World cup 2023 Prize Money : विश्व कप 2023 पैसों की बरसात – आप भी मेरी तरह यह जानना चाहते होंगे कि आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के लिए विजेता व उपविजेता टीम की प्राइस मनी क्या है? विजेता टीम को व उपविजेता टीम को कितनी कितनी इनामी राशि प्रदान की जाएगी। तो हम इस आर्टिकल में पूरी इनामी राशि का विस्तृत जानकारी आपके लिए लेकर के आए हैं।
वर्ल्ड कप विजेता इनामी राशि
19 अक्टूबर को गुजरात के अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का समापन हो गया है। विश्व कप 2023 में विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि प्रदान की गई। यदि भारतीय मुद्रा में इनामी राशि की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनने पर 33 करोड रुपए प्रदान किए गए हैं।
वर्ल्ड कप उपविजेता इनामी राशि
भारतीय टीम यहां पर अभी तक वर्ल्ड कप में खेले गए अपने सभी 10 मैच जीत करके यहां पर फाइनल में पहुंची थी। जहां पर फाइनल में सामना आस्ट्रेलिया से हुआ। वर्ल्ड कप का उपविजेता बनने के कारण भारतीय टीम को 16 करोड रुपए की इनामी राशि प्राप्त हुई।
सेमीफाईनिलिस्ट टीम विजेता इनामी राशि
सेमी फाइनल में पहुंचने वाली दो टीम न्यूजीलैंड व दक्षिण अफ्रीका को भी इनामी राशि प्रदान की गई है। सेमीफाइनल में हारने वाली इन दोनों टीमों को एक समान 8 लाख डॉलर/- प्रदान किए गए हैं। यदि भारतीय मुद्रा में बात की जाए और लगभग 6.63 करोड रुपए इन दोनों टीमों को प्रदान किए जाएंगे।
Must Read