WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
You Tube Join Now

राजस्थान का एकीकरण व चरण

राजस्थान का एकीकरण व चरण

राजस्थान के एकीकरण का श्रेय सरदार वल्लभ भाई पटेल को दिया जाता है। राजस्थान का एकीकरण सात चरणों में पूरा हुआ। राजस्थान का एकीकरण की शुरुआत 18 मार्च 1948 से शुरू हुई। और राजस्थान का एकीकरण 1 नवंबर 1956 को पूरा हुआ। राजस्थान के एकीकरण में आठ वर्ष सत्ता माह 14 दिन का समय लगा। आजाद भारत के समय राजस्थान में। रियासतें व तीन ठिकानों तथा एक केंद्र शासित प्रदेश था। यदि केंद्र शासित प्रदेश की बात की जाए तो वह अजमेर मेरवाड़ा तथा ठिकानों की बात की जाए तो लावा, कुशालगढ़, नीमराणा ये तीन ठिकाने थे।

राजस्थान की सबसे पुरानी रियासत मेवाड़ तथा सबसे नवीन रियासत झालावाड़ थी क्षेत्रफल की दृष्टि से जोधपुर सबसे बड़ी रियासत व  सबसे छोटी रियासत शाहपुरा थी गांव के एकमात्र मुस्लिम रियासत थी

राजस्थान का एकीकरण 7 चरणों में पूरा हुवा 

  1. प्रथम चरण  मत्स्य संघ
  2. द्वितीय चरण पूर्व राजस्थान संघ
  3. तृतीय चरण संयुक्त राजस्थान
  4. चतुर्थ चरण वृहत राजस्थान
  5. पंचम चरण संयुक्त वृहत राजस्थान
  6. षष्ठम चरण राजस्थान संघ
  7. सप्तम चरण राजस्थान

बांसवाड़ा के राजा चन्द्रवीर सिंह ने ‘मैं अपने डेथ वारण्ट पर हस्ताक्षर कर रहा हूँ ।’ कहते हुये राजस्थान में अपनी रियासत का विलय किया ।

1. प्रथम चरण (मत्स्य संघ) :-

  • स्थापना- 18 मार्च 1948 को
  • राजधानी – अलवर
  • नामकरण – के. एम्.मुंशी
  • उद्घाटनकर्ता – एन.वी. गाडगिल
  • प्रधानमंत्री –शोभाराम कुमावत (अलवर से)
  • राजप्रमुख – उदयभानसिंह (धौलपुर शासक)
  • नामकरण – के. एम्.मुंशी

2. दितीय चरण (पूर्व राजस्थान) :-

  • स्थापना – 25 मार्च 1948 को
  • राजधानी – कोटा
  • सम्मलित रियासतें –बूंदी लाडू कुकि को प्रशाद बांटो + झालावाड
  • उद्घाटनकर्ता – एन.वी. गाडगिल
  • राजप्रमुख – भीमसिंह (कोटा)
  • उपराजप्रमुख –बहादुरसिंह (बूंदी)
  • प्रधानमंत्री –गोकुल लाल ओसवा (शाहपुरा)

3. तृतीय चरण (संयुक्त राजस्थान) :-

  • स्थापना – 18 अप्रैल1948 को
  • राजधानी – उदयपुर
  • सम्मलित रियासतें –पूर्व राजस्थान + मेवाड़(उदयपुर)
  • उद्घाटनकर्ता – पं.जवाहर लाल नेहरु
  • राजप्रमुख – भूपालसिंह (उदयपुर)
  • उपराजप्रमुख – भीमसिंह (कोटा)
  • प्रधानमंत्री –माणिक्यलाल वर्मा (उदयपुर)

 

4. चतुर्थ चरण (वृहद राजस्थान) :-

  • स्थापना – 30 मार्च1949 ( राजस्थान दिवस इसी दिन मनाते है  )
  • राजधानी – जयपुर
  • रियासतें – संयुक्तराजस्थान + ट्रिक  JJJB (जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर)
  • उद्घाटनकर्ता –सरदार वल्लभ भाई पटेल
  • प्रधानमंत्री –हीरालाल शास्त्री (जयपुर)
  • महाराजप्रमुख –भूपाल सिंह (उदयपुर)

5. पंचम चरण (संयुक्त वृहद राजस्थान) :-

  • स्थापना – 15 मई 1949 को
  • राजधानी – जयपुर
  • सम्मलित रियासतें –वृहद राज. + मत्स्य संघ
  • प्रधानमंत्री के पदको समाप्त कर मुख्यमंत्री पद का सृजन
  • प्रथम मुख्यमंत्री –हीरा लाल शास्त्री
  • राजप्रमुख – मानसिंहदितीय (जयपुर)
    6. षष्टम चरण (राजस्थान संघ) :-
  • स्थापना – 26 जनवरी1950 (भारत का संविधान लागु हुवा )
  • राजधानी – जयपुर
  • सम्मलित रियासतें –संयुक्त वृहद राज. + सिरोही (आबू देलवाड़ा छोड़कर)
  • मुख्यमंत्री – हीरालाल शास्त्री
  • राजप्रमुख – मानसिंहदितीय (जयपुर)
  • (राजस्थान का विधिवतनाम दिया गया)
    7. सप्तम चरण (आधुनिक राजस्थान) :-
  • स्थापना – 1 नवम्बर 1956 को
  • राजधानी – जयपुर

प्रथम टेस्ट यंहा से करे

  • सभी प्रश्न करने अनिवार्य है
  • नकारात्मक अंकन नही है
  • 70 प्रतिशत अंक लाने वाले पास माने जायंगे
  • प्रथम परख में  कुल 15 प्रश्न है
  • द्वितीय परख नीचे दिया गया है

राजस्थान का एकीकरणQUIZ 1

[ays_quiz id=’5′]

राजस्थान का एकीकरण ⏩ QUIZ 2

[ays_quiz id=’6′]
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
You Tube Join Now

Leave a Comment