WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
You Tube Join Now

YONO SBI Registration Kaise Kare – योनो एसबीआई घर बैठे रजिस्ट्रेशन कैसे करें

YONO SBI Registration Kaise Kare- क्या आप भी स्टेट बैंक आफ इंडिया अर्थात एसबीआई बैंक / SBI BANK के खाताधारक है। आप एसबीआई की योनो एप / YONO APP का USE करना चाहते हैं। योनो एप का इस्तेमाल करके आप इंटरनेट बैंकिंग सर्विस को एक्टिवेट करना चाहते हैं। तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होने वाला है। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको योनो एसबीआई रजिस्ट्रेशन कैसे करें इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

आज भी बहुत से व्यक्ति ऐसे है, जो SBI बैंक का अकाउंट तो USE करते है। लेकिन उन्हें अभी तक SBI बैंक के योनो एप / YONO APP  के बारे में नही जानते है। योनो एप के फीचर्स के बारे में नही जानते है उन्हें आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से योनो एप की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे है। यदि आप yono sbi registration process के बारे में जानना चाहते है, तो इस article को End तक अवश्य पढना है। जिससे आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़े।

YONO SBI Registration Kaise Kare
YONO SBI Registration Kaise Kare

YONO SBI Registration Kaise Kare

यदि आप भी योनो एस बी आई बैंक का रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आपको यंहा सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा रहे है जिससे आप योनो एप में बड़ी आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते है

एसबीआई योनो एप्प में आप 3 तरीकों से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ये तीन तरीके निम्न प्रकार से है –

  • Internet Banking के माध्यम से,
  • ATM Card Details के माध्यम से,
  • Account Details के माध्यम से।

Yono SBI Registration Kaise Kare – Overview

Artical Name Yono App Registration Kaise Kare?
App Name YONO APP
Bank Name State Bank Of India
Registration Mode Online
Requiredment Account Number, Registered Mmobile Number & ATM Card

SBI Yono Mobile App Benefits | एसबीआई योनो मोबाइल एप के फायदे

एसबीआई yono app खाता धारक घर बैठे बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं

एसबीआई योनो एप खाता धारक घर बैठे अपने बैंक का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं

एसबीआई के खाताधारक योनो एप के इस्तेमाल से एजुकेशन लोन होम लोन कर लोन पर आदि के लिए भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

एसबीआई के खाताधारक योनो एप के इस्तेमाल से मोबाइल रिचार्ज, बिजली पानी  बिल भुगतान, ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर जैसे कार्य कर सकते हैं।

How to download SBI YONO Mobile App?

दोस्तों आप भी अपने स्मार्टफोन में एसबीआई योनो एप बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं हम यहां पर आपको स्टेप बाय स्टेप पहुंचता रहे हैं

सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन कर लेना है

यहां पर अब आपको एसबीआई योनो एप टाइप करके सर्च करना है

सर्च करने पर एसबीआई योनो एप स्क्रीन पर दिखाई देगा वहां से उसे डाउनलोड कर लेना है

एसबीआई एप डाउनलोड करने के बाद उसमें लॉगिन कर लेना है

DOWNLOAD YONO SBI APP

आपके लिए विशेष 

YONO SBI Registration By Internet Banking

दोस्तों यदि आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से योनो एसबीआई एप में रजिस्टर करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको स्टेप बाय स्टेप संपूर्ण प्रक्रिया बताई जा रही है-

सबसे पहले आपको योनो एसबीआई एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है

योनो एसबीआई एप को डाउनलोड कर ओपन करना है वह EXISTING CUSTOMER के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको यहां पर इंटरनेट बैंकिंग का User name और पासवर्ड दर्ज करना है उसके बाद सबमिट पर क्लिक करना है।

सबमिट करने के बाद टर्म एंड कंडीशन एग्री पर क्लिक करके आगे बढ़ाना है।

इसके बाद आपको अपना 6 अंक का मीन बनाकर कंफर्म करना है।

इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी दर्ज कर आगे बढ़ाना है।

ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको कंग्रॅजुलेशन इसका मैसेज मिल जाएगा जिस पर आपको ओके करना है।

इन सभी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करने पर आप योनो एसबीआई एप में इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा। अब आप योनो एसबीआई एप का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Bank Account Details से YONO SBI मे रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

यदि आप ऊपर बताइ इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से योनो एप में रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं, तो हम यहां पर आपको बैंक अकाउंट डिटेल से योनो एसबीआई एप में रजिस्ट्रेशन करने की संपूर्ण प्रक्रिया में प्रोसेस बता रहे हैं। बैंक अकाउंट डिटेल से योनो एसबीआई एप में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको इन स्टेप्स का पालन करना होगा-

योनो एसबीआई एप को डाउनलोड कर ओपन कर लेना है।

ऐप को ओपन करने के बाद Existing Customer के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद अकाउंट डिटेल में अपने अर्थात खाताधारक के अकाउंट नंबर वह जन्म दिनांक भरना है।

बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए ओटीपी को दर्ज करना है।

इसके बाद फुल ट्रांजैक्शन राइट / FUll Transaction Rights के ऑप्शन पर सेलेक्ट करने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना है उसे कंफर्म करना है।

यहां से आपको एक रेफरेंस नंबर प्राप्त होगा इस रेफरेंस नंबर को आपको अपनी नोटबुक में नोट कर लेना है।

7 दिनों के अंदर अपनी बैंक ब्रांच में जाकर के उसे रेफरेंस नंबर को बैंक कर्मचारियों को उपलब्ध करवाना है।

बैंक कर्मचारियों के द्वारा जैसे ही आपका रेफरेंस कोड को एक्टिवेट किया जाएगा आपके मोबाइल पर Activation code प्राप्त होगा।

उस Activation code को योनो एसबीआई एप में डालने पर आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा।

ATM से YONO SBI Registration कैसे करे?

दोस्तों ऊपर बताए गए दोनों ही तरीके बैंक अकाउंट डिटेल बाय इंटरनेट बैंकिंग से यदि आप योनो एसबीआई एप में रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं तो आप एटीएम के द्वारा भी योनो एसबीआई एप में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं उसके लिए आपको नीचे बताई जा रही संपूर्ण प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –

सबसे पहले आपको YONO SBI एप्प को ओपन करके Existing Customer के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

यंहा पर आपको अपनी बैंक अकाउंट डिटेल इंटर करनी है।

आपके एसबीआई बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी दर्ज करना है व Next पर क्लिक करना है।

अब यहां पर आपको अपना बैंक के आईएफएससी कोड दर्ज करना है व दिखाई दे रहे तीन ऑप्शन व्यू, लिमिटेड और फूल में से फूल के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

एक नए पेज ओपन होने पर आपको यहां पर एटीएम कार्ड के अंतिम छ अंक दर्ज करने हैं।

इसके बाद आपको यहां पर यूजर नेम में पासवर्ड बनाना है और इसे कंफर्म करना है कंफर्म करने से आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा।

इसके बाद आपको अपना 6 अंकों का MPIN  बनाना है और उसे कंफर्म करना है।

इसके बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा ओटीपी दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना है।

ओटीपी दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर  You Have Successfully Registered का मैसेज दिखाई देगा।

बधाई हो आपने एसबीआई का रजिस्ट्रेशन एटीएम कार्ड के द्वारा कंप्लीट कर लिया है अब आप योनो एप का इस्तेमाल कर सकते है ।

 

सारांश-

इस आर्टिकल में हमने स्टेट बैंक आफ इंडिया के सभी खाताधारक को Yono SBI Registration Kaise Kare? के बारे में संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में बताया है इस आर्टिकल का सावधानी से अध्ययन करने के बाद कोई भी एसबीआई खाता धारक अपने मोबाइल से यो एसबीआई रजिस्ट्रेशन आसानी से कर पाएगा आप सभी खाताधारक को हमारा यह है

आर्टिकल पसंद आया होगा इसी उम्मीद के साथ हम फिर एक नए आर्टिकल के साथ आपके सामने उपस्थित होंगे यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के पास अवश्य शेयर करना

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
You Tube Join Now

0 thoughts on “YONO SBI Registration Kaise Kare – योनो एसबीआई घर बैठे रजिस्ट्रेशन कैसे करें”

Leave a Comment