बीएसटीसी 2022 बेसिक स्कूल टीचर के लिए 2 वर्षीय कोर्स है। यह राज्य स्तर पर एक प्रवेश परीक्षा है। शिक्षा विभाग परीक्षण, राजस्थान द्वारा आयोजित BSTC D.El.Ed, D.El.Ed (संस्कृत) में प्रवेश के लिए ली जाती है। राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम फॉर्म 2022 को जल्द ही जारी किया जाएगा, उमीदवार जो BSTC करना चाहता है,वे एप्लीकेशन फॉर्म 2022 की अन्य सुचना निचे देख सकते है।
BSTC D.EL.ED KYA HAI
BSTC का मतलब बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स है; यह पहले गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा द्वारा आयोजित की जाती थी जो एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है। लेकिन विगत कुछ वर्षो से यह राजस्थान शिक्षा पंजीयक विभाग द्वारा करवाई जाती है राज्य सरकार द्वारा नोडल एजेंसी पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाये, राजस्थान, बीकानेर को नियुक्त किया गया है। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी जल्द ही अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट पर भर सकेंगे। जिसकी अधिसूचना जल्द जारी कर दी जायगी । राजस्थान में इस परीक्षा को अब BSTC के स्थान D.El.Ed. के नाम से जाना जाने लगा है। इसके माध्यम से राजस्थान राज्य में प्राथमिक शिक्षकों के पद के लिए 2 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाता है जो विधार्थी 12th क्लास कर रहा है या पास कर चूका है वह विधार्थी बीएसटीसी / D.El.Ed का कोर्स कर सकता है। बीएसटीसी विधार्थी को भविष्य में टीचर बनने के लिए यह कोर्स उपलब्ध करवाया जाता है। Basic School Teaching Course लिए प्रतिवर्ष ऑनलाइन फॉर्म जारी किये जाते है। इस बार भी बहुत जल्द ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे जायेगे। जिस अभियर्थी को BSTC/प्री डी.एल.एड.का डिप्लोमा लेना है। वह इस फॉर्म को भर सकता है।
बीएसटीसी राजस्थान 2022 परीक्षा में न्यूनतम अंक प्रतिशत
जो विधार्थी राजस्थान बोर्ड के अलावा अन्य किसी भी बोर्ड से 12th class परीक्षा को पास किया है। वह इस के लिए आवेदन कर सकता है। राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम में शामिल होने के लिए न्यूनतम अंक प्रतिशत कुछ इस प्रकार है। जिसकी जानकारी आपको इस टेबल में दी जा रही है विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को अवश्य देखें ।
पाठ्यक्रम | BSTC सामान्य/ संस्कृत |
General | 50 प्रतिशत |
OBC | 45 प्रतिशत |
SC&ST व विकलांग | 45 प्रतिशत |
विधवा,तलाक़शुदा Etc Women | 45 प्रतिशत |
राजस्थान बीएसटीसी ऑनलाइन फॉर्म 2022 कैसे भरें
- बीएसटीसी का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले हमे विभागीय वेबसाईट खोलनी होगी
- ऑफिसियल Websitewww.predeled.com खोलनी है।
- होम पेज खुलेगा|
- BSTC/Pre D. El. Ed. के एग्जाम फॉर्म का लिंक मिलेगा।
- Registration लिंक पर क्लिक करे |
- अभियर्थी से पूछी गई सुचना एप्लीकेशन फॉर्म में भर दे।
- एक बार फिर से भरी हुई जानकारी दुबारा चेक करे। और फीस जमा करे।
- Now Download Printout और एडमिट कार्ड तक अपने पास रखे।
- एडमिट कार्ड जारी होने की प्रतीक्षा करे
पद का नाम | बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा 2022 |
बीएसटीसी 2022 फॉर्म दिनांक | अगस्त दुसरे सप्ताह सम्भावित |
बीएसटीसी 2022 फॉर्म की अंतिम तिथि | अगस्त 2022 सम्भावित |
आधिकारिक वेबसाइट | www.predeled.com |
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम ज्वाइन करे | यंहा क्लिक करे |
आवेदन शुल्क
राजस्थान बीएसटीसी 2022 के लिए अभी तक सम्बन्धित विभाग का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है इस कारण हम यहां पर अनुमानित आवेदन शुल्क की जानकारी दे रहे हैं जैसे ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होगा हम यहां पर आवेदन शुल्क को अपडेट करेगे ।
डीएलएड सामान्य अथवा डीएलएड संस्कृत किसी एक पाठ्यक्रम हेतु आवेदन शुल्क : ₹400 (सभी कैटेगरी )
डीएलएड सामान्य और डीएलएड संस्कृत दोनों पाठ्यक्रमों हेतु आवेदन शुल्क : ₹450 (सभी कैटेगरी )
राजस्थान बीएसटीसी 2022 परीक्षा पैटर्न
Pre D.El.Ed. Exam 2022 के पेपर में 4 खंड/ भाग होते है – A,B,C,D । खंड ‘D’ तीन उपखंडो ( अंग्रेजी , संस्कृत, हिंदी) में विभाजित होता है । जिसमें अंग्रेजी उपखंड को सभी अभ्यर्थियों को हल करना अनिवार्य होता है । जबकि संस्कृत का भाग प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना आवश्यक है। इसी प्रकार हिंदी का भाग प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना होगा । इन चारों खंडों में से कुल 200 प्रश्न बहुविकल्पी प्रकार के पूछे जाते हैं। बीएसटीसी परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होता है एवं गलत उत्तर के लिए कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। नीचे खंड वाइज प्रश्नों की संख्या और अंकों की जानकारी दी जा रही है जिसे आप देख सकते हैं ।
PART | SUBJECT | QUESTION | SCORE |
अ | मानसिक योग्यता | 50 | 150 |
ब | राज्य सामान्य जानकारी | 50 | 150 |
स | शिक्षण अभिक्षमता ज्ञान | 50 | 150 |
द | हिंदी | 20 | 60 |
संस्कृत | 20 | 90 | |
अंग्रेजी | 20 | 90 |
चयन/ काउंसलिंग प्रक्रिया बीएसटीसी 2022
बीएसटीसी 2022 में चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा । लिखित परीक्षा के आयोजन के बाद में वर्गों के अनुसार कटऑफ जारी की जाएगी , उसके आधार पर चयन किया जाएगा । इतना प्रोसेस होने के बाद में फिर काउंसलिंग के आधार पर कॉलेजों का आवंटन किया जाएगा । काउंसलिंग के समय ₹3000 फीस लगती है । यदि उम्मीदवार को कॉलेज आवंटन नहीं मिलता है तो उसकी फीस रिफंड की जाती है । इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि फॉर्म भरते वक्त अपनी जानकारी सही से भरें ताकि आपको रिफंड में कोई दिक्कत ना आए
CLICK HERE MORE LATEST UPDATES
दोस्तों हमने राजस्थान Pre BSTC 2022 के लिए सामान्य जानकारी आपके बीच शेयर करने की कोशिश की है आशा करते है ये जानकारी आपके लिए उपयुक्त है यदि इसके बाद भी आपको कोई सवाल या कोई समस्या है तो आप हमें कमेंट कर कोई प्रश्न पूछ सकते है हम आपके सवाल का जवाब देंगे|
महत्वपूर्ण सवाल जवाब
Q.1 राजस्थान BSTC 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होंगे ?
उत्तर राजस्थान प्री BSTC का विज्ञापन अगस्त माह के 2 /3 सप्ताह तथा ऑनलाइन फॉर्म अगस्त माह के तीसरे/चोथे सप्ताह में शुरू होंगे |
Q.2 राजस्थान प्री बीएसटीसी 2022 की परीक्षा कितने नंबर की होगी ?
उत्तर राजस्थान प्री बी एस टी सी की परीक्षा 600 नम्बर की होती हिया जिसमे नेगिटिव/माइंस मार्किंग नही होती
Q.3 बी एस टी सी कोर्स करने के बाद किस भर्ती परीक्षा के योग्य होगे ?
उत्तर बी एस टी सी करने के बाद किसी भी राज्य की कक्षा स्तर 1 से 5 [लेवल प्रथम ] शिक्षक भर्ती के लिए योग्य होते है
अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट