RPSC One Time Registration : आरपीएससी ने दिया वन टाइम रजिस्ट्रेशन में संसोधन का अवसर
RPSC One Time Registration : राजस्थान लोक सेवा आयोग ( आरपीएससी ) की भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। अभ्यर्थियों को आ रही दिक्कत को देखते हुए आरपीएससी ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन ( RPSC OTR ) में एडिट का विकल्प उपलब्ध करवा दिया है। अभ्यर्थी अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने OTR में संसोधन कर सकते है अभ्यर्थी अब वन टाइम रजिस्ट्रेशन के तहत आने वाली मुश्किलों के निपटारे के लिए एक बार के लिए एकबारगी संशोधन RPSC की वेबसाइट से कर सकते है। इस संबंध में RPSC के द्वारा OTR में संशोधन के लिए विज्ञापन जारी किया गया है । हजारों अभ्यर्थी वन टाइम रजिस्ट्रेशन के समय रह गईं त्रुटियों को सुधार नहीं पा रहे थे क्योंकि इस प्रक्रिया में एडिट करने का विकल्प नहीं नहीं था। OTR में एडिट का विकल्प न होने की वजह से स्कूल व्याख्याता व सेकेंड ग्रेड के ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से OTR में एडिट का विकल्प खोलने की मांग कर रहे थे।
आरपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या है
आरपीएससी द्वारा राजस्थान ओटीआर सेवा सोमवार, 10 जनवरी से शुरू की गई है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) में अब आवेदक को आधार कार्ड की तरह एक यूनिक आईडी या यूनिक नंबर मिलेगा। जिसके माध्यम से उम्मीदवार आरपीएससी की भर्ती का ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। आईटी विभाग ने आरपीएससी के कार्यवाहक अध्यक्ष शिव सिंह राठौर के निर्देश पर इस पर काम शुरू किया। राजस्थान एसएसओ पोर्टल में आरपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन 2022 का लिंक दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि इसमें उम्मीदवार का समय बचेगा। इसके बाद अब उम्मीदवार कार्य समय में अपना आवेदन पत्र भर सकेंगे। यहां इस पेज से आप आरपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन लॉगइन की पूरी जानकारी देख सकते हैं। एक बार पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को यूनिक कोड या यूनिक आईडी नंबर मिलेगा।
यंह भी देंखे Rajasthan PTI 3rd Grade Recruitment 2022 राजस्थान पीटीआई भर्ती 2022 विज्ञापन जारी
आरपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लाभ
- आवेदन के समय की बचत तथा उम्मीदवार द्वारा नाम, लिंग, जन्म तिथि और अन्य बुनियादी विवरणों की वर्तनी में गलतियों की संभावना कम होगी।
- त्रुटियों के कारण मुकदमेबाजी और शिकायतों में कमी आएगी।
- आवेदन के समय उम्मीदवार को बार-बार मूल दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होगी।
- आवेदन को पूरा करने और जमा करने में लगने वाला समय कम हो जाएगा।
- दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले उम्मीदवारों को आवेदन में सुविधा मिलेगी।
- त्रुटि सुधार के लिए उम्मीदवार के खर्च को कम किया जा सकता है।
- राज्य सरकार की मंशा के अनुसार प्रक्रियाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।
ओ.टी.आर. प्रोफाईल में संशोधन प्रक्रिया
Rpsc Main Website | https://rpsc.rajasthan.gov.in/ |
OTR Correction Date | 25.06.2022 से 24.07.2022 |
Rpsc All Syllabus | https://rpsc.rajasthan.gov.in/syllabus |
Join us | Click Here |
RPSC OTR संसोधन की अवधि क्या है ?
संशोधन की अवधि दिनांक 25.06.2022 से 24.07.2022 की रात्री 12:00 बजे तक रहेगी
OTR का पूरा नाम क्या है ?
OTR का पूरा नाम One Time Registration है