Govt Scheme – RAJ EDUCATION NEWS https://rajeducationnews.com My WordPress Blog Sun, 10 Mar 2024 09:35:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://rajeducationnews.com/wp-content/uploads/2024/03/cropped-cropped-1710597987698-32x32.png Govt Scheme – RAJ EDUCATION NEWS https://rajeducationnews.com 32 32 Comparison in SI or GPF Deduction | SI व GPF कटौती में तुलना https://rajeducationnews.com/comparison-in-si-or-gpf-deduction/ https://rajeducationnews.com/comparison-in-si-or-gpf-deduction/#respond Sun, 10 Mar 2024 09:35:13 +0000 https://rajeducationnews.com/?p=9473 Read more]]> Comparison in SI or GPF Deduction | SI व GPF कटौती में तुलना  दोस्तों इस आर्टिकल में हम SI व GPF कटौती की तुलनात्मक जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं। यह बहुत ही व्यावहारिक और जरूरी जानकारी है जिसके बारे में बहुत से कर्मचारी जानना चाहते हैं, कि वह जीपीएफ कटौती में बढ़ोतरी करवाए या फिर एसआई कटौती में बढ़ोतरी करवाना अज्यादा बेहतर है।

GPF का पूरा नाम General Provident Fund है जीपीएफ पर एक निश्चित ब्याज दर गारंटीड रिटर्न के रूप में उपलब्ध होती है। जिसमें सरकार समय-समय पर अपना रिव्यू प्रदान करती रहती है और इस ब्याज दर को रिवाइज करती है।

Comparison in SI or GPF Deduction
Comparison in SI or GPF Deduction

Comparison in SI or GPF Deduction

क्या आप भी यह जानना चाहते हैं कि आपके लिए SI और जीपीएफ कटौती में कौन सा सर्वाधिक महत्व उपयोगी साबित होने वाला है। इस आर्टिकल में हम संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं। जीपीएफ का पूरा रूप सामान्य भविष्य निधि है। यह एक बचत योजना है। जो भारत में सरकारी कर्मचारियों की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करती है। इसी प्रकार राज्य सरकार द्वारा राज्य के कर्मचारियों के कल्याण में 19 सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु राज्य बीमा पॉलिसी के तहत अनिवार्य बीमा किया जाता है। इसके अंतर्गत प्रत्येक कर्मचारी के वेतन से मूल वेतन को आधार मानकर प्रीमियम की प्रतिमा कटौती की जाती है। जहां हम दोनों ही दरों के बारे में विशेष जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं।

Must Read 👉  DA CALCULATOR : सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, 4% बढ़ाया डीए | डीए केलकुलेशन यहाँ से करे

SI Deduction

राज्य सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों के कल्याणार्थ व सामाजिक सुरक्षा हेतु चलाई जा रही योजनाओं में राज्य बीमा पॉलिसी के तहत राज्य कर्मचारियों का अनिवार्य बीमा किया जाता है। जिसमें प्रत्येक कर्मचारी के वेतन से मूल वेतन के आधार पर प्रीमीयम की प्रतिमाह कटौती होती है। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर माह मार्च 2020 से राज्य बीमा प्रीमियम में बढ़ोत्तरी की है। इसलिये राज्य बीमा की न्यनतम कटोती तो नियमानुसार होती है। परन्तु राज्य बीमा नियम 1998 के मुताबिक कोई भी कर्मचारी अपनी वेतन शृंखला से दो स्लेब आगे के प्रिमियम की कटौती करवा सकता है। यह राज्य बीमा योजना वर्तमान में बीमा क्षेत्र की देश की सर्वश्रेष्ठ योजनाओं में से एक है। न्यूनतम एवं अधिकतम कटौती की तालिका निम्नानुसार हैं-

SI  कटोती विवरण

क्रम संख्या  पे मेट्रिक लेवल अनुसार वेतन  SI  मासिक प्रीमियम  आगे बढ़ा सकते है  अन्य विवरण 
प्रथम स्टेप   द्वितीय स्टेप 
1  UP TO 22000 800/-  ₹ 1200/- ₹ 2200/- ₹ आगामी 1 अप्रेल को 55 वर्ष से अधिक आयु के कार्मिक अपनी SI कटोती में वृद्धि नही करवा सकते
2  UP TO 22000 -28500 1200/- ₹ 2200/- ₹ 3000/- ₹
3 28501- 46500 2200/- ₹ 3000/- ₹ 5000/- ₹
4 46501-72000 3000/- ₹ 5000/- ₹ 7000/- ₹
5 Above 72000 5000/- ₹ 7000/- ₹
6 Maximam 7000/- ₹
Note 👉 कटौती बढ़ाने के लिए कार्मिक को अपनी एसएसओ आईडी से Further Contract ऑनलाइन करना होगा

How To Work GPF जनरल प्रोविडेंट फंड (जीपीएफ) कैसे काम करता है?

क्या आप भी यह जानना चाहते हैं की जीपीएफ अर्थात जनरल प्रोविडेंट फंड / General Provident Fund कैसे कार्य करता है तो इसकी संपूर्ण जानकारी हां बता रहे हैं  GPF निम्नलिखित तरीकों से काम करता है-

  • कर्मचारियों को सबसे पहले अपने नियोक्ता के साथ में जीपीएफ अकाउंट खोलना होता है यह मुख्यतः सर्विस में शामिल होते समय शुरू होता है।
  • इसके अंतर्गत कर्मचारियों की सैलरी का एक निश्चित प्रतिशत मासिक के रूप में काटा जाता है जिसे अपने जीपीएफ अकाउंट में डिपॉजिट किया जाता है।
  • GPF अकाउंट में डिपॉजिट की गई राशि, आमतौर पर प्रत्येक वर्ष सरकार द्वारा निर्धारित ब्याज़ अर्जित करती है।
  • कर्मचारी कुछ शर्तों के अधीन अपने GPF अकाउंट पर भी लोन ले सकते हैं।
  • यदि कर्मचारी किसी अन्य सरकारी विभाग में ट्रांसफर करते हैं या अपनी नौकरी छोड़ते हैं तो वे अपना GPF बैलेंस निकाल सकते हैं या उसे अपने नए नियोक्ता को ट्रांसफर कर सकते हैं।

Must Read 👉  DA CALCULATOR : सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, 4% बढ़ाया डीए | डीए केलकुलेशन यहाँ से करे

सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) में निवेश के लाभ

सामान्य भविष्य निधि जीपीएफ में निवेश करने के लाभ यहां पर दिए जा रहे हैं-

  • गारंटीड रिटर्न :- जीपीएफ पर एक निश्चित ब्याज दर गारंटीड रिटर्न के रूप में उपलब्ध होती है। जिसमें सरकार समय-समय पर अपना रिव्यू प्रदान करती रहती है और इस ब्याज दर को रिवाइज करती है।
  • टैक्स लाभ :- जीपीएफ में योगदान करने वाले कार्मिकों का इनकम टैक्स 80c के अंतर्गत टैक्स कटौती के लिए पात्रता रखता है।
  • नो रिस्क :- जीपीएफ में कटौती करवाना इन्वेस्टमेंट का एक बेहतरीन विकल्प है, क्योंकि इसमें रिटर्न के रूप में एक निश्चित दर प्रदान होती है।
  • लोन सुविधा :- यदि कर्मचारियों को घर निर्माण, मेडिकल या शिक्षा के लिए लोन की आवश्यकता हो तो वह जीपीएफ से लोन सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकता है।
  • सुरक्षित रिटायरमेंट :- जीपीएफ में इन्वेस्टमेंट होने के कारण रिटायरमेंट के बाद में जीपीएफ फंड सरकारी कर्मचारियों के लिए सुरक्षित रिटायरमेंट सुनिश्चित करता है।

GPF या SI में से किसमे अधिक कटौती करवाई जावे ?

1. राज्य बीमा में निर्धारित Slab से 2-Step आगे कटौती जरुर करनी चाहिए ताकि बीमाधन अधिक हो। एक तो इसमें अन्य बीमा योजना के मुकाबले बोनस की दर अधिक होने से यह योजना अधिक फायदेमंद है। साथ ही वेतन से कटोती होने से किश्त की चूक नहीं होती। आमतौर पर अन्य बीमा कंपनियों से बीमा होने पर बड़ी संख्या में किश्त नियमित जमा नहीं होने से Policy लैप्स हो जाती है और आर्थिक घाटा होता है। इसके अलावा आवश्यकता होने पर ऋण की राशि भी तुलनात्मक रूप से अधिक होती है और आसानी से मिल जाती है। Maturity पर अच्छी खासी रकम मिल जाती है।

यहाँ एक बात और विचारणीय है चूँकि कार्मिक के असामयिक निधन की स्थिति में सभी परिलाभ के बाद भी रिक्तता की स्थिति रहती है इसलिए अपने परिवार को वास्तविक पर्याप्त आर्थिक संबल प्रदान करने हेतु परिवार के कमाऊ सदस्य को Term Plan Insurance अवश्य लेना चाहिए जो की बाज़ार में अनेक बीमा कंपनियों के उपलब्ध है। मामूली किश्त पर एक बड़ा आर्थिक संरक्षण आप परिवार को प्रदान कर सकते है। जीवन बीमा की वास्तविक अवधारणा यही है।

Must Read 👉  DA CALCULATOR : सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, 4% बढ़ाया डीए | डीए केलकुलेशन यहाँ से करे

2. GPF योजना में भी निर्धारित दर से कटोती की जाती है, आज की स्थिति में बाज़ार में उपलब्ध Bank, Post Office और अन्य निजी योजनाओं के मुकाबले GPF की प्रतिफल दर उच्च है तथा पूरी तरह सुरक्षित है. अतः राज्य बीमा की अधिक कटोती और अन्य निजी आवश्यकताओं की पूर्ति के बाद यदि विनियोग की गुंजाईश है तो निश्चित रूप से GPF में अधिक कटोती कराना सबसे सहज, लाभदायक और सुरक्षित विकल्प है.

शिक्षा शिक्षक शिक्षार्थी समर्पत Whatsapp चैनल तुरंत Join करे 👉  Join Here

]]>
https://rajeducationnews.com/comparison-in-si-or-gpf-deduction/feed/ 0
What Is CBSE Open Book Exam | सीबीएसई ओपन बुक एग्जाम क्या है और कब से लागू होगा जानिए जानकारी https://rajeducationnews.com/what-is-cbse-open-book-exam/ https://rajeducationnews.com/what-is-cbse-open-book-exam/#respond Sun, 25 Feb 2024 11:09:46 +0000 https://rajeducationnews.com/?p=9362 Read more]]> What Is CBSE Open Book Exam सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा चल रही है लेकिन इसी बीच सीबीएसई एग्जाम्स को लेकर एक बड़ी खबर आई  नियम यह है की सीबीएसई के 9 से लेकर 12वीं तक के सभी छात्रों पर लागू होगा लेकिन उससे पहले सीबीएसई इसी साल नवंबर में ओपन बुक एग्जाम्स का ट्रायल रन करेगी इसी साल नवंबर में कक्षा 9 और 10 के लिए अंग्रेजी गणित विज्ञान और कक्षा 11 और 12 के लिए अंग्रेजी गणित और जीव विज्ञान के लिए कुछ स्कूलों में ओपन बुक एग्जाम करवाए जाएंगे ऐसा इसलिए क्योंकि ओपन-बुक एग्‍जाम में स्‍टूडेंट की याद रखने की क्षमता का आकलन नहीं किया जाता, बल्कि किसी सब्‍जेक्‍ट या टॉपिक की समझ और उसकी प्रैक्टिकल नॉलेज को परखा जाता हैअगर यह ट्रायल सफल रहता तो अगले सत्र में सीबीएसई बोर्ड के सभी स्कूलों में ओपन बुक एग्जाम का नियम लागू कर दिया जाएगा लेकिन यह ओपन बुक एग्जाम होता क्या है इसे क्यों लागू किया जा रहा है और इससे छात्रों को क्या फायदा होगा तो आज हम इस आर्टिकल मेंआप सभी के लिए इन्हीं चीजों के ऊपरजानकारी लेकर आए हैं तो आप हमारी इस लेख के साथ बने रहिए.

What Is CBSE Open Book Exam
What Is CBSE Open Book Exam

What Is Open Book Exam? (ओपन बुक एग्जाम क्या है)

ओपन बुक एग्जाम नियम ऐसी परीक्षा जिसमें छात्रों को परीक्षा के दौरान अपने नोट्स कॉपी किताब और दूसरी अध्ययन सामग्री को एग्जाम हॉल में ले जाने की छूट मिलती और सिर्फ छूट नहीं मिलती बल्कि परीक्षा में पूछे गए सवालों का जवाब भी किताब या नोट्स में से ढूंढ कर लिखने की आजादी हो ओपन बुक एग्जाम में छात्रों को प्रश्नों का जवाब देते समय किसी किताब या नोट्स और अन्य स्वीकृत सामग्री की मदद लेने की इजाजत होती है इसका मतलब यह है कि जो भी विद्यार्थी परीक्षा दे रहा है वह किताब खोलकर और अपने नोटस को खोलकर और उसमें प्रश्नों के आंसर खोज कर अपना पेपर कर सके

यह भी जाने – IGNOU BEd Admission 2024। ignou.ac.in इग्नू बीएड एडमिशन 2024 घर बैठे बीएड करे, ऑनलाइन आवेदन शुरू

How To Conduct Open Book Exam?(ओपन बुक एग्जाम कैसे करवाया जाता है)

ओपन बुक एग्जाम दो तरीके से आयोजित किया जाता है पहला तरीका तो यह है कि विश्वविद्यालय में बच्चे कैंपस में बैठकर ही परीक्षा दे देते हैं और बच्चों को आंसर शीट दे दी जाती हैंऔर उनसे अपनी मदद ले सकते हैं और दूसरा तरीका यह है कि जिस प्रकार लॉकडाउन के समय बहुत से बच्चों का एग्जाम ऑनलाइन हुआ था इस तरीके से छात्रों को ऑनलाइन पेपर सेट भेज दी जाते हैं और विश्वविद्यालय या विद्यालय के पोर्टल पर जाकर लॉगिन करके वह परीक्षा आसानी से दे सकते हैं इस परीक्षा में भी छात्र अपने नोटस और टेक्स्ट बुक आदि की मदद लेते हैं परंतु इसमें समय सीमा होती हैं जैसे ही समय सीमा समाप्त होती है वह पोर्टल अपने आप ही बंद हो जाता है.

What Is The Profit Of Open Book Exam (ओपन बुक एग्जाम का क्या लाभ है)

ओपन बुक एग्जाम कोरोना महामारी के समय भारत में शुरू की गई थी क्योंकि कोरोना महामारी के समय स्कूल व कॉलेज सभी बंद थे यह इसलिए शुरू की गई थी क्योंकि उस समय विद्यार्थी स्कूल या कॉलेज नहीं जा सकते थे और उनके एग्जाम्स करवाना जरूरी था तो सरकार ने ओपन बुक एग्जाम यानी के घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थी परीक्षा दे सकते हैं इस परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थी अपनी किताबें वह नोट्स बुक्स खोलकर परीक्षा दे सकते है

when did start open booking exam (ओपन बुक एग्जाम कब से शुरू होंगे)

ओपन बुक एग्जाम्स सीबीएसई द्वारा पहले ट्रायल इसी साल नवंबर या दिसंबर में करने का प्रस्ताव रखा है इसके बाद सीबीएसई बोर्ड यह तय करेगा की क्लास 9th TO 12th के लिए ओपन बुक एग्जाम्स सभी स्कूलों प रलागू करने चाहिए या नहीं ओपन बुक्स एग्जाम्स के अंदर बच्चों कीसोच स्किल एप्लीकेशंस एनालिसिस क्रिएटिव क्रिटिकल और प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटी इन सभी चीजों का परीक्षण लिया जाएगा.

यहे भे पढ़े – TATA Pankh Scholarship Scheme 2024 | 10वीं व 12वीं पास विद्यार्थियों को मिलेगी 12000 छात्रवृत्ति यहां से जाने पूरी जानकारी

DIKSHA Training 2024 : NISHTHA प्रशिक्षण हिंदी डायरेक्ट लिंक | https://diksha.gov.in

VISITHERE – CLICKNOW

]]>
https://rajeducationnews.com/what-is-cbse-open-book-exam/feed/ 0
TATA Pankh Scholarship Scheme 2024 | 10वीं व 12वीं पास विद्यार्थियों को मिलेगी 12000 छात्रवृत्ति यहां से जाने पूरी जानकारी https://rajeducationnews.com/tata-pankh-scholarship-scheme-2024/ https://rajeducationnews.com/tata-pankh-scholarship-scheme-2024/#respond Sun, 25 Feb 2024 09:56:50 +0000 https://rajeducationnews.com/?p=9356 Read more]]> TATA Pankh Scholarship Scheme 2024 टाटा पंख स्कॉलरशिप योजना 2024 दोस्तों यदि आप भी कक्षा ग्यारहवीं 12वीं या स्नातक या फिर कोई डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहे हो तो आप सभी इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हो मुख्य तो यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए चलाई गई है यह योजना इसलिए चलाई गई है क्योंकि कमजोर वर्ग के बच्चे अपनी पढ़ाई का खर्चा नहीं उठा सकते अगर कोई आर्थिक रूप से कमजोर है तो उनकी गुणवत्ता पूर्वक पढ़ाई के लिए टाटा कंपनी आपको 10000 से लेकर ₹12000 तक की स्कॉलरशिप प्रदान करवाएगे.

जिसका लाभ आप सभी प्राप्त कर सकते हैं टाटा पाक छात्रवृत्ति योजना 2024 के लिए अंतिम दिनांक 10 मार्च 2024 रखी गई है इस सुनहरे अवसर को ध्यान में रखकर आप सभी छात्र इस स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं तो दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको टाटा पंख स्कॉलरशिप योजना 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं आप हमारी इस लेख को पढ़कर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और स्कॉलरशिप हेतु आवेदन कर सकते हैं.

TATA Pankh Scholarship Scheme 2024
TATA Pankh Scholarship Scheme 2024

TATA Pankh Scholarship Scheme 2024 Overview

name of the scheme Tata Punk scholarship 2024
scheme organised by Tata Group of India
who can apply All students of India
apply process online
last date of apply 10 March 2024
type of article scholarship Yojana 2014
official website  click
amount of scholarship RS/- 10000 to12000

 

यह भी जाने –Rajasthan RTE Admission 2024-25 | राजस्थान आरटीई एडमिशन 2024-25 आयु सीमा, अंतिम तारीख, ऑनलाइन आवेदन जाने संपूर्ण जानकारी

TATA Pankh Scholarship Scheme 2024 Qualification

टाटा पंख स्कॉलरशिप योजना 2024 में अभ्यर्थी की क्वालिफिकेशन class 11th 12th डिप्लोमा या कहीं पढ़ाई कर रहा हो और उनके आर्थिक स्थिति कमजोर हो उन्हें ही टाटा पंख स्कॉलरशिप योजना 2024 के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी टाटा पंख स्कॉलरशिप योजना 2024 में केवल भारतीय विद्यार्थी ही पात्र हैं इस स्कीम के तहत जिन विद्यार्थियों के कक्षा 10वीं व 12वीं में 80% से अधिक अंक आए हैं वही इस योजना में पात्र हैं और ऐसे विद्यार्थी जो लगातार शिक्षा से जुड़े हैं और 10वीं 12वीं के बाद अपनी पढ़ाई जारी रख रखी है या कॉलेज या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं वही विद्यार्थी इस योजना का लाभ ले सकते हैं.

TATA Pankh Scholarship Scheme 2024 Eligibility

टाटा पंख स्कॉलरशिप योजना 2024 के लिए 11वीं तथा 12वीं कक्षा के छात्र इस योजना का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो उनके पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से दसवीं तथा 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हो या आवेदन कर रखा हो आवेदन को पिछली क्लास में काम से कम 80 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए आवेदक के परिवार कि वार्षिक आय सभी  भी स्रोतों से मिलाकर ढाई लाख रुपए से कम या बराबर होनी चाहिए टाटा कैपिटल और बड़ी फॉर स्टडी के कर्मचारियों के बच्चे इस योजना में योग्य नहीं है और यह योजना केवल भारतीय नागरिकों के लिए लागू है.

TATA Pankh Scholarship Scheme 2024 Required Document

टाटा पक स्कॉलरशिप योजना मेंजो भी आवेदकआवेदन करना चाहता हैउसके पास निम्न दस्तावेज होना आवश्यक है 

  1. आधार कार्ड
  2. पासपोर्ट साइज फोटो
  3. ए प्रमाण पत्र
  4. प्रवेश प्रमाण पत्र
  5. स्कूल या कॉलेज की आईडी कार्ड
  6. छात्रवृत्ति आवेदक का बैंक खाता विवरण
  7. पिछली क्लास की मार्कशीट
  8. अन्य ऐसा दस्तावेज जिससे अभ्यर्थी लाभ लेना चाहता हो

TATA Pankh Scholarship Scheme 2024 Apply Process

टाटा पंख स्कॉलरशिप योजना 2024 में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें इसकी संपूर्ण प्रक्रिया हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं इस प्रक्रिया का पालन करते हुए आप अपना आवेदन स्वयं कर सकते हैं आवेदन की प्रक्रिया निम्न है

  1. सर्वप्रथम जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हो उसे ऑफिशल वेबसाइट पर आना होगा
  2. इसके बाद  अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करआपको अपनी पंजीकृत आईडी के साथ BUDDY FOR STUDY में रजिस्ट्रेशन करना होगा
  3. रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आपको अपनी आईडी व पासवर्ड डालकरB UDDY FOR STUDY मैं लॉगिन कर लेना है
  4. अब आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा आवेदन फॉर्म भरने के लिए स्टार्ट एप्लीकेशन पर क्लिक कर देना होगा
  5. इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर देनी है
  6. और मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड कर देना है
  7. आवेदन सही तरीके से भरने के बाद आपको सबमिट ऑप्शन पर क्लिक कर देना है

TATA Pankh Scholarship Scheme 2024 Important Links

Tata Pankh scholarship scheme 2024 last date 10 March 2024
Official notification CLICK
Official website CLICK
Official link CLICK

 

यह भी जाने –Dindayal Sparsh Yojana Scholarship 2024 | दीनदयाल स्पर्श योजना 2024 यहां से जाने कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप संपूर्ण जानकारी

Rajasthan Board Class 12th Admit Card Released 2024 | राजस्थान बोर्ड कक्षा 12 के एडमिट कार्ड हुय जारी यहां से करें डाउनलोड डायरेक्ट लिंक

 

]]>
https://rajeducationnews.com/tata-pankh-scholarship-scheme-2024/feed/ 0
Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 : राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2024 का नोटिफिकेशन जारी https://rajeducationnews.com/rajasthan-ekal-dwiputri-yojana-2024/ https://rajeducationnews.com/rajasthan-ekal-dwiputri-yojana-2024/#respond Sun, 18 Feb 2024 18:14:51 +0000 https://rajeducationnews.com/?p=9332 Read more]]> Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 : राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2024 का नोटिफिकेशन जारी  राजस्थान सरकार के द्वारा बालिका शिक्षा में प्रोत्साहन के लिए विभिन्न प्रकार की योजना का संचालन किया जा रहा है इसी के तहत राजस्थान एकल द्विपुत्र योजना 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है इस योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करना होगा आवेदन करने के लिए फॉर्म पीडीएफ में नीचे उपलब्ध करवाया जा रहा है ऐसी बालिकाएं जिन्होंने जिला स्तर व राज्य स्तर पर 10वीं व 12वीं कक्षा में एक निश्चित निश्चित कट ऑफ से अधिक अंक प्राप्त की है। उन्हें राजस्थान माध्यमिक बोर्ड के द्वारा एकल द्विपुत्री योग्यता पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

एकल द्विपुत्री योजना के अंतर्गत बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन व महिला सशक्तिकरण के प्रयास को बल देने हेतु बोर्ड के द्वारा यह नवीन योजना आरंभ की गई है इस योजना के अंतर्गत एक या दो पुत्री वाले परिवार की प्रतिभाशाली बालिकाओं को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक, प्रवेशिका उच्च माध्यमिक, व्यावसायिक परीक्षा राज्य स्तरीय, या जिला स्तरीय में एक निश्चित स्थान प्राप्त करने पर बोर्ड द्वारा उन्हें यह पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है।राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में जिन भी छात्राओ ने जिला स्तर या राज्य स्तर पर अच्छे अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा।

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024
Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024

राजस्थान के जिन परिवारों में दो लड़कियां हैं या तीसरी संतान होने पर वह जुड़वा है इस योजना के लिए वह परिवार पत्र है राजस्थान एकल देवीपुत्र योजना 2024 आवेदन करने के लिए संपूर्ण प्रक्रिया व प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताई जा रही है आवेदन करने के लिए आवेदन फार्म को ऑफलाइन भरना होगा आवेदन फार्म का पीडीएफ नीचे उपलब्ध करवाया जा रहा है।राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2024  के लिए आवेदन फॉर्म, योग्यता, आवेदन प्रोसेस, आवेदन पत्र भेजने का पता, पात्रता, पुरस्कार राशि, राज्य स्तर और जिला स्तर पर निर्धारित कटऑफ एवं समस्त दिशानिर्देश नीचे उपलब्ध करवा दिए हैं। अतः इस योजना सम्बन्धी समस्त जानकारी के लिए इस आर्टिकल को व ओफ्फिसियल नोटिफिकेशन अवश्य देंखे

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 Overview

योजना का नाम राजस्थान एकल द्वि पुत्री पुरस्कार योजना 2024
लाभार्थी 10वीं और 12वीं बोर्ड छात्रा
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
आवेदन अंतिम तिथि 15 मार्च 2024
योग्यता बोर्ड परीक्षा परिणाम मेरिट बेस

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 Application Form

राजस्थान एकल द्विपुत्र योजना 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन शुरू किया जा चुके हैं राजस्थान एकल द्विपुत्र योजना 2024 के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी ऑफलाइन आवेदन फॉर्म प्रिंट करवा के वंचित जानकारियां बढ़कर आवेदन कर सकते हैं राजस्थान अकाल देवी पुत्री योजना 2024 में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 15 मार्च 2024  तय की गई है।

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 State Level Cut off

एकल द्विपुत्री योजना 2000 में आवेदन करने के लिए राजस्थान बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023-24 में विद्यार्थी का स्टेट लेवल का टॉप निम्न प्रकार है

परीक्षा राज्य स्तरीय पर निर्धारित Cut Off Marks
माध्यमिक परीक्षा 581
माध्यमिक (व्यावसायिक) 579
उच्च माध्यमिक परीक्षा (a) विज्ञान – 485 (b) वाणिज्य- 478 (c) कला – 485
उच्च माध्यमिक (व्यावसायिक) परीक्षा (a) विज्ञान – 482 (b)वाणिज्य- 448 (c) कला- 481
वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 456
प्रवेशिका परीक्षा 526

राजस्थान एकल द्विपुत्री योजना कट ऑफ से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए आप ऑफिशियल विज्ञापन जरूर देखें

Class 5th Board Time Table 2024 राजस्थान पांचवीं बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल लेटेस्ट अपडेट

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 Prize Money

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2024 के लिए पुरस्कार राशि निम्नानुसार है:-

राज्य स्तरीय पुरस्कार राशि 

  1. 10 बोर्ड में तय कट ऑफ नम्बर  – 31000 रुपए
  2. उच्च माध्यमिक में तय कट ऑफ नम्बर – 51000 रुपए

जिला स्तरीय पुरस्कार राशि

  1. माध्यमिक में तय कट ऑफ नम्बर – 11000 रुपए
  2. उच्च माध्यमिक में तय कट ऑफ नम्बर – 11000 रुपए

How to Apply Rajasthan Ekal Dwiputri Puraskar Yojana 2024

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करें इसकी संपूर्ण प्रक्रिया में प्रक्रिया इसे नीचे बताई जा रही है

Note: राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन किए जा सकते है।

  • राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना में ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है
  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए फॉर्म नीचे उपलब्ध करवाया जा रहा है
  • आवेदन फार्म में पूछी गई वांछित जानकारी को सही-सही भरना है
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद राजपत्रित अधिकारी या स्कूल संस्था प्रधान के द्वारा आवेदन फार्म और दस्तावेज का सत्यापन करवाना है
  • आवेदन फार्म को लिफाफे में डालकर उनका अंतिम तिथि से पहले निर्धारित एड्रेस पर भेज देना है
  • आवेदन पत्र भेजने का पता निम्न प्रकार है- सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर, राजस्थान

 Important Links

 Application Last Date  15 March 2024
Application Form  Click Here
Notification Click Here
Official Website Click Here

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदनकी अंतिम तिथि  15 March 2024 हैं

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2024 के लिए आवेदन की सम्पूर्ण प्रोसेस और आवेदन फॉर्म ऊपर उपलब्ध करवा दिया है

]]>
https://rajeducationnews.com/rajasthan-ekal-dwiputri-yojana-2024/feed/ 0
Free Mobile Yojana 2024 | अब ये सरकार देगी बिलकुल फ्री मोबाइल, यहां से करे आवेदन https://rajeducationnews.com/free-mobile-yojana-2024/ https://rajeducationnews.com/free-mobile-yojana-2024/#respond Sun, 21 Jan 2024 11:58:02 +0000 https://rajeducationnews.com/?p=9219 Read more]]> Free Mobile Yojana 2024  नमस्कार दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपके सामने एक नवीन फ्री मोबाइल योजना 2024 के बारे में बताने जा रहे है इस योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू हुई है हरियाणा सरकार के द्वारा राजस्थान की तरह ही फ्री मोबाइल वितरण योजना शुरू की गई है

इस योजना का लाभ हरियाणा राज्य की नागरिकता वाले नागरिक ले सकते हैं हरियाणा सरकार के द्वारा यह फ्री मोबाइल हरियाणा सरकार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिए जा रहे हैं इस योजना के लिए हरियाणा सरकार पर 28 करोड रुपए खर्च करेगी इस योजना के तहत 25962 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 1000 से अधिक पर्यवेक्षक तथा 140 से अधिक बाल विकास अधिकारियों को यह मोबाइल वितरण किए जाएंगे

Free Mobile Yojana 2024
Free Mobile Yojana 2024

Free Mobile Yojana 2024

हरियाणा में फ्री मोबाइल वितरण को लेकर सरकार के मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा की कर्मचारी स्मार्टफोन की सहायता से अपने उपस्थिति, वजन, ऊंचाई, मापन संबंधी कार्य कर सकेंगे फ्री मोबाइल वितरण से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वह कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा

Shekhawati Mission 100 Class 10th Notes : शेखावाटी मिशन 100 पीडीऍफ़ नोट्स यहा से डाउनलोड करे

फ्री मोबाइल फोन पात्रता

फ्री मोबाइल फोन का वितरण हरियाणा राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कर्मचारी को दिया जाना है यह मोबाइल फोन राणा सरकार में 25000 से ज्यादा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 1000 से अधिक पर्यवेक्षक तथा 140 से अधिक के बाल विकास अधिकारियों को यह मोबाइल फोन वितरण किए जाएंगे

 

]]>
https://rajeducationnews.com/free-mobile-yojana-2024/feed/ 0
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2023 : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन कर आज ही पाएं फ्री गैस कनेक्शन https://rajeducationnews.com/pradhan-mantri-ujjwala-yojana-2023/ https://rajeducationnews.com/pradhan-mantri-ujjwala-yojana-2023/#respond Wed, 27 Dec 2023 13:14:46 +0000 https://rajeducationnews.com/?p=8933 Read more]]> Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2023 : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन कर आज ही पाएं फ्री गैस कनेक्शन  प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2023 के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा देश की सभी महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है यदि आप भी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए हम आपके यहां संपूर्ण प्रक्रिया बता रहे हैं। हम यहां आपको बताना चाहेंगे कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू की गई थी। ujjwala yojana 2.0, pradhan mantri ujjwala yojana, ujjwala yojana, pradhan mantri ujjwala yojana 2.0

 Ujjwala Yojana के तहत वर्तमान में ₹500 में गैस सिलेंडर दिया जाता है। इस योजना की शुरूआत मई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के बलिया गाँव से शुरू की गई थी। यदि आप भी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन चाहते हैं, तो नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।  फ्री गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन घर बैठे अप्लाई कैसे करना है। इसकी संपूर्ण प्रक्रिया आप इस आर्टिकल में देख सकते हैं।

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2023
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2023

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2023

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ गरीब परिवार की या बीपीएल परिवार की महिला सदस्य को दिया जाता हैजिन परिवारों के पास में पहले से गैस कनेक्शन नहीं है। ऐसे परिवार की 18 वर्ष या उसे अधिक आयु वाली महिलाएं इसके लिए आवेदन कर सकती है। उज्ज्वला योजना के तहत गरीबी परिवारों की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत फ्री में गैस कनेक्शन देकर सस्ते दामों में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाता है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2023 के अंतर्गत लाभार्थियों को गैस सिलेंडर लगभग ₹500 का दे होता है

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले मोदी की गारंटी के तहत राज्य में गैस सिलेंडर ₹450 में देने की बात कही गई थी। अब उज्ज्वला योजना के तहत राजस्थान में 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे, जिसकी तेयारी शुरू कर दी गई है।

 Ujjwala Yojana 2023 Overview

योजना का नाम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
योजना आरंभ तिथि 1 मई 2016
योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
योजना का उद्देश्य योजना के अंतर्गत एलपीजी गैस कनेक्शन देना
लाभार्थी सदस्य भारत की सभी गरीब महिलाएं
आवेदन की स्थिति ऑनलाइन

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2023 Eligibility

 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2023 मैं आवेदन करने के लिए जो भी पात्रता की संपूर्ण जानकारी लेना चाहते हैं। हम उन्हें बताना चाहेंगे कि यदि आप भारत के निवासी हैं, और आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है तो आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ में ही कुछ अन्य पात्रता भी जरूरी है जिसका विवरण हम नीचे ऊपर करवा रहे हैं।

  • आवेदक महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक पूर्व / पहले एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक महिला गरीब परिवार से या बीपीएल कार्ड धारक होनी चाहिए।

Ujjwala Yojana 2023 Required Documents

 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2023 के लिए आवेदन करता के पास में निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक है-

  • आधार कार्ड
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र / जन आधार कार्ड
  • बैंक खाता संख्या / बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • परिवार की स्थिति का समर्थन करने के लिए पूरक केवाईसी।

पढना न भूले – Rajasthan Lado Protsahan Yojana 2024 : राजस्थान सरकार दे रही सभी बेटियों को 2 लाख रूपए

How to Apply Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2023

 

क्या आप अभी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2023 में आवेदन करना चाहते हैं? तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा ऑनलाइन आवेदन करने संपूर्ण प्रक्रिया हम नीचे स्टेप बाय स्टेप उपलब्ध करवा रहे हैं

  • सबसे पहले आपको योजना में पात्रता की जांच कर लेनी है यदि आप इस योजना के लिए पात्र हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट pmuy.gov.in विजिट करनी होगी
  • यहां पर आपको  नए उज्जवला 2.0 कनेक्शन के लिए आवेदन करें पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद में आपके यहां एचपी, इंडेन या भारत गैस  पर किसी भी एक कंपनी या डिस्ट्रीब्यूटर का चुनाव करना है
  • अब आपके यहां पर रजिस्टर करे पर क्लिक करके सभी वांछित जानकारी भरकर लॉगिन कर है
  • इसके बाद Ujjwala Beneficiary Connection को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपको नियर बाय गैस एजेंसी या डिस्ट्रीब्यूटर को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आधार कार्ड की सहायता से ई-केवाईसी करनी है।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर देनी है।
  • आवश्यक दस्तावेज और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आवेदक को सबमिट कर देना है। आवेदन फॉर्म सबमिट होने के बाद आपके रिफरेंस नंबर मिल जाएगा।
  • इस रेफरेंस नंबर की सहायता से आप अपने आवेदन फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • आपका आवेदन फॉर्म अप्रूव होने के बाद आपको गैस एजेंसी जाकर आगे की प्रक्रिया पूरी करनी है।

Important Link

Ujjwala Yojana Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
Join Telegram Click Here

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर बताई है। 

]]>
https://rajeducationnews.com/pradhan-mantri-ujjwala-yojana-2023/feed/ 0
Rajasthan Lado Protsahan Yojana 2024 : राजस्थान सरकार दे रही सभी बेटियों को 2 लाख रूपए https://rajeducationnews.com/rajasthan-lado-protsahan-yojana-2024/ https://rajeducationnews.com/rajasthan-lado-protsahan-yojana-2024/#respond Sat, 23 Dec 2023 03:44:11 +0000 https://rajeducationnews.com/?p=8928 Read more]]> Rajasthan Lado Protsahan Yojana 2024 : राजस्थान सरकार दे रही सभी बेटियों को 2 लाख रूपए  दोस्तों इस ब्लॉग पर हम विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। आज हम इस आर्टिकल में राजस्थान में सभी बेटियों के लिए एक बहुत ही अच्छी योजना आने वाली है। जिसमें बेटियों के जन्म पर राज्य सरकार द्वारा 2 लाख रूपये की सेविंग बांड के रूप में सहायता राशि दी जायगी। Rajasthan Lado Protsahan Yojana 2024 में आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रोसेस व पात्रता सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में दे रहे है। 

Rajasthan LADO Yojna, Rajasthan Lado Protsahan Yojana,  Lado Protsahan Yojana 2024  इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान सरकार की लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे है। यदि आप भी राजस्थान सरकार की लाडो प्रोत्साहन योजना की सम्पूर्ण जानकारी चाहते है। तो उस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े ।

Rajasthan Lado Protsahan Yojana
Rajasthan Lado Protsahan Yojana

Rajasthan Lado Protsahan Yojana 2024

यदि आप राजस्थान के निवासी हैं, और आपके भी घर में एक बेटी है तो राज्य सरकार आपको ₹200000 की वित्तीय सहायता राशि प्रदान करेगी। आपको इसी योजना में आवेदन करने के पश्चात ₹200000 का नगद लाभ प्राप्त हो सकेगा। राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना की घोषणा सर्वप्रथम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राजस्थान में चुनाव से पहले की गई थी। राजस्थान राज्य से पहले यह योजना मध्य प्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना के नाम से जारी की गई है। इस योजना के अंतर्गत जन्म से लेकर उसकी पढ़ाई पूर्ण होने तक राज्य सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करती है। राजस्थान में लाडो प्रोत्साहन योजना के नाम से बेटी के जन्म से लेकर उसकी शादी तक की आर्थिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

लाडो प्रोत्साहन योजना राजस्थान में जल्द ही शुरू की जाएगी। जैसे ही मंत्रिमंडल का गठन होगा Lado Protsahan Yojana के क्रियान्वन पर कार्य शुरू हो जाएगा। इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी बालिका को छठी कक्षा से लेकर 21 वर्ष की आयु होने तक इस योजना का लाभ दे होगा ।

Must Read Rajasthan Pension Verification 2023 राजस्थान पेंशन वार्षिक भौतिक सत्यापन शुरू

Lado Protsahan Yojana 2024 Benefits

लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 के माध्यम से लड़कियों को हार्दिक सहायता प्रदान की जाएगी। लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत बालिकाओं को दो लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता विभिन्न चरणों में प्रदान की जाएगी।

शर्त / समय  राशि रूपये 
बालिका द्वारा कक्षा 6 में प्रवेश पर  6000 रुपए
कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर 8000 रुपए
कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर 10000 रुपए
कक्षा 11 में प्रवेश लेने पर 12000 रुपए
कक्षा 12 में प्रवेश लेने पर 14000 रुपए
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के पहले एवं अंतिम वर्ष  50000 रुपए
21 वर्ष की उम्र एक लाख रूपये 

ALSO READ Caller Name Announcer आपका स्मार्टफोन बताया कि किसका कॉल या मैसेज आ रहा

Lado Protsahan Yojana 2024 Eligibility

लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सहायता राशि बैंक अकाउंट में डाली जाएगी राज्य सरकार किस योजना का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षित करने में उन्हें बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है इस सहायता राशि के प्राप्त करने से राज्य के करीब भर में बालिकाओं का पालन पोषण व शिक्षा अच्छे से प्राप्त हो सकेगी

  • लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए राजस्थान का विवासी होना अनिवार्य है। 
  • लाभार्थी का नाम जन आधार कार्ड व आधार कार्ड होना अनिवय है।
  • बैंक खाता संख्या।
  • लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ बालिका के जन्म पर दिया जाएगा।

लाडो प्रोत्साहन योजना की लेटेस्ट जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम या व्हाट्सएप चैनल से भी जुड़ सकते हैं हम आपके यहां पर लाडो प्रोत्साहन योजना व अन्य योजनाओं से संबंधित संपूर्ण जानकारी से निरंतर अवगत करवाते रहेंगे

 

Telegram by Satyam Gajjar - LottieFilesJOIN TELEGRAM  Whatsapp App Communication - Free GIF on Pixabay - Pixabay

 

 

]]>
https://rajeducationnews.com/rajasthan-lado-protsahan-yojana-2024/feed/ 0
Rajasthan Pension Verification 2023 राजस्थान पेंशन वार्षिक भौतिक सत्यापन शुरू https://rajeducationnews.com/rajasthan-pension-verification-2023/ https://rajeducationnews.com/rajasthan-pension-verification-2023/#respond Fri, 22 Dec 2023 03:34:02 +0000 https://rajeducationnews.com/?p=8917 Read more]]> Rajasthan Pension Verification 2023 राजस्थान पेंशन वार्षिक भौतिक सत्यापन शुरू  राजस्थान में वार्षिक पेंशन सत्यापन 202324 से शुरू हो गया है। पेंशन लेने वाले लाभार्थियों को प्रत्येक वर्ष नवंबर व दिसंबर माह में पेंशन सत्यापन करवाना अनिवार्य होता है। इसके अभाव में पेंशन की राशि बंद की जा सकती है। हम यहां इस आर्टिकल में पेंशन सत्यापन कैसे करें। इसकी संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने वाले हैं

Rajasthan Pension Verification Link, Rajasthan Online Pension Verification, Rajasthan Pension Verification Kese Kare, राजस्थान सरकार ने बड़े बुजुर्गों के लिए पेंशन वार्षिक भौतिक  सत्यापन बहुत ही आसान कर दिया है। अब पेंशन हेतु वार्षिक भौतिक सत्यापन घर बैठे आसानी से किया जा सकता है। पेंशन वेरिफिकेशन के बाद पेंशनर्स को पेंशन की राशि नियमित बैंक खाते में ट्रांसफर होती रहेगी। अतः बिना किसी परेशानी के पेंशन प्राप्त करते रहने के लिए अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन अवश्य करवा लेना है। राजस्थान के सभी पेंशनधारियों को अब पेंशन के वार्षिक भौतिक सत्यापन की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब घर बैठे ही आप अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं।

Rajasthan Pension Verification 2023
Rajasthan Pension Verification 2023

Rajasthan Pension Verification 2023

राजस्थान समाज कल्याण विभाग की ओर से प्रतिवर्ष नवंबर या दिसंबर माह में वृद्ध व्यक्ति, विकलांग व विधवा पेंशन भोगियों के लिए वेरिफिकेशन प्रक्रिया की जाती है। यदि आप के घर में किसी सदस्य को वृद्धावस्था, विकलांग या विधवा पेंशन मिलती है। तो आप भी पेंशन भौतिक वार्षिक सत्यापन 31 दिसंबर 2023 से पहले अवश्य करवा ले। इसके अभाव में वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन व विधवा पेंशन रोकी जा सकती है।

पेंशन लेने वाले प्रत्यय के लाभार्थी को अपने जीवित होने का प्रमाण सरकार के समक्ष देना होता है। इसके बाद ही समाज कल्याण विभाग पेंशन को सुचारू रखता है। वह पेंशनधारी के बैंक के खाते में पेंशन की राशि ट्रांसफर की जाती है। यदि आप नवंबर या दिसंबर माह में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत वार्षिक भौतिक सत्यापन नहीं करवाते हैं, तो आपको पेंशन से वंचित कर दिया जाएगा। अतः आप बिना विलंब किए 31 दिसंबर 2023 से पहले पेंशन हेतु वार्षिक भौतिक सत्यापन अवश्य करवा लेंवे। पेंशन लाभार्थी अपनी वार्षिक भौतिक सत्यापन नजदीकी ईमित्र से या राजीव गांधी सेवा केंद्र पर जाकर फिंगरप्रिंट बायोमेट्रिक से करवाते हैं।

यह भी पढ़े 

Rajasthan Pension Verification 2023 Required Documents

यदि आप भी अपने नजदीकी ईमित्र या राजीव गांधी सेवा केंद्र पर अपनी या अपने परिवार के किसी सदस्य की पेंशन के लिए भौतिक सत्यापन के लिए जा रही हैं। तो आप निम्न दस्तावेजों को अवश्य लेकर के जाएं।  जिससे आपको वह आपके साथ जाने वाले बुजुर्गों को बार-बार भौतिक सत्यापन के लिए चक्कर में लगाने पड़े।

  • जन आधार कार्ड ।
  • आधार कार्ड ।
  • बैंक पास बुक {पेशन प्राप्त अकाउंट}।
  • PPO नम्बर या प्रति कॉपी ।

Rajasthan Pension Verification 2023 Kaise Kare

यदि आपके घर में भी किसी सदस्य को वृद्धावस्था, विधवा या विकलांग पेंशन प्राप्त हो रही है, तो उसके लिए भौतिक वार्षिक सत्यापन करवाना आवश्यक है। यहां पर आपको भौतिक सत्यापन करवाने की संपूर्ण प्रक्रिया से बता रहे हैं।

 

  • नियमित पेंशन प्राप्त करने के लिए आपको नवंबर या दिसंबर माह में प्रतिवर्ष भौतिक सत्यापन करवाना आवश्यक होता है।
  • भौतिक सत्यापन करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी ईमित्र या राजीव गांधी सेवा केंद्र पर जाना होगा।
  • केंद्र पर जाने से पूर्व हमने ऊपर बताएं सभी डॉक्यूमेंट अपने साथ अवश्य लेकर के जाएं।
  • पेंशन धारी को साथ में अवश्य लेकर के जाएं क्योंकि वहां पर फिंगरप्रिंट डिवाइस है फिंगर वेरिफिकेशन भी किए जाते हैं।
  • यदि किसी कर्म से फिंगर में नहीं होते हैं तो आप फोटो वेरिफिकेशन भी करवा सकते हैं।
  • दोस्तों यह वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पेंशन लाभार्थी के जीवित होने का प्रमाण होता है।

 Important Link

 

Rajasthan Pension Verification Last Date 31 December 2023
Official Website Click here
Apply Online Click here
Rajasthan Pension Verification by  App Click Here
Join Telegram Click Here
Join Whatsapp  Click Here

राजस्थान पेंशन हेतु भौतिक वार्षिक सत्यापन कब तक करवा सकते हैं?

राजस्थान पेंशन हेतु भौतिक वार्षिक सत्यापन 31 दिसंबर 2023 तक करवा सकते हैं

राजस्थान पेंशन हेतु भौतिक वार्षिक सत्यापन कैसे करें?

राजस्थान पेंशन हेतु भौतिक वार्षिक सत्यापन की संपूर्ण प्रक्रिया इस ऊपर बताई गई है

]]>
https://rajeducationnews.com/rajasthan-pension-verification-2023/feed/ 0
Pariksha Pe Charcha 2024 Registration : परीक्षा पे चर्चा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू https://rajeducationnews.com/pariksha-pe-charcha-2024-registration/ https://rajeducationnews.com/pariksha-pe-charcha-2024-registration/#respond Mon, 18 Dec 2023 17:53:42 +0000 https://rajeducationnews.com/?p=8813 Read more]]> Pariksha Pe Charcha 2024 Registration : परीक्षा पे चर्चा 2024 रजिस्ट्रेशन शुरू यदि आप परीक्षा पर चर्चा 2024 के दौरान माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना चाहते हैं तो आपके लिए ये सुनहरा मौका है। आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से कैसे मिल सकते हैं? इसकी संपूर्ण जानकारी हम यहाँ पर इस आर्टिकल में बता रहे हैं। इस योजना में विद्यार्थी, अध्यापक और विद्यार्थी के माता पिता कोई भी पार्टिसिपेट कर सकते हैं। परीक्षा पर चर्चा करने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करना है? इसकी पूरी जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें।

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने परीक्षा पर चर्चा 2024 के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें परीक्षा पे चर्चा में शामिल होने के लिए अलग अलग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये स्टूडेंट को ऑफिसियल वेबसाइट innovateindia.mygov.in/ppc-2024 पर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। ऑनलाइन आवेदन 11 दिसंबर 2023 से शुरू हो चूके हैं। परीक्षा पर चर्चा रजिस्ट्रेशन करने के लिए अंतिम तिथि 12 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है। इससे पूर्व सभी भारतीयों को अपना पंजीकरण अवश्य पूर्ण कर लेना है। विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है? इसकी संपूर्ण प्रक्रिया हम इस आर्टिकल में नीचे बता रहे हैं।

Pariksha Pe Charcha 2024 Registration
Pariksha Pe Charcha 2024 Registration

Pariksha Pe Charcha 2024 Registration

परीक्षा पर चर्चा के लिए विद्यार्थियों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाए जा रहे हैं। जिसमे से चयनित विधार्थियों को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में चर्चा कर सकते है।   परीक्षा पर चर्चा करने का यह 6 वा एडिशन होने वाला है। परीक्षा में चर्चा इवेंट में शामिल होने के लिए कक्षा छ से बारह के विधार्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। विधार्थियों को इवेंट में शामिल होने के लिए सेल्फी लोगों या टीचर्स लोगों के माध्यम से रजिस्टर करना होगा। इसके अतिरिक्त विद्यार्थी पोर्टल पर अध्यापक लॉग इन  या पेरेंट्स लॉग इन से भी आवेदन कर सकता है।

इस पोर्टल पर पेरेंट्स सुबह टीचर के लिए भी अलग-अलग कंपटीशन को डिजाइन किया गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले और उसे प्रतियोगिता में जीतने वाले विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 12 जनवरी 2024 तक के किया जा सकते हैं।

Pariksha Pe Charcha 2024 Important Date

  • Online Apply Start Date – 11 December 2023
  • Online Apply Last Date- 12 January 2024

Pariksha Pe Charcha 2024 का उद्देश्य

परीक्षा पर चर्चा शुरू करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के तनाव को कम करना है। परीक्षा पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विद्यार्थियों अभिभावक व शिक्षकों के साथ में बातचीत करेंगे। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान छात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परीक्षा पर चर्चा कर सकते हैं। विद्यार्थी चर्चा के लिए प्रधानमंत्री से 500 शब्द तक कोई भी सवाल पूछ कर पोर्टल पर सबमिट कर सकते हैं। विद्यार्थी द्वारा सबमिट किए गए प्रश्नों का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा दिया जाएगा। इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य विधार्थियों के परीक्षा तनाव को कम करना है। विधार्थियों को परीक्षा के लिए मोटिवेट करना है। जिससे विधार्थी बिना परेशानी या तनाव के परीक्षा हॉल में जा सके।

यह भी पढना 

How To Registration Pariksha Pe Charcha

परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन केसे करे ? प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी से परीक्षा पे चर्चा करने के लिए यंहा आपको सम्पूर्ण प्रक्रिया स्टेप वाइज बताई जा रही है –

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट Mygov / innovateindia.mygov.in ओपन कर लेना है।
  • ध्यान दे इस प्रतियोगिता में कक्षा छ से बारह के विधार्थी ही भाग ले सकते है।
  • पोर्टल सबसे पहले लॉग इन करना होगा।
  • लॉग इन करने के लिए यंहा पर आपको चार विकल्प में से किसी एक विकल्प का चयन कर लेना है।
  • लॉग इन चयन करने बाद यंहा ई मेल या मोबाइल एंटर कर उस पर OTP दर्ज कर सबमिट करना है।
  •  फिर इसके बाद वांछित जानकारी सही सही भरनी है।
  • 500 शब्दों तक का कोई मेसेज या प्रश्न लिखना है जिस पर विधार्थी चर्चा चाहता है।
  • इतना सब कुछ करने के बाद सबमिट कर देना है।

Pariksha Pe Charcha Impoirtant Link

Student Login Login Here
School Login Login Here
Teacher Login Login Here
Parent Login Login Here
Official Website Click Here
Join Whatsapp Channel  Click Here
Join Telegram  Click Here

परीक्षा पे चर्चा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की तिथि क्या है ?

    • परीक्षा पर चर्चा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की तिथि 11 दिसंबर से 12 जनवरी 2024 तक है।

परीक्षा पर चर्चा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

परीक्षा की चर्चा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की संपूर्ण प्रक्रिया व डायरेक्ट लिंक ऊपर प्रदान कर दी गई है।

यह भी पढना 

]]>
https://rajeducationnews.com/pariksha-pe-charcha-2024-registration/feed/ 0
Download New Voter Id Card : नया वोटर आईडी कार्ड यहां से करे डाउनलोड https://rajeducationnews.com/download-new-voter-id-card/ Sun, 19 Nov 2023 05:20:39 +0000 https://gurusmile.in/?p=8424 Read more]]>
राजस्थान में मतदान से पूर्वी नई मतदाता सूची व वोटर आईडी कार्ड जारी कर दिए गए हैं राजस्थान के सभी मतदाता अपनी वोटर आईडी कार्ड घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंटआउट निकाल मतदान देते समय इसका प्रयोग कर सकते हैं जिन भी मतदाताओं ने पहले अपना नाम जुडा लिया है वह भी अपना नया वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं मतदान देने जाते समय मतदाता एक ओरिजिनल आईडी कार्ड जैसे वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड अवश्य लेकर के जावे
Download New Voter Id Card

Download New Voter Id Card

वोटर आईडी व्यक्तिगत आइडेंटिटी वेरीफाई करने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसका प्रयोग आइडेंटी वेरीफाई करने, मतदान करते समय, बैंक अकाउंट खुलवाते समय किया जा सकता है।
वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप अपने ग्राम पंचायत अनुसार पूरी लिस्ट पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप व्यक्तिगत मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं, तो वह भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ ऐसा मान्य प्रक्रिया से फॉलो करना होगा। इन प्रक्रिया को फॉलो करने के बाद आप वोटर आईडी पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
ट्रेंडिंग आर्टिकल –

New Voter Id Card Download Process

जागरूक मतदाता होने के नाते अब आपके मन में यह ख्याल आ रहा होगा कि आप अपना वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें तो इसकी प्रक्रिया हम बता रहे हैं-

  • सबसे पहले आपको राज्य निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा
  • यहां पर आपको अपने जिले का नाम दर्ज करना है
  • अपने विधानसभा क्षेत्र का चुनाव करें
  • इसके बाद में अपनी भाषा का चयन करें और कैप्चा इंटर करना है
  • सर्च बटन पर क्लिक करें
  • जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करेंगे आपसे संबंधित जानकारी आपको प्राप्त होगी

New Voter Id Card PDF Download Process

  • सबसे पहले राज्य निर्वाचन आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित करें
  • पहले बॉक्स में जिले का चुनाव करें
  • दूसरे बॉक्स में अपनी विधानसभा क्षेत्र का चयन करना है
  • तीसरी बॉक्स में कैप्चा दर्ज करने के बाद वेरीफाई पर क्लिक करें
  • वेरीफाई पर क्लिक करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करें
  • संबंधित वार्ड की पीडीएफ फाइल आप डाउनलोड हो जाएगी

Important Link

Search With Name Click Here
Download PDF File Click Here
Join Whatsapp Click Here
Join Telegram Click Here

राजस्थान मतदाता सूची कैसे डाउनलोड करें?

राजस्थान मतदाता सूची डाउनलोड करने की संपूर्ण प्रक्रिया में डायरेक्ट लिंक ऊपर प्रदान कर दी गई है

]]>